-->

LIC बचत प्लस प्लान 861 यहाँ जाने खास बातें और फायदे

LIC का नया बचत प्लस प्लान टेबल नंबर 861 15 मार्च 2021 से खरीदने के लिए खुला हो चूका है। इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों  तरीके से लिया जा सकता है। LIC बचत प्लस प्लान एक नॉन लिंक्ड ,पार्टिसिपेटिंग लाइफ इन्शुरन्स बचत प्लान है आप इस पालिसी का प्रीमियम एकमुश्त या फिर सालो के हफ्तों मे भर सकते है। 



    LIC बचत प्लस प्लान 861 की खास बातें :(LIC 861 Plan Features)

    • इस प्लान मे आपको कम से कम बिमा की राशि 1 लाख तक की चुनना अनिवार्य है वही ज्यादा से ज्यादा कितनी भी राशि का बिमा निकाला जा सकता है। 
    • LIC बचत प्लस प्लान ऑफलाइन खरीद के लिए 15 मार्च से अगले 180 दिनों तक ही उपलभ्द होगा।
    • LIC बचत प्लस प्लान मे सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम ऐसे 2 विकल्प मिलेंगे। 
    • इस LIC बचत प्लस पालिसी के ऊपर आप सिंगल प्रीमियम पालिसी शुरू होने के 3 महीने बाद लोन ले सकते है लेकिन लिमिटेड प्रीमियम विकल्प मे यही विकल्प पालिसी लेने के 2 साल बाद मिलता है। 
    • ऐसे ही पालिसी को सरेंडर करते समय सिंगल प्रीमियम विकल्प पर तत्काल सरेंडर कर सकते है लेकिन लिमिटेड प्रीमियम विकल्प पर पहले 2 साल का प्रीमियम भरने के बाद ही सरेंडर किया जा सकता है। 
    • LIC बचत प्लस प्लान 861 लिमिटेड प्रीमियम पालिसी विकल्प मे  पालिसी टर्म  समय कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 25 साल तक का हो सकता है। 
    • इसी समय सिंगल प्रीमियम विकल्प मे आप ऑप्शन A चुनते है तो आपको 10 से 16 साल का हो सकता है। 
    • वही ऑप्शन B मे सिंगल प्रीमियम पर 10 से 25 साल का पालिसी समय हो सकता है। 

    LIC बचत प्लस प्लान की पात्रता :(LIC Bachat Plus Eligiblity)

    • इस बिमा प्लान को लेने के लिए बीमाधारक की कम से कम उम्र 90 दिन की होना जरुरी है *(सिंगल प्रीमियम प्लान के लिए )
    • वही लिमिटेड प्रीमियम विकल्प मे विकल्प 1 मे कम से कम उम्र 90 दिन की है और विकल्प 2 मे 40 साल। 
    • अधिकतम उम्र मे भी सिंगल प्रीमियम विकल्प पर ऑप्शन A मे उम्र 44 साल की हो सकती है और ऑप्शन B मे 70 साल। 
    • लिमिटेड प्रीमियम विकल्प चुनने के बाद विकल्प 1 मे ज्यादा से ज्यादा उम्र 60 साल और विकल्प 2 मे 65 साल की हो सकती है। 

    LIC बचत प्लस के प्रीमियम पेइंग विकल्प :(LIC Premium Payment Option)

    1) सिंगल प्रीमियम विकल्प :(Single Premium Payment Option)

    • सिंगल प्रीमियम विकल्प मे आपको पालिसी का सारा प्रीमियम एक साथ जमा करना पड़ता है। 
    • इस विकल्प को लेने के बाद आगे ऑप्शन A या फिर B को चुनना होता है। 

    2) लिमिटेड प्रीमियम विकल्प :(Limited Premium Payment Option)

    • लिमिटेड प्रीमियम विकल्प चुनने के बाद  आपको पालिसी शुरू होने के बाद 5 साल तक लम सम रूप मे प्रीमियम की राशि जमा करनी होती है। 

    LIC बचत प्लस प्लान के लाभ :(LIC Bachat Plus Plan Benift)

    मचोरिटी लाभ :(Machority Benifit)

    • बीमाधारक पालिसी समय के बाद जीवित बचता है तो इस लाभ को दिया जाता है। 
    • ऐसे समय पालिसी धारक को बिमा की राशि और लॉयल्टी ऑडिशन का लाभ दिया जाता है। 

    मृत्यु लाभ :(Death Benifit)

    सिंगल प्रीमियम पेमेंट के समय मृत्यु लाभ :(Single Premium Payment Death Benifit)

    • सिंगल प्रीमियम पेइंग और ऑप्शन A चुनने के बाद आपके चुने बिमा राशि पर डेथ बेनिफिट का लाभ दिया जाता है यहाँ पर डेथ लाभ आपके प्रीमियम के 10 गुना दिया जाता है। 
    •  सिंगल प्रीमियम और ऑप्शन B चुनने के बाद आपके बिमा राशि के अनुसार आपको डेथ लाभ लगभग सवा गुना दिया जाता है। 

    लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट  के समय मृत्यु लाभ :(Limited Premium Payment Death Benifit)

    •  लिमिटेड प्रीमियम विकल्प चुनने के बाद अगर आपने विकल्प 1 को चुना है तो आपको डेथ बेनिफिट का लाभ आपके प्रीमियम का दस गुना दिया जाता है /
    •  वही लिमिटेड प्रीमियम के साथ विकल्प 2 चुना है तो आपको प्रीमियम के 7 गुना डेथ बेनिफिट का लाभ दिया जाता है। 

    LIC बचत प्लस प्लान क्या आपको लेना चाहिए ?(Shold You Invest)

    • अगर आप LIC पालिसी के बिमा लाभ के साथ 6.6 फीसदी की रिटर्न पाना चाहते है तो आप इस प्लान मे निवेश कर सकते है। 
    • इस पालिसी के साथ आपको 25 साल का बिमा कवर साथ साथ एक अच्छी रिटर्न भी मिलती है। 
    • लेकिन अगर आपका उद्देश्य निवेश से अच्छी रिटर्न पाना है तो आपको सिर्फ निवेश के ऊपर ध्यान देना चाहिए इन्शुरन्स पालिसी के ऊपर नहीं। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ