-->

कब होता है शेयर बाजार मे निवेश करने का सही समय यहाँ जाने निवेश करने का मंत्र

शेयर बाजार मे नए लोग निवेश करना चाहते है लेकिन वो इस दुविधा मे होते है की इस समय शेयर बाजार निवेश करना सही होगा या फिर थोड़ा और रुकना होगा। इसी सवाल के जवाब मे काफी लोग निवेश का सही चयन नहीं कर पाते है। हलाकि इस सवाल का जवाब एकदम आसान है की शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए एक ऐसा सही समय नहीं होता है आप निवेश की शुरवात कर सकते है जब आप तैयार हो। 



शेयर बाजार मे निवेश करने का सही समय :


1)  शेयर बाजार मे निवेश का उद्देश्य :

  •  जब आप निवेश करना चाहते है तब उस निवेश से एक उद्देश तय करते है। 
  • इस निवेश उद्देश्य को पूरा करने के लिए आपको निवेश प्लान बनान होता है जिस आधार पर निवेश कर सकेंगे। 
  • जब आपका निवेश लक्ष्य निश्चित करेंगे उसी समय शेयर बाजार मे निवेश करने का सही समय आप चुन सकते। है 

2) शेयर बाजार की बुनियादी जानकारी :

  • शेयर बाजार मे निवेश करने जे पहले आपको शेयर बाजार कैसे काम करता है जानना चाहिए। 
  • निवेश की शुरवात करने के पहले आपको कंपनी के शेयर और बाजार की कीमतों पर किस चीज से असर पड़ता है ये देखना चाइये। 
  • आप शेयर बाजार से जुड़े कोर्स या फिर यूट्यूब के माध्यम से सही शेयर कैसे चुने इसका ज्ञान ले सकते है। 
  • शेयर बाजार की जानकारी मिलने के बाद आप इसी समय को सही समय मान सकते है। 

3) निवेश के लिए जरुरी राशि :

  • शेयर बाजार मे निवेश शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास पैसे होने चाहिए। 
  • शेयर बाजार मे लोस्स भी सम्भवना भी होती है तो इसके लिए भी आपको तैयार रहना चाहिए। 
  • सेविंग के बाद बचने वाले पैसे से ही आपको निवेश करना चाहिए लोन  या फिर जरुरत के पैसे से  निवेश करना गलत साबित हो सकता है। 
  • अगर आपके पास निवेश के लिए पर्याप्त राशि है तो ये समय आपके लिए सही समय है। 

4) निवेश के लिए डीमैट और ट्रेडिंग खता :

  • आपने आपके निवेश की राशि चुनने के बाद उस राशि को आपको  ब्रोकर के जरिये निवेश करना होगा। 
  • इसके लिए आपको किसी ब्रोकर के जरिये डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलना होगा। 
  • इस खाते के जरिये आप नए शेयर खरीदकर आपके निवेश लक्ष्य के अनुसार होल्ड कर सकते है। 
  • सही शेयर ब्रोकर  चुनते समय आपको उनके ब्रोकर चार्जेज पर ध्यान देना चाहिए। 

जरुरी बातें :

  • आपको बता दे की शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए ऐसा कोई सही समय नहीं होता है अगर आप ऊपर के 4 बातो को जानते है तो उसी समय आप निवेश शुरू  कर सकते है। 
  • शेयर बाजार मे निवेश करना जोखिम भरा होता है किसी समय अगर शेयर निचे चला जाता है तो आपको नुकसान भी हो सकता है इसके लिए आपको शेयर चुनते समय अच्छे वैल्यूएशन वाले शेयर लेने चाहिए। 
  • इसी समय शेयर खरीदने की सलाह देने वाले कॉल और SMS से दूर रहना  चाहिए आपको सिर्फ आपके खुद के अभ्यास पर शेयर खरीदना चाहिए। ,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ