मोतीलाल ओसवाल म्यूच्यूअल फण्ड ने नया NFO ऑफर निवेशकको के लिए खोला है इस फण्ड का नाम एसेट एलोकेशन फण्ड ऑफ़ फण्ड है यह NFO ऑफर 19 फरवरी से निवेश के लिए खुली है और इसमे 05 मार्च 2021 तक निवेश किया जा सकता है। ये एक एसेट अलोकेशन पैसिव फण्ड ऑफ़ फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड है जो बाकि म्यूच्यूअल फण्ड के मुकाबले काफी अलग होता है। इस म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने से पहले इस फण्ड की कांसेप्ट को समझाना काफी जरूरी है।
क्या होता है एसेट एलोकेशन पैसिव फण्ड ऑफ़ फण्ड :(What Is Asset Allocation Passive Fund)
- एसेट एलोकेशन पैसिव फण्ड ऑफ़ फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड का ही एक ऐसा प्रकार है दूसरे पैसिव म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश किया है।
- इस फण्ड की अलग बात ये होती है की ये फण्ड सीधे अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करता है ना की शेयर बाजार मे।
- इस फण्ड मे सभी चुने गए फण्ड का एक अलग अलग एसेट क्लास मे निवेश होता है जैसे की इक्विटी फण्ड ,डेब्ट फण्ड ,गोल्ड फण्ड।
- इसी समय पैसिव का ऐसे फण्ड है जिसमे फण्ड मैनेजर एक्टिव तरह से ज्यादा बदल नहीं करता है इस फण्ड मे एक ही इंडेक्स पर निवेश किया जाता है।
मोतीलाल ओसवाल एसेट अलोकेशन फण्ड ऑफ़ फण्ड जानकारी:
- इस फण्ड का नाम मोतीलाल ओसवाल एसेट एलोकेशन पैसिव फण्ड ऑफ़ फण्ड है जिसमे निवेश के लिए अग्ग्रेसिव और कंसेर्टिव दोनों विकल्प मौजूद है।
- ये म्यूच्यूअल फण्ड एक ओपन एंडेड फण्ड ऑफ़ फण्ड स्कीम है जिसमे इंडेक्स फंड्स मे निवेश किया जाता है।
- इस फण्ड मे निवेश के लिए 2 विकल्प है अग्ग्रेसिव विकल्प जहा पर इक्विटी फण्ड मे निवेश किया जाता है।
- और दूसरा कंसेर्टिव विकल्प जिसमे डेब्ट और फिक्स्ड इनकम मे निवेश करने वाले फण्ड मे निवेश किया जाता है।
- इस फण्ड के फण्ड मैनेजर स्वप्निल मयेकर ,अभिरूप मुखर्जी ,और हरिण विसारिआ है जो तीनो अलग अलग क्लास के म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को देखते है।
- इस NFO ऑफर मे निवेश के लिए आपको कम से कम 500 रुपये का शुरवाती निवेश करना अनिवार्य है।
- इसके आलावा SIP निवेश के लिए भी कम से कम 500 रुपये निवेश करना अनिवार्य है।
- इस NFO मे आप रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान मे निवेश कर सकते है।
मोतीलाल ओसवाल एसेट अलोकेशन फण्ड ऑफ़ फण्ड का निवेश उद्देश्य :
- इस म्यूच्यूअल फण्ड का मुख्या उद्देश्य लम्बे समय के निवेश के जरिये अपने फण्ड को अच्छा कैपिटल ग्रोथ कर दिखाना।
- इस फण्ड मे लोगो का पैसा ETF और इंडेक्स फण्ड के म्यूच्यूअल फण्ड मे लगाकर ये NFO अच्छी रिटर्न प्राप्त करना है।
मोतीलाल ओसवाल एसेट अलोकेशन फण्ड ऑफ़ फण्ड एसेट एलोकेशन :
- इस फण्ड मे कम से कम 95 फीसदी का निवेश चुने हुए एसेट एसेट क्लास मे निवेश करने वाले फण्ड मे किया जाता है।
- इसी समय अन्य लिक्विड फण्ड और मनी मार्किट इंस्ट्रूमेंट्स मे निवेश करने वाले फण्ड मे कम से कम निवेश की मर्यादा नहीं है लेकिन ज्यादा से ज्यादा 5 फीसदी निवेश किया जा सकता है ऐसे फण्ड मे रिस्क काफी कम होती है।
मोतीलाल ओसवाल एसेट अलोकेशन फण्ड ऑफ़ फण्ड बेंचमार्क :
- जैसे की इस फण्ड मे निवेश के लिए 2 विकल्प है अग्ग्रेसिव और कन्सॉर्टिव दोनों के बेंचमार्क थोड़े अलग है।
१) अग्ग्रेसिव विकल्प के बेंचमार्क :
- 20% S&P 500 TRI
- 5% Domestic Gold
- 60% Nifty 500 TRI
2) कंसेर्टिव विकल्प :
- 25% NIFTY 500 TRI
- 10% S&P 500 TRI
- 5% DOMESTIC GOL
क्या करना चाहिए निवेश :
- मोतीलाल ओसवाल एक जाने माने म्यूच्यूअल फण्ड हाउस मे से एक है जिनके बाकि फण्ड भी अच्छी परफॉरमेंस और रेटिंग के साथ कामयाब हुए।
- इस म्यूच्यूअल फण्ड के लिए फण्ड हाउस ने 3 अलग अलग क्लास के लिए अलग अलग फण्ड मैनेजर को नियुक्त किया है जिससे फण्ड को मैनेज करना आसान हो गया है।
- फण्ड के थीम को देखते हुए इस फण्ड मे निवेश करना आपके लिए लम्बे समय के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
- इस फण्ड मे कम से कम 5 साल निवेश करने पर अच्छी रिटर्न मिलने की गारंटी हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ