इस डिजिटल ज़माने के दौर मे लोन लेना ऑनलाइन तकनीक के कारन काफी आसान हो चूका है। आप सिर्फ कुछ जानकारी के जरिये कुछ ही मिनट मे लोन की राशि आपके खाते मे ले सकते है। पिछले साल से चल रहे कोरोना महामारी के कारन लोगो को नगदी की कमी हो रही है ऐसे समय लोग छोटे आसान लोन को लेने का रास्ता चुनते है Paytm पोस्टपेड एक ऐसा ही सबसे बढ़िया विकल्प माना जा सकता है।
क्या है Paytm पोस्टपेड सर्विस :(Paytm Postpaid)
- Paytm की पोस्टपेड सेवा एक प्री एप्रूव्ड इंस्टेंट क्रेडिट होता है जो चुने हुए Paytm ग्राहकको को दिया जाता है।
- Paytm Postpaid सेवा के जरिये मिलने वाले क्रेडिट का इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग ,रिचार्ज और बिल पैमेंट के लिए कर सकते है।
- इसके बाद आपको इस्तेमाल किये गए क्रेडिट को अगले महीने वापिस करना पड़ता है।
- Paytm इस सेवा के जरिये दिए जाने वाले क्रडिट पर कुछ भी ब्याज नहीं लेती है लेकिन आपके इस्तेमाल किये गए राशि के ऊपर 2 फीसदी की कवैनिन्स शुल्क को लाया जाता है।
Paytm पोस्टपेड सेवा को कहा कहा किया जा सकता है इस्तेमाल ?
- Pautm पोस्टपेड के जरिये मिलने वाले क्रेडिट का इस्तेमाल आप आपके आस पास के दुकान मे भी कर सकते है जहा पर Paytm डिजिटल ट्रांजेक्शन स्वीकार किये जाते है।
- इसी समय बड़े बड़े मॉल शॉप जैसे की शॉपर स्टॉप रिलायंस फ्रेश ,हल्दीराम मे भी आप इस paytm पोस्टपेड क्रेडिट का इस्तेमाल कर सकते है।
- आप सीधे Paytm से मोबाइल DTH रिचार्ज लाइट बिल ,के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Paytm Postpaid के अलग अलग प्रकार :
- Paytm पोस्टपेड की सुविधा 3 प्रकार मे दी जाती है यह प्रकार Paytm उस ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के हिसाब से तय करती है।
- इसमे Paytm पोस्टपेड Lite का विकल्प जिसमे महीना 20 हजार तक का क्रेडिट लिमिट ग्राहक को दिया जाता है,क्रेडिट स्कोर कम होने के बाद भी इस प्रकार का क्रेडिट Paytm पोस्टपेड मे आसानी से मिलता है।
- पोस्टपेड लाइट के विकल्प मे ग्राहक के इस्तेमाल की गयी राशि के ऊपर कन्वेनियन्स शुल्क लिया जाता है।
- इसके बाद Delite और Elite इन दोनों विकल्प मे ग्राहक को 20 हजार से लेकर 1 लाख तक का क्रेडिट लिमिट दिया जाता है।
- Delite और Elite इन दोनों विकल्प मे ग्राहक को Paytm पोस्टपेड के प्रीमियम सेवाओ का लाभ दिया जाता है इसी समय इन दोनों विकल्प मे जीरो ब्याजदर के साथ कोई अतरिक्त कन्वेनियन्स शुल्क भी नहीं देना पड़ता है।
Paytm पोस्टपेड के लिए आवेदन करने की प्रोसेस :
- Paytm पोस्टपेड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm एप्लीकेशन को ओपन करके Paytm Postpaid विकल्प को सर्च करना है।
- इसके बाद आपको Paytm पोस्टपेड का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Check Credit Score के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपको इसके बाद आपका पैन कार्ड और जन्मा तिथि को दर्ज करना है।
- अगले प्रोसेस मे आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजी जाएगी।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से Lite ,Delite या फिर Elite प्रकार का क्रेडिट लिमिट दिया जायेगा जिसे आप तुरंत इस्तेमाल कर सकते है।
- कई बार अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको वेटिंग लिस्ट पर भी रक्खा जा सकता है।
Paytm पोस्टपेड से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Paytm पोस्टपेड मे इस्तेमाल किया क्रेडिट पर लेट पेमेंट शुल्क कितना है ?
- Paytm पोस्टपेड मे आपके हर महीने इस्तेमाल किये गए क्रेडिट का एक स्टेटमैंट बनता है जिसपर आपकी पेमेंट की राशि होती है।
- Paytm पोस्टपेड मे इस्तेमाल किया गया क्रेडिट आपको अगले महीने के 7 तारीख को भरना होता है।
- अगर आप इस तारीख को पेमेंट नहीं कर पाते है तो आपके इस्तेमाल की गयी राशि के हिसाब से लेट पेमेंट शुल्क आपको देना पड़ता है.
- लेट पेमेंट का शुल्क हर 1 हजार रुपये के राशि पर 100 रुपये है जो आपके बिल मे ऐड किया जाता है।
- 5 हजार से ज्यादा की राशि लेने के बाद आपको 600 रुपये लेट पेमेंट शुल्क देना पड़ेगा।
Paytm पोस्टपेड को का रीपेमेंट कैसे करे ?
- आप Paytm एप्लीकेशन के जरिये आपके पोस्टपेड क्रेडिट के राशि को नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड ,UPI की मदत से रीपेमेंट कर सकते है।
- इसके आलावा Paytm ऑटो डेबिट सुविधा के जरिये भी आपके बैंक से 7 तारीख को राशि को प्राप्त कर सकती है।
क्रेडिट स्कोर पर कितना पड़ता है असर ?
- Paytm पोस्टपेड एक क्रेडिट लोन ही जिसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को दी जाती है।
- ऐसे मे अगर आप आपके इस्तेमाल किये गए राशि को सही समय वापिस नहीं करते है तो क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है।
क्या सब ले सकते है Paytm पोस्टपेड सुविधा ?
- इस समय Paytm इस सुविधा का लाभ अपने चुने हुए ग्राहकको को दे रही है ऐसे ग्राहकको को मेल के जरिये इसकी जानकारी दी जाती है।
- लेकिन इसके बाद भी आप Paytm एप्लीकेशन पर जाकर आवेदन कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ