-->

Siply ने किफायती गोल्ड सेविंग स्कीम लॉन्च की, आम आदमी को मिलता है ऊंचा रिटर्न

यह एक ऐसी अनूठी योजना हैजिसे उन भारतीयों की गोल्ड सेविंग स्कीम में भागीदारी को संभव बनाने के लिए लाया गया हैजिन तक इसकी पहुंच नहीं हो पाई है. इसमें मासिक किश्त बहुत कम होती है और रिटर्न औसत से ज्यादा मिलता है.



 18 मार्च, 2021: लघु बचत के फिनटेक प्लेटफॉर्म सिप्‍ली (Siply) ने आज सिप्‍ली गारंटीड गोल्ड सेविंग्स स्कीम की शुरुआत की है. सिप्‍ली 40 करोड़ अंडर सर्व्ड लोगों को 'छोटी वित्तीय सेवाओंकी पेशकश करता है. ऐप के सभी यूजर के लिए उपलब्ध यह ऐसी स्कीम है जिसमें कई अनूठी विशेषताएं हैंजो इस प्रकार हैं

·   इसमें निवेश न्यूनतम 100 रुपये प्रति हफ्ते तक किया जा सकता है

·   इस योजना की अवधि तीन महीने की है

·   इसमें कोई निवेशक तीन महीने में अतिरिक्त 10 फीसदी गोल्ड हासिल कर सकता हैजबकि ज्यादातर ज्वैलर्स द्वारा पेशकश की जाने वाली योजनाओं में बाजार की मौजूदा दर 8.33 फीसदी है (11-12 महीने के लिए)

·   इसकी पहुंच पूरे देश तक हैयह शहरों और ग्रामीण क्षेत्रोंदोनों जगह उपलब्ध है

·   इसमें सोना 24 कैरेट की अधिकतम शुद्धता तक का उपलब्ध है

गोल्ड ऐसा निवेश विकल्प हैजिसे ज्यादातर भारतीय सुरक्षित मानते हैं और जिसे पाने की आकांक्षा रखते हैं. लेकिन इस धातु की जबरदस्त ऊंची कीमत की वजह से समाज के वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग के लिए सोने में निवेश करना या इसकी खरीद-फरोख्त लगभग असंभव ही होता है. इस विशाल अतृप्त मांग के दोहन के लिए सिप्‍ली गांरटीड गोल्ड सेविंग स्कीम लेकर आई हैजिसके द्वारा इस अंडर सर्व्ड भारतीय वर्ग की विशिष्ट जरूरतों का समाधान किया जा रहा है. इसमें निवेश का शुरुआती स्तर जानबूझकर काफी कम रखा गया है (न्यूनतम 100 प्रति हफ्ते)जिसकी वजह से कामगारोंस्वतंत्र काम करने वाले लोगोंसूक्ष्म उद्यमियोंछोटे कारोबार करने वाले जैसे तमाम लोगों के लिए निवेश सुविधाजनक होता है. अब देश के सुदूर से सुदूर क्षेत्र के लोगों को भी 24 कैरेट गोल्ड स्कीम तक पहुंच हासिल हैजो कि सभी के लिए वित्तीय रूप से समावेशीलचीला और सुविधाजनक बनाया गया है.

सिप्‍ली गारंटीड गोल्ड सेविंग स्कीम के बारे में बताते हुए Siply के सह-संस्थापक और सीईओ सौष्ठव चक्रवर्ती ने कहा, ''इस योजना के साथ हम वित्तीय रूप से ज्यादा समावेशी भारत बनाने की अपनी दृष्टि में एक कदम आगे बढ़ गए हैं. भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा जो कि अभी तक सीमित वित्तीय साधनों और सुविधाजनक विकल्पों के अभाव में बचत करने या निवेश करने में असमर्थ थाअब सिप्‍ली के सूक्ष्म-वित्तीय पेशकश के द्वारा ऐसा कर सकता है. यह गारंटीड गोल्ड स्कीम इनमें से एक है. हम ऐसे और अगुआ वित्तीय समाधान पेश करते रहेंगे जिनका लक्ष्य 40 करोड़ ऐसे भारतीयों को सेवा देना होगा जो अभी तक बाजार में उपलब्ध विभिन्न वित्तीय उत्पादों का फायदा उठाने में सक्षम नहीं हो पाए हैं.''

Siply के सह-संस्थापक और सीटीओ अनिल भट्ट ने ऐसे उत्पाद को कारगर बनाने में इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और प्लेटफॉर्म के बारे में प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'इसे ज्यादा कारगर बनाने के लिए सिप्‍ली एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जिसके द्वारा उद्यमी आसानी से और कामकाज करने वाले लोगों से जुड़ सकें और सूक्ष्म बचत योजनाएं विकल्प पेश कर सकें. हम वायस और एसएमएस आधारित क्षमताएं भी तैयार कर रहे हैं ताकि इसे फीचर फोन यूजर्स के लिए भी सुगम्य बनाया जा सके.''

सिप्‍ली ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. इसे यूज करना काफी आसान हैजिसमें यूजर्स को किसी अतिरिक्त दस्तावेज को देने की जरूरत नहीं होतीक्योंकि सिप्‍ली गारंटीड गोल्ड सेविंग स्कीम सीधे उनके फोन नंबर से जुड़ी होती है. सिप्‍ली का म्यूचुअल फंड ऑफर में भी पूरी तरह डिजिटल साइन वाली प्रक्रिया से ई-केवाईसी होता है. साल 2020 में लॉन्च के बाद से अब तक सिप्‍ली ऐप में करीब 80,000 यूजर रजिस्टर्ड हो चुके हैंSiply प्लेटफॉर्म पर अब तक करीब 25 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है और इस पर लेनदेन की संख्या लाख को पार कर चुकी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ