2013 मे सिर्फ 5 हजार रुपये होने वाली बिटकॉइन की कीमत इस महीने 28 लाख के आगे पहुंच चुकी है पिछले 5 सालो मे बिटकॉइन की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है और इसमे निवेश करने वाले निवेशक अब तक ऐसी रिटर्न प्राप्त कर चुके है की कोई विश्वास भी नहीं करेगा। आप मे से बोहोत सारे लोग बिटकॉइन की प्राइस को हर दिन देख रहे होंगे लेकिन बोहोत कम को बिटकॉइन की बढ़ती कीमतों का राज पता होग.बिटकॉइन जो की एक क्रिप्टोकरेंसी है 2020 के कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला निवेश था आपको बता दे की बिटकॉइन की कीमत 2020 को 6 लाख थी जो की इस फरवरी मे सबसे ज्यादा 29 लाख रही थी। हलाकि इसके बावजूद भी बिटकॉइन मे निवेश करना काफी जोखिम भरा माना जाता है।
क्या है बिटकॉइन ?(What Is Bitcoin)
- आपको बता दे की बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी शुरवात 2009 मे हुई थी ये एक पूरी तरह से वर्चुअल करेंसी है।
- बिटकॉइन आपके रुपये ,डॉलर के नोट जैसे नहीं होते है पूरी तरह से डिजिटल होते जिनको डिजिटल वॉलेट मे स्टोर करके रक्खा जाता है।
- आप बिटकॉइन के जरिये ऑनलाइन उत्पाद खरीद सकते है इसे खुद के करेंसी मे भी आप कन्वर्ट भी कर सकते है।
- बाकि करेंसी जैसे बिटकॉइन पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता है जैसे RBI भारतीय रुपये पर नियंत्रण करती है।
बिटकॉइन को कैसे खरीद सकते है ?(How To Purchase Bitcoin)
- सबसे पहले आपको बता दे की बिटकॉइन एक कंप्यूटर फाइल जैस हि होती है जिसे वॉलेट के अंदर क्रिप्टो फॉर्मेट मे स्टोर किया जाता है।
- जिस आदमी का वॉलेट होता है उसे वॉलेट की आय डी और पासवर्ड मालूम होता है और वो आदमी एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट मे इन बिटकॉइन को भेज सकता है।
- आप आपके स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से बिटकॉइन खरीद सकते है और ट्रेड भी कर सकते है।
- आप भारत मे Zebpay ,Uncoin ,Coinbase ,WazirX Coindesk जैसे प्लेटफार्म के जरिये बिटकॉइन निवेश कर सकते है।
- आप इन प्लेटफार्म के जरिये ऑनलाइन तरीके से बिटकॉइन निवेश कर सकते है।
क्या बिटकॉइन लीगल है ?(Is Bitcoin Legal In India)
- भारत मे क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर RBI ने बैन लगाया है जिसके कारन क्रिप्टोकरेंसी करना इतना आसान नहीं है।
- हलाकि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के लिए मान्यता दी है लेकिन सरकार और RBI ने इसको काफी कठिन बना दिया है।
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार बिटकॉइन निवेश करना पूरी तरह से लीगल है।
- लेकिन बिटकॉइन निवेश आपको खुद के जोखिम पर ही करना होगा इसमे अगर आपको नुकसान होता है तो आप इसकी शिकायत नहीं कर सकते है।
क्यों तेजी से बढ़ रही है बिटकॉइन की कीमत ?( Reason Behing Bitcoin Increasiung Price)
1) क्रिप्टोकरेंसी मतलब बिटकॉइन :(Bitcoin Is So Famous Among All )
- बिटकॉइन की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है की अगर आप किसे क्रिप्टोकरेंसी के बारे मे पूछेंगे तो वो आपको बिटकॉइन की जानकारी देगा।
- बिटकॉइन के आलावा ऐसी अन्य बोहोत साड़ी क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है लेकिन लोग सबसे पहले बिटकॉइन की कीमत को देखते है।
- इसके कारन ज्यादा से ज्यादा लोग बाकि क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले क्रिप्टोकरेंसी को बेहतर मानते है और निवेश करते है।
- अमेज़न ,माइक्रोसॉफ्ट ,और होस्टिंग देने वाली कम्पनिया अपनी सुविधा के बदले बिटकॉइन का करेंसी के रूप मे स्वीकार करते है।
2) लम्बे समय का रिटर्न प्रतिशत :(Long Term Holding Retrn)
- बिटकॉइन एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जो हर समय ऊपर निचे होती रहती है जिसमे काफी बड़ा उतर चढाव रहता है।
- लेकिन सालाना तरीके से अगर कीमतों को देखा जाए तो कीमते ऐसी है की लम्बे समय निवेश करने पर इसपर लाभ होता है।
- इसी के कारन लोग इतनी रिस्क के बावजूद भी इसमे लम्बे समय के लिए निवेश करते है।
3) BTC की माइनिंग :(Bitcoin Miner Effect)
- बिटकॉइन की कीमत बढ़ने मे सबसे बड़ा कारन बिटकॉइन की माइनिंग है नए बिटकॉइन को माइनिंग के जरिये बनाया जाता है।
- इस क्रिप्टोकरेंसी को माइनिंग करना काफी कठिन है इसके लिए कंप्यूटर पावर का इस्तेमाल किया जाता है इसके आलावा माइनर को काफी कठिन पहेलीवो को सुलझाना पड़ता है।
- बिटकॉइन की डिमांड पुरे दुनिया भर मे काफी है इसी समय बिटकॉइन माइनिंग कम है इसके कारन कीमतों मे काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
क्या करना चाहिए निवेश ?(Should You Invest)
- बिटकॉइन एक ऐसा निवेश है जो अगर चला तो आपको करोड़ पति बना सकता है लेकिन कीमते गिरी तो सबसे ख़राब दौर ला सकता है।
- लेकिन इतनी जोखिम के बावजूद भी बिटकॉइन ने पिछले 7 सालो मे लम्बे समय तक निवेश करने वालो निवेशकको को निराश नहीं किया है।
- ऐसे मे अगर आप जोखिम लेने की क्षमता रखते है तो यह एक सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है।
- बिटकॉइन की इस समय की कीमत और पिछले 5 साल की कीमतों के अनुसार अगले 5 सालो मे बिटकॉइन की कीमत 40 से 45 लाख होने के अनुमान जानकर दे रहे है।
- हलाकि बिटकॉइन कुछ देशो मे बैन है और भारत सरकार भी इस कोशिश मे है।
0 टिप्पणियाँ