अगर आपके पास Jandhan खाता नहीं है तो आप नया खाता खुलवाने के बजाये आपके पुराने बचत खाते को ही जनधन खाते मे कन्वर्ट कर सकते है। पुराने बचत खाते को जनधन खाते मे तक्दील करने के कई अच्छे फायदे है आप आपके बैंक के शाखा मे जाकर खाते को कन्वर्ट कर सकते है। जनधन खाते के लिए प्रोसेस काफी आसान है आपको इसके लिए सिर्फ एक आवेदन फॉर्म भरना होता है। आइये जानते है पूरी प्रोसेस और इसके फायदे विस्तार से
सौजन्य :भारत सरकार
बचत खाते को जनधन खाते मे कन्वर्ट करने की प्रोसेस :(Convert Saving Account In To Jandhann Account)
- जनधन खाता बनाने के लिए सबसे पहल आपको आपके बचता खाते के शाखा मे जाना होगा।
- यहाँ पर आपको जनधन खाते के लिए जरुरी फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको Rupay कार्ड के [लिए आवेदन करना होगा।
- जरुरी जानकारी भरने के बाद KYC दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को बैंक मे सबमिट करना है।
- अगले कुछ बैंकिंग कामकाज के दिनों मे आपका बचत खाता जनधन खाते मे बदल दिया जायेगा।
खाता कन्वर्ट करते समय जरुरी दस्तावेज :(KYC Documents)
- खाता कन्वर्ट करते समय आवेदन फॉर्म के साथ आपको पैन कार्ड आधार कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेज देने होंग।
जनधन खाते के फायदे :(jandhan Accounts Benifits)
- जनधन खाता खोलने के बाद खाताधारक को 2 लाख रुपये तक का ऑक्सिडेंशल इन्शुरन्स कवर दिया जाता है।
- इसी समय 30 हजार रुपये का लाइफ कवर भी शामिल होता है जिसे खाताधारक की मृत्यु के बाद उसके वारिस को दस्तावेज पूर्ति करने के बाद दिया जाता है।
- जनधन योजना खाते मे कम से कम शेष राशि रखने की जरुरत नहीं होती है जीरो बैलेंस पर भी आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
- जनधन खाता खोलने के बाद खाताधारक को एक मुफ्त Rupay डेबिट कार्ड दिया जाता हैं।
- सबसे अच्छी बात हर सरकारी योजना के जरिये मिलने वाले लाभ इस बैंक खाते ,मे आपको दिए जाते है।
- इस जनधन योजना खाते पर भी आपके शेष राशि पर सालाना ब्याज दिया जाता है।
केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री जनधन योजना PMJDY इस योजना के तहत मिलने वाले सारे लाभ आप इस बैंक खाते के जरिये प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ