EPFO एम्प्लोयी प्रोवोडेन्ट फण्ड हिंदी मे कर्मचारी भविष्य निर्वाह निधि यह एक भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी सबसे बड़ी योजना है इसके तहत हर तरह के कर्मचारी के बेसिक वेतन का कुछ हिस्सा इस फण्ड मे जमा किया जाता है जिसपर धारक को सालाना ब्याज दिया जाता है रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी इस फण्ड मे जमा निधि को निकाल सकता है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मे जो कम्पनिया रेजिस्ट्रेड होती है उनके कर्मचारीओ के वेतन से 12 फीसदी हिस्सा कंपनी PF खाते मे जमा करती है। इसके आलावा कंपनी की तरफ से भी 12 फीसदी का हिस्सा PF फण्ड मे जमा होता है जिसमे लगभग 8 फीसदी का हिस्सा एम्प्लायर के हिस्से मे दिखाया जाता है बाकि बचा पेंशन योगदान मे दिखाया जाता है।
PF सही समय पर जमा करना अनिवार्य :
- आपको बता दे की कर्मचारीओ की सैलरी होने के बाद PF का पैसा सही समय पर PF खाते मे जमा करना कंपनी की जिम्मेदारी होती है ऐसा करना कंपनी अनिवार्य है।
- ऐसा होने के बाद भी कई कम्पनिया समय पर PF की राशि PF खाते मे जमा नहीं करती है
- कई कम्पनिया कर्मचारी के वेतन से PF डिडक्शन करती है लेकिन उसे PF खाते मे जमा नहीं करती है।
- ऐसा होने से कर्मचारी को आर्थिक नुकसान होता है इसके कारन ब्याज की राशि पर भी असर पड़ता है।
कैसे पता लगाए कपनी ने PF की राशि जमा की है या नहीं ?(How To Check Company Paid PF Or Not?
- आपको बता दे की EPFO की तरफ से आपके खाते की जानकारी के लिए एक PF अकाउंट नंबर और UAN नंबर आपको दिया जाता है।
- आप इन दोनों की जानकारी आपके सैलरी स्लिप पर देख सकते है अगर इसकी जानकारी सैलरी स्लिप पर नहीं है तो आप इस नंबर को आपके कंपनी से प्राप्त कर सकते है।
- खाते के बैलेंस की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले UAN एक्टिव करना जरुरी है। UAN एक्टिवेशन प्रोसेस
- UAN एक्टिवेट होने के बा आपको आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक करना है और पासवर्ड भी बनाना होता है इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप UAN नंबर और पासवर्ड के जरिये आपका EPFO पस्बाक डाउनलोड करके आपके खाते मे अब तक कितना योगदान हुआ है इसकी जानकारी देख सकते है।
- आप सीधे 011-22901406 इस नंबर पर आपके UAN से जुड़े नंबर से मिस कॉल देकर भी आपके खाते की बैलेंस की जानकारी देख सकते है।
- इसके आलावा सरकार ने उमंग एप्लीकेशन पर भी PF से जुड़े सभी सेवाओ के विकल्प दिए है।
PF पासबुक अपडेट नहीं होने पर कैसे चेक करे पेमेंट स्टेटस :
- कई बार कुछ कम्पनिया PF का हिस्सा सैलरी से काटने के बाद भी PF फण्ड मे जमा ही नहीं कराती।
- ऐसे समय सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए की आपकी कंपनी EPFO मे रेजिस्ट्रेड है या नहीं अगर नहीं है तो आपको इस बारे मे शिकायत दर्ज करनी चाइये।
- और अगर रेजिस्ट्रेड है तो आप EPFO के इस्टैब्लिशमेंट सर्च विकल्प के जरिये कंपनी के पुरानी सभी पेमेंट की जानकारी देख सकते है जो की TRRN नंबर के विकल्प मे मौजूद होते है।
इस्टैब्लिशमेंट सर्च विकल्प मे कौनसी जानकारी मिलती है ?
- इस्टैब्लिशमेंट सर्च के जरिये आपको सबसे पहले यह पता चल जाता है की कंपनी EPFO मे रेजिस्ट्रेड है या नहीं।
- इसके बाद कंपनी Exempted है या Unexempted है इसकी जानकारी मिलती है Exempted का मतलब जिनकी खुद की PF ट्रस्ट होति है ऐसी कम्पनिया और Unexempted स्टेटस कंपनी का PF EPFO सरकार की तरफ से मैनेज किया जाता है।
- यहापर आपको आपको कंपनी का नाम और मैं पता भी दिखाया जाता है इसके आलावा PF रजिस्ट्रेशन की तिथि भी आप देख सकते है।
इस्टैब्लिशमेंट सर्च विकल्प के जरिये कंपनी की जानकारी निकलने की प्रोसेस :(Establishment Search Option Process)
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर Establishment Search टाइप करना है।
- जिसके बाद EPFO वेबसाइट के दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है।
- EPFO की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको आपके इस्टैब्लिशमेंट का नाम और इस्टैब्लिशमेंट कोड को डालना है और कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर ( इस्टैब्लिशमेंट कोड को आप आपके सैलरी स्लिप से प्राप्त कर सकते है जिसकी शूरतात आपके राज्य शहर के पहले 2 अक्षर से होती है जैसे VHVSH 0098146 )
- सबमिट करने के बाद आपके सामने आपके कंपनी की पूरी जानकारी दिखाई जाएगी।
- इसके निचे आपको एक और लिंक दिखेगी View Payment Details आपको इसपर क्लिक करना है।
- इस लिंक पर कलसिक करने के बाद कंपनी ने कौनसे महीने मे कितनी राशि कौनसी तारीख को कितने कर्मचारी वो का PF भरा है इसकी जानकारी देख सकेंगे।
- आप इस सभी जानकारी का एक एक्सेल फाइल भी डाउनलोड कर सकते है।
- आप कर्मचारी संख्या के विकल्प पर क्लिक करके आपका नाम देख सकते है अगर आपका नाम इसमे नहीं है तो इसका मतलब कंपनी ने अभी तक आपका PF नहीं भरा है।
0 टिप्पणियाँ