-->

अब आधार कार्ड डाउनलोड और अपडेट करना और भी आसान UIDAI ने लांच किया नया mAadhar एप्लीकेशन

UIDAI ने अपने आधार कार्ड सेवा को और आसान बनाने के लिए नया mAadhar एप्लीकेशन लांच किया है। इस एप्लीकेशन के जरिये आधार कार्ड से जुडी अलग अलग 35 सेवाओ का लाभ लिया जा सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है आधार कार्ड मे जानकारी अपडेट कर सकते है ,आपके आस पास के आधार सेवा केंद्र का पता भी जान सकते है हलाकि इन सभी सेवाओं के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना जरुरी है 



    UIDAI का mAadhar मोबाइल एप्लीकेशन :

    • UIDAI ने अपने आधार कार्ड सेवा को और आसान बनाने के 'लिए इस एप्लीकेशन को तैयार किया है। 
    • आप इस एप्लीकेशन एंडोरडिड प्ले स्टोर और एप्पल आय ओएस पर डाउनलोड कर सकते है। 
    • हलाकि सबसे बड़ी बात इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 
    • इस एप्लीकेशन मे आपके आधार कार्ड की प्रोफाइल बनाकर एक QR कोड बना सकते है जिसे आप एक डिजिटल आय डी प्रूफ की तरग ट्रैन स्टेशन ,एयरपोर्ट ,और अन्य जगह पर इस्तेमाल कर सकते है। 
    • इसके आलावा आप अन्य किसी भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और अन्य सेवाओ को भी इस्तेमाल कर सकते है। 

    mAadhar एप्लीकेशन की खास सेवाएं :

    mAadhar कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपके सामने सभी सेवाओ का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा आप इन सभी सेवाओ का लाभ सिर्फ एक मोबाइल OTP के जरिये ले सकते है। 

    1) ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड सेवा :

    • इस ऑप्शन के जरिये आप आपका रेगुलर और मास्क्ड आधार कार्ड सिर्फ कुछ सेकंड मे डाउनलोड कर सकते है 
    • इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालना है और कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर देना है इसके बाद आपको OTP मिलेगी उसे डालना है तुरंत बाद आपका डिजिटल आधार कार्ड ओपन हो जायेगा। 
    • आधार कार्ड को ओपन करने के लिए आपको आपका नाम के पहले 4 कैपिटल लेटर और जन्मा वर्ष पासवर्ड के लिए डालनी है। 

    2) EID/UID मालूम नहीं होने पर आधार कार्ड डाउनलोड विकल्प :

    • अगर आप आपका आधार कार्ड नंबर भूल गए है तो भी आप आपके EID अर्नोलमेंट नंबर के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 
    • आपको आधार कार्ड बनाते समय मिले रसीद पर EID नंबर और समय लिखा होता है उसे डालकर सबमिटकरने पर भी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

    3) आधार वेरिफिकेशन सेवा :

    • आप इस विकल्प के जरिये आपके आधार कार्ड की जानकारी का वेरिफिएशन पूरा कर सकते है। 
    • इसके लिए भी आपको आधार कार्ड का नंबर और कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर देना।है। 
    • इसके बाद आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी आप देख और वेरिफ़िएड कर सकते है। 

    4) ईमेल और मोबाइल वेरिफिकेशन सेवा :

    • इस विकल्प के जरिये आप आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर और ईमेल आय डी सही है या नहीं इसकी जानकारी देख सकते है। 
    • इसके लिए आपको आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर या फिर मेल आय डी डालना है अगर आपका रेजिस्ट्रेड नंबर सही है तो आपका वेरिफिकेशन सक्सेस दिखाया जायेगा। 

    5) QR कोड स्कैनर और जेनरेट सेवा :

    • QR कोड स्कैनर विकल्प के जरिये आप आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करके उसे डाउनलोड कर सकते है। 
    • वही वही QR कोड जेनरेट विकल्प के जरिये आप आपके आधार कार्ड का एक QR कोड बना सकते है जिसे एयरपोर्ट रेलवे  स्टेशन पर आय डी प्रूफ के तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

    6) वर्चुअल आय डी जेनेरेट :

    • इस विकल्प के जरिये आप आपके आधार कार्ड के लिए एक विर्चुअल आय डी बना सकते है। 
    • इस विर्चुअल आय डी का इस्तेमाल आप आधार कार्ड नंबर के विकल्प मे कर सकते है इससेआधार कार्ड नंबर को ऑनलाइन  इस्तेमाल;से सुरक्षित रक्खा जा सकता है। 

    7) पेपरलेस ऑफलाइन e-KYC सर्विस :

    • इस विकल्प के जरिये आप आपके आधार कार्ड के  लिए ऑफलाइन e-kyc फाइल प्राप्त कर   सकते है। 
    • इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर आपके फाइल के लिए एक शेयर पासवर्ड और फिर कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर देना है इसके बाद प्राप्त OTP को डालकर सबमिट कर देना है। 
    • अगले स्टेप मे आपको आधार कार्ड e-kyc की फाइल मिलेगी जो की ज़िप और xml फॉर्मेट मे होगी। 

    8) आधार कार्ड एड्रेस :

    • इस विकल्प मे आप आपके आधार कार्ड के एड्रेस को OTP के जरिये अपडेट कर सकते है। 
    • इसके लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड नंबर कॅप्टचा डालकर सबमिट कर देना है फिर OTP को भी दाल देना है। 
    • इसके बाद आपको आपके नए एड्रेस को डालकर उसके लिए एड्रेस लेटर प्रूफ को भी सबमिट कर देना है। 
    • अगले कुछ समय मे आपके एड्रेस को अपडेट करके आपका नया आधार कार्ड आपको आपके नए पते पर भेजा जायेगा। 
    • इसी तरह से आप आपके एड्रेस वेलिडेशन लेटर रेकेस्ट को भी ऑनलाइन सबमिट कर सकते है। 

    mAadhar एप्लीकेशन का माय प्रोफाइल सेक्शन :

    • इस एप्लीकेशन मे आप आपके प्रोफाइल को रजिस्टर करके ज्यादा सुविधा का लाभ आसानी से ले सकते है। 
    • प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिए आपको My आधार विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • यहाँ पर आपको एक परमेनन्ट पिन सेट अप करना है। 
    • अगले स्टेप मे आपको आधार कार्ड नंबर डालना है कॅप्टचा कोड और प्राप्त OTP को डालकर सबमिट भी कर देना। 
    •  इसके बाद आपकी प्रोफाइल रजिस्टर हो जाएगी और आप कभी भी पिन डालकर इस सेक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

    माय आधार सेक्शन के अन्य फीचर :

    • इस माय आधार सेक्शन मे प्रोफाइल रजिस्टर करने के बाद आपको कुछ ज्यादा सुविधावो का लाभ मिलता है। 
    • जिसमे आपने आधार कार्ड को कितनी बार इस्तेमाल किया है इसके लिए Authencation Histoty का विकल्प दिया गया है। 
    • आप आपके आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को यहाँ से लॉक और अनलॉक कर सकते है। 
    • आप आपके बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के स्टेटस को देख सकते है। 
    • पेपरलेस ऑफलाइन KYC फाइल डाउनलोड कर सकते है। 
    • आधार कार्ड का पता और अन्य जानकारी को अपडेट कर सकते है। 
    • आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ