-->

EPFO की EDLI इन्शुरन्स स्कीम धारक के मौत के बाद घरवालों को मिलता है 7 लाख तक का लाभ यहाँ जाने पूरी जानकारी

केंद्र सरकार ने कर्मचारीओ के कल्याण के लिए बोहोत सारे योजनाओ को शुरू किया है EPFO कर्मचारी प्रोविडेंट फण्ड स्कीम इसमे से सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है जिसमे हर एक कर्मचारी के भविष्य के लिए राशि को सुरक्षित किया जाता है।  इस समय दुनियाभर मे चल रहे कोरोना महामारी के कारन काफी लोगो ने अपने जान गवाई है सबसे बड़ी बात इसके कारन कई सारे परिवारों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है EPFO की तरफ से ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए EDLI (Employees Deposit Linked Insurance ) की स्कीम को शुरू किया गया है। इस स्कीम के जरिये EPFO धारक के मृत्यु के बाद उनके वारिस को 2.5 लाख से लेकर 7 लाख तक का बिमा लाभ दिया जाता है। आपको बता दे की इस स्कीम के जरिये मिलने वाली राशि EPFO धारक के बेसिक सैलरी के अनुमानों पर दी जाती है। 



    EDLI बिमा योजना :(EDLI Scheme)

    • EDLI मतलब (Employees Deposit Linked Insurance) इस स्कीम को केंद्र सरकार ने EPFO के जरिये सैलरी कर्मचारीओ को लिए शुरू की है। 
    • इस स्कीम के लिए EPFO धारक नॉमिनी का नाम रजिस्टर किया जाता  है। 
    • इसके बाद EPFO धारक के मौत के बाद इस योजना के तहत नॉमिनी को लाभ दिया जाता है। 
    • इस योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ EPFO धारक के आखिरी सैलरी के राशि के आधार पर दिया जाता है। 
    • यह लाभ मिलने के लिए यह जरुरी नहीं की उस आदमी की मौत काम करते वक़्त ही हो। 
    • लेकिन EDLI स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए EPFO धारक उसके मौत के महीने के पहले 12 महीने उसी कंपनी मे काम करना जरुरी है /

    EDLI इन्शुरन्स स्कीम के फायदे :(Benifits Of EDLI Scheme)

    • EDLI इन्शुरन्स योजना उनके लिए है जिनका PF कटा जाता है और उनकी बेसिक सैलरी 15 हजार से कम है ऐसे मे कम इनकम वाले लोगो के परिवार को मुसीबत के समय इसका बड़ा लाभ होता है। 
    • EDLI स्कीम मे 7 लाख तक इन्शुरन्स कवर पाने के लिए आपको कोई भी अतरिक्त राशि देने की जरुरत नहीं पड़ती है इसलिए आपका हर महीने का PF जमा होना जरुरी है। 
    • इस स्कीम के तहत EPFO धारक की मुत्यु काम पर या किसी अन्य जगह होने पर भी लाभ दिया जाता है। 
    • इस स्कीम की कोई तय समय सिमा नहीं है जब तक आपका EPFO खाता चालू है तब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए आप पात्र है। 
    • EDLI स्कीम पर 2.5 लाख की अतरिक्त बोनस राशि का विकल्प भी शामिल है। 

    कितना मिलता है लाभ ?(Benifit Calculations)

    • EDLI स्कीम के तहत नॉमिनी को EPFO धारक के बेसिक सैलरी के आधार पर 2.5 लाख से लेकर 7 लाख ता लाभ दिया जाता है। 
    • स्कीम के तहत मिलने वाली राशि आपके बेसिक सैलरी के 30 गुना और धारक के EPFO के खाते से 50 फीसदी की राशि दी जाती है जिसमे अधिकतम बोनस 2.5 लाख तक का होता है। 
    • इसे कालुलेशन से समझ लीजिये अगर किसी सैलरी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15 हजार है तो 
    • उसे 30*150000+बोनस राशि 2.5 लाख मतलब 7 लाख तक का लाभ नॉमिनी को मिल सकेगा। 

    EDLI स्कीम इन्शुरन्स की क्लेम प्रोसेस :*EDLI Scheme Claim Process)

    • EDLI स्कीम का लाभ EPFO धारक के मौत के बाद मिलता है जो की EDLI स्कीम के तहत कवर है। 
    • इसका मतलब धारक का परिवार जो नॉमिनी होगा इस लाभ के लिए फॉर्म 5 IF को भरकर सबमिट करना होता है। 
    • इसके लिए नॉमिनी को सबसे पहले Form 5 IF को लेकर पूरा भरना है और उसे कंपनी के स्टाम्प के जरिये अटेस्टेड करना है। (कंपनी के आलावा इसे अटेस्ट करने के लिए आप गाड्जेट अफसर ,MLA पोस्ट मास्टर के पास भी जा सकते है )
    • इसके बाद इस फॉर्म को जरुरी दस्तावेज को जोड़कर अगली प्रोसेस के लिए EPFO ऑफिस मे सबमिट करना है। 
    • सभी जरुरी दस्तावेज को देने के बाद PF ऑफिस आपके क्लेम को अगले 30 दिन मे प्रोसेस कर देगा। 

    EDLI स्कीम क्लेम आवेदन के लिए जरुरी दस्तवेज :(Documnets for Claim Process)

    • EPFO EDLI लाभधारक का डेथ सर्टिफिकेट। 
    • पूरा भरा हुआ फॉर्म 5 IF 
    • बैंक खाते की जानकारी बैंक पासबुक या फिर चेक बुक। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ