EPFO ने अलग अलग कामो के लिए अलग अलग फॉर्म विकल्प तैयार किये है और इन फॉर्म को समझाना आसान करने के लिए हर फॉर्म को एक नंबर दिया गया है आखिरी पीएफ निकासी के लिए फॉर्म 19 और पेंशन निकासी के लिए फॉर्म 10c भरना होता है। इसी तरह अब EPFO ने एक ही UAN नंबर रखने के लिए फॉर्म 11 को शुरू किया है। इस नए फॉर्म को शुरू किया गया है इसके कारन अब एक आदमी चाहे कितने भी जॉब करे एक ही UAN नंबर रख सकता है। इससे
फॉर्म 11 कब भरा जाता है ?(What is Form 11)
- फॉर्म 11 के जरिये जब आप एक नौकरी छोड़कर दूसरी ज्वाइन करते है तब आप पुराने UAN नंबर के साथ नए PF खाता नंबर को जोड़ सकते है।
- EPFO ने जारी किये नए नियमो के अनुसार अब एक आदमी एक ही UAN नंबर रख सकता है जिसमे अलग अलग नौकरी के PF खाता नंबर ऐड किये जा सकते है।
- फॉर्म 11 भरने के बाद आपकी पुराणी जानकारी ही नए नौकरी से जोड़ी जाती है जिसमे वही UAN नंबर रखकर सिर्फ खाता संख्या बदल जाती है।
- इसका मतलब नए जॉब का PF पासबुक आप आपके पुराने UAN नंबर के जरिये ही देख सकते है और नए और पुराने नौकरी के पासबुक को एक साथ मैनेज कर सकते है।
फॉर्म 11 डाउनलोड :
- फॉर्म 11 को आप EPFO के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
- आप इस लिंक पर जाकर EPFO फॉर्म 11 को डाउनलोड कर सकते है।
फॉर्म 11 भरने के लाभ :(Benifits Of Form 11)
- अगर आप एक नौकरी छोड़कर दूसरे नौकरी को ज्वाइन कर रहे है तो फॉर्म 11 भरकर आप पुराने UAN नंबर को ही लिंक करा सकते है।
- इसका सबसे बड़ा फायदा आपको 2 2 UAN नंबर लेने की जरुरत नहीं पड़ती है।
- इसके आलावा आपका UAN पहल से चालू होने के कारन इसे फिर से चालू करने की जरुरत भी नहीं पड़ती है।
- इसी समय उसी UAN से लिंक बैंक खाता पैन कार्ड आदि KYC को भी भीड़ से करना नहीं पड़ता है।
- आप एक ही UAN से नए और पुरबे PF खाते के पासबुक को चेक कर सकते है।
- इसी समय आप आपके पुराने नौकरी के PF राशि को अपने नए PF खाते पर ट्रासंफर कर सकते है जिससे [पूरी राशि पर आपको हर साल ब्याज मिलना जारी रहेगा।
फॉर्म 11 मे भरनी पड़ती है ये जरुरी जानकारी :
- फॉर्म 11 मे सबसे जरुरी आपको आपका पुराना वाला UAN नंबर और PF खाता नंबर दर्ज करना होता है।
- इसके बाद आपका नाम पता और अन्य पूरी जानकारी दर्ज करनी होती है।
- आपका UAN से जुड़ा बैंक खाता नंबर और पैन कार्ड नंबर भी आपको डालना होता है।
- इसके निचे आपको पुराने जॉब को छोड़ने की तारीख डालनी होती है।
0 टिप्पणियाँ