इस समय दुनिया मे क्रिप्टोकरेंसी काफी लोकप्रिय है इस समय क्रिप्टोकरेंसी मे से बिटकॉइन का नाम सबने सुना ही होगा इस समय 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग 47 लाख रुपये है। इसी के कारन बिटकॉइन मै हर कोई निवेश करने की सोच रहा है। आने वाले समय मे बिटकॉइन के कीमत मे और बढ़ोतरी होने के संभावना है। आपको बता दे की बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिये आप मिस्क्रोसॉफ़्ट के इलेट्रॉनिक खरीद सकते है टेस्ला की कार भी खरीद सकते है। लेकिन इसी समय काफी कम लोगो को ये बात मालूम है की आप बिटकॉइन छोड़कर अन्य क्रिप्टोकरेंसी मे भी निवेश कर सकते है इस आर्टिकल के माधयम से चलिए जानते है 5 ऐसे ही बढ़िया क्रिप्टोकरेंसी निवेश विकल्पों के बारे मे।
क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?
- बिटकॉइन लगभग सभी को बता है लेकिन आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या होते है और कैसे काम करते है काफी कम लोगो को पता होता है।
- क्रिप्टोकरेंसी का सीधा मतलब एक डिजिटल मनी होता है जिसे पासवर्ड के जरिये एक सुरक्षित क्रिप्टेड डिजिटल वॉलेट मे स्टोर किया जाता है।
- सबसे बड़ी बात इस क्रिप्टोकरेंसी को किसी भी देश की सर्कार नियंत्रित नहीं करती है ना की इसका कोई मालिक होता है।
- क्रिप्टोकरेंसी एक इलेट्रॉनिक डाटा बेस के रूप मे कंप्यूटर मे स्टोर की जाती है हलाकि इसे कन्वर्ट करके आप आपके देश के करेंसी मे पैसे प्राप्त कर सकते है।
5 सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी निवेश विकल्प :
1) बिटकॉइन :
- बिटकॉइन की बजह ही क्रिप्टोकरेंसी पुरे दुनियभर मे काफी लोकप्रिय है।
- बिटकॉइन एक सबसे पहली और सबसे पुराणी क्रिप्टोकरेंसी है जिसका इस समय का मार्लेट कैपिटल भी काफी बड़ा है।
- बिटकॉइन की शुरवात 2008 मे हुई इसको निर्माण करने वाले का नाम सातोशी नाकामोटो बताया जाता है।
- इसी के कारन ही बिटकॉइन के एक यूनिट मे सबसे छोटा यूनिट को सातोशी कहा जाता है।
- बिटकॉइन एक ब्लॉकचैन तकनीक मे स्टोर किया जाता है और इंटरनेट नेटवर्क के जरिये ऑनलाइन ब्यवहार किये जाता है।
- बिटकॉइन शुरवात के समय मे कीमत 1 अमेरिकी डॉलर से भी कम थी लेकिन इसके बाद आज के समय मे एक बिटकॉइन की कीमत 63 हजार अमेरिकी डॉलर हो चुकी है मतलब 47 लाख भारीतय रुपये।
- क्रिप्टोकरेंसी जानकारों के अनुसार अगले समय मे भी बिटकॉइन की कीमत 60 स 70 लाख के पार जा सकती है।
- इसी के कारन इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी मे अभी भी निवेश किया जा सकता है।
2) लाइटकॉइन :Litecoin
- लाइट कॉइन एक बिटकॉइन जैसा ही प्रकार है लेकिन इतना ज्यादा लोकप्रिय नहीं है।
- ये भी एक पीअर टू पीअर क्रिप्टोकरेंसी है जो की एक ओपन सोर्स लैसंस है।
- इस क्रिप्टोकरेंसी की शुरवात 2011 मे हुई हलाकि इस क्रिप्टोकरेंसी ने शुरवात से ही अपने ग्रोथ को तेजी से आगे बढ़ाया।
- इस समय एक लाइट कॉइन की कीमत लगभग 200 डॉलर मतलब 14 हजार रुपये के आस पास है।
- बिटकॉइन जैसे ही इस क्रिप्टोकरेंसी मे अगले कुछ समय मे अच्छे ग्रोथ के आसार है जिससे यहाँ पर भी आप आपके निवेश से अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
3) टेथर :Tether :
- टेथर एक टोकन आधरित क्रिप्टोकरेंसी है हलाकि यह क्रिप्टोकरेंसी कई करने से विवादों मे रही है।
- इस क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश काफी उतार चढाव भरा रहता है इस समय इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत काफी कम सिर्फ 1 अमेरिकी डॉलर है।
- इसके कम कीमत के कारन ही इस क्रिप्टोकरेंसी मे अभी अच्छा निवेश आगे चलकर बड़ी कीमत दे सकते है।
4) एथेरेयम:Ethereum :
- एथेरेयम मार्किट कैपिटल के मामले मे बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती है।
- इस क्रिप्टोकरेंसी की शुरवात 2015 से हुई बिटकॉइन के से आगे यह स्मार्ट क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती है।
- एथेरेयम वर्चुअल मशीन के जरिये इस क्रिप्टोकरेंसी का नियंत्रण किया जाता है इस क्रिप्टोकरेंसी को स्मार्ट इस लिए कहा जाता है की इसमे फ्रॉड होने की संभावना काफी कम होती है।
- इस समय एथेरेयम की कीमत लगभग 2 हजार अमरीकी डॉलर याने 1 लाख 40 हजार रुपये के आस पास है।
- बिटकॉइन जैसे ही इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत अगले 5 साल मे दोगुनी हो सकती है जिससे यहाँ पर निवेश एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
5) कार्दानो Cardano :
- कार्दानो क्रिप्टोकरेंसी की शुरवात 2017 से हुई है ये भी एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट ही है।
- बिटकॉइन और एथेरेयम के बाद मार्किट कैपिटल के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती है।
- टेथर जैसे ही इस क्रिप्टोकरेंसी की इस समय की कीमत 1 अमरीकी डॉलर है।
- हलाकि इस क्रिप्टोकरेंसी की सुरक्षा तकनीक बिटकॉइन जैसे ही मिलती जुलती है।
- आने वाले कुछ समय इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों मे उछाल देखने को मिल सकता है इसके कारन 2021 निवेश के लिए सबसे बढ़िया साल हो सकता हैं।
RBI भी जल्द भारतीय क्रिप्टोकरेंसी लांच कर सकती है।
- आपको बता दे की बढ़ते क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता देखते हुए RBI भी क्रिप्टोकरेंसी लांच कर सकती है।
- लेकिन इस समय आप इन 5 क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश करने के विकल्प प्राप्त कर सकते है।
- हलाकि बाकि निवेश विकल्पों के सामने क्रिप्टोकरेंसी निवेश काफी रिस्की निवेश साबित हो सकता है।
- इसी के कारन अगर आपकी रिस्क लेने की क्षमता हो तभी क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश करना चाहिए
- इसका मतलब यही है की अगर आपके पास कुछ ज्यादा पैसे हो जिनपर आप रिस्क ले सकते है सिर्फ ऐसे ही समय आपको क्रिप्टोकरेंसी निवेश करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ