एक एकचि रिटर्न प्राप्त करणे के लिये निवेश तो हर कोई करता है लेकिन कूच ऐसे लोग भी है जो ज्यादा रिटर्न के बजाई सुरक्षित निवेश पार ज्यादा भरोसा करते है .सुरक्षित निवेश का मतलब हमारे देश मे सरकारी योजनाओ मे निवेश करणे से माना जात है पोस्ट ऑफिस ऐसी हि सरकारी संस्था है जो अपने सुरक्षित और अच्छे ब्याजदार देणे के लिये आम लोगो मे काफी लोकप्रिय है।
पोस्ट ऑफिस कि RD रेकरिंग डिपॉझिट योजना एक ऐसी योजना है जिसमे हार महिने २ से ५ हजार तक कि राशी जमा कारके उपर असाच रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है जो कि १०० फिसदी सुरक्षित भी है।
पोस्ट ऑफीस RD योजना :(Post Office Recurring Deposit)
- पोस्ट ऑफिस RD जमा योजना के तहात आप हार महिने आपकी बचत कि राशी जमा कारके उपर सालाना रिटर्न प्राप्त कर।
- इस किये गए निवेश पर सरकार की तरफ से निवेश की सॉवरेन गारंटी दी जाती है।
- मतलब ५ लाख तक की राशि डूबने के समय भी आपको सरकार इसकी भरपाई दे सकते है।
- इस योजना के जरिये आप निवेश करके अगले 5 सालो मे एक बड़ा फण्ड बना सकते है।
- इस योजना मे आपको 5 साल के लिए निवेश करना होता है जिसके बाद आपको निवेश की राशि और उसपर जमा ब्याज दिया जाता है.
- आप चाहे तो इस योजना को 5 साल पुरे होने के बाद और 5 साल आगे भी बढ़ा सकते है।
पोस्ट ऑफिस RD जमा योजना के लाभ :(RD Scheme Benifit)
- पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉज़िट योजना मे कोई भी आदमी निवेश कर सकता है जिसकी इनकम कितनी भी कम हो।
- निवेश करते समय आप इस योजना मे १०० रुपये महीना से भी शुरवात कर सकते है।
- ऐसा सोच लीजिये की आपने इस योजना के तहत RD मे 5 हजार महीना निवेश किया है।
- ५ साल तक हर महीना 5 हजार जमा करने पर आपको 5.8 फीसदी सालाना ब्याज दिया जायेगा।
- जिसका मतलब मचोरिटी के समय आपको कुल 3.48 लाख रुपये मिलेंगे
- पोस्ट ऑफिस की स्कीम मे आप चाहे तो सिंगल और जॉइंट दोनों तरह के खाते खोल सकते है।
- खाता खोलते समय आप इस पर आपने वारिस का नाम भी जोड़ सकते है
- खाता खोने के ३ साल बाद अगर आप आगे कंटिन्यू नहीं करना चाहते है तो निवेश की राशि और ब्याज प्राप्त कर सकते है। (हलाकि इसमे कम ब्याज मिलेगा )
- आप पोस्ट ऑफिस की RD खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे ट्रांसफर भी कर सकते है।
- समय पर RD राशि जमा नहीं करने पर पेनल्टी शुल्क लिया जाता है हलाकि वो काफी कम है।
क्या करना चाहिए निवेश ?
- पोस्ट ऑफिस मे किया गया निवेश बैंक या फिर किसी अन्य निवेश विकल्प से काफी ज्यादा सुरक्षित मन जाता है।
- अगर आप आपके छोटे निवेश को सुरक्षित रखना चाहते है तो यह विकल्प काफी लाभदायी होगा।
- इसी समय अब पोस्ट ऑफिस की सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो चुकी है
- IPPB के एप्लीकेशन के जरिये कोई भी आदमी किसी भी योजना की राशि जमा कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ