-->

आपातकालीन हालत मे FD तोड़ने के बजाये उसपर ही ले लोन यहाँ जाने कैसे करे आवेदन और फायदे पूरी जानकारी

अगर आप किसी आपातकालीन संकट मे है और इसी समय आपके पास आपकी FD तुड़वाने के बजाये और कोई विकल्प नहीं बचता है तो जरा रुकिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके पास एक और विकल्प आ जायेगा। इस हालत मे FD तुड़वाने के बजाये आपको उसी FD पर तुरंत लोन लेना चाहिए FD पर लोन एक सबसे सुरक्षित लोन होने के कारन बैंक भी आपका लोन आवेदन तुरंत सैंक्शन कर देती है। फिक्स्ड डिपाजिट पर आपके जमा राशि के 90 से 95 फीसदी तक का लोन आसानी से मिल जाता है। 


FD पर लोन लेना कितना है फायदेमंद ?

1. सबसे कम ब्याजदर :

  • फिक्स्ड डिपाजिट पर दिया जाने वाला लोन एक सुरक्षित लोन माना जाता है जिसमे बैंक को लोन की राशि डूबने की चिंता नहीं होती है। 
  • इसका मतलब लोन रिकवर ना होने पर बैंक FD की राशि को लोन वापिस करने मे इस्तेमाल कर सकती है। 
  • इसके कारन इस तरह का लोन लेने के लिए बैंक ऑफर देती है और ब्याजदर भी कम रखती है। 

2 जमा राशि के आधार पर मिलता है लोन :

  • FD पर मिलने वाला लोन आपके FD जमा राशि के 90 से 95 फीसदी तक हो सकता है। 
  • इसका मतलब जितनी ज्यादा बड़ी आपकी FD होगी उतना ही ज्यादा आपको लोन मिलेगा। 

3 तुरंत प्रोसेस :

  • FD पर लोन सबसे सुरक्षित होने के कारन बैंक भी बिना किसी परेशानी तुरंत लोन आवेदन को पूरा कर देती है। 
  • कुछ बैंक मे इस विकल्प के जरिये बस कुछ ही मिनट मे FD पर लोन लिया जा सकता है
  • बैंक के पास आपके FD और आपके अन्य सभी जानकारी होने के कारन बैंक भी आपसे ज्यादा दस्तावेज नहीं लेती है जिससे पेपरवर्क भी ज्यादा नहीं होता है। 

4 FD तोड़ने पर होने वाला नुकसान ज्यादा :

  • अगर आप FD पर लोन लेने के बजाये FD को तोड़ देते है तो उससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है। 
  • क्यों की FD समय के पहले तोड़ने पर आपकोउस FD पर मिलने वाला ब्याज नहीं दिया जाता है। 
  • इसके आलावा समय के पहले FD बंद करने पर कई बैंक आपसे कुछ फाइन भी ले सकती है। 

FD पर लोन प्राप्त करने के लिए जरुरी दस्तावेज :

  1. FD पर लोन लेने के लिए आप आपके बैंक के नेट बैंकिंग सुविधा पर लोग इन करके आवेदन कर सकते है इसी समय ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर भी आप आवेदन कर सकते है। 
  2. इसके बाद आपके पास आपके FD खाते की जानकारी वाला दस्तावेज होना चाहिए जैसे की आप FD जमा राशि की रिसीप्ट भी दिखा सकते है। 
  3. लोन आवेदन को बैंक की तरफ से स्वीकृति मिलने के  बाद आपको लोन एग्रीमेंट के दस्तावेज पर हस्ताक्ष्रर करना होता है। 

FD पर लोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान :

  • बैंक FD पर लोन की सुविधा कई बैंक अब ऑनलाइन दे रहे है हलाकि ऐसे भी बैंक्स है जो इस सुविधा को ऑफलाइन ही दे रहे है इसके कारन आपको आपके बैंक से कांटेक्ट करके इसके बारे मे जानकारी लेनी चहिते।
  • अगर आप लोन लेने के बाद किसी महीने का EMI देने मे असमर्थ रहते है तो बैंक उतनी राशि आपके FD जमा राशि से काटकर लोन का EMI देती है। 
  • हलाकि सबसे बड़ी बात FD पर लोन का लाभ लेने के लिए FD धारक की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ