असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले श्रमिकको के लिए सरकार ने e -Shram कार्ड योजना का प्रारम्भ किया है। इस योजना के तहत निर्माण श्रमिक, दूध विक्रेता ,कृषि मजदुर ,घरेलु कामगार ,बीड़ी मजदुर ,तुरक चालक ,जैसे क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार E-Shram Card रेजिस्ट्रेशन के लिए नयी वेबसाइट बनाई है जिसके जरिये ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस वेबसाइट के जरिये ऐसे कामगारों का डाटा बनाकर आने वाले समय मे ऐसे लोगो के लिए नए जॉब का विकल्प दिया जायेगा। वेबसाइट मे आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के जरिये सेल्फ रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
e-Shram कार्ड के लाभ :(Benifits Of E-Shram Card)
- केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी ये योजना असंगठित कामगारों के लिए आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा।
- इसी समय इस योजना के जरिये सामाजिक सुरक्षा योजना का भी इससे लाभ मिल सकेगा।
- इस योजना के तहत ऐसे असंगठित क्षेत्र के लोगो के लिए नए रोजगार के अवसर बनाया जायेंगे।
- e -Shram कार्ड योजना के तहत भीमा योजना इन्शुरन्स कवर रजिस्टर लोगो को दिया जायेगा।
- इसी समय केंद्र सरकार को प्रवासी मजदूरों की सटीक जानकारी मिलेगी जिससे उनको ज्यादा अच्छे से लाभ मिल सकेगा।
इ-श्रम कार्ड की खास बातें :(Features Of E-Shram Card)
- E -Shram कार्ड मे एक UAN नंबर होगा जिसके जरिये ही आपको सेवाओ का लाभ मिलेगा।
- इ-श्रम कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो की पूरी तरह से डिजिटल होगा।
- आपको सिर्फ एक बार ही इ श्रम कार्ड निकलना पड़ेगा जिसके बाद यह कार्ड आजीवन आधार कार्ड जैसे ही बना रहेगा।
- कार्ड मिलने के बाद इस योजना से जुड़े सेवाओ का लाभ आप सिर्फ इस कार्ड को दिखाकर ले सकते है।
e-Shram card योजना रेजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तवेज :(Reqired Documents)
- आधार कार्ड आय डी प्रूफ
- बैंक पासबुक एड्रेस और बैंक खाता प्रूफ
- रेशन कार्ड
- लाइट बिल
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
कोण कोण ले सकता है e-Shram कार्ड का लाभ :(Eligiblity)
- असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले मजदुर लोग ही इस e-Shram कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- इसी समय मजदुर कामगार की उम्र दस्तावेज के अनुसार 16 से 59 के बिच होना जरुरी है।
पात्र असंगठित क्षेत्र :(Sectors List)
- सब्जी और फल विक्रेता
- प्रवासी मजदुर
- छोटे किसान
- खेत मे काम करने वाले मजदुर
- दुग्ध विक्रेता वाले किसान
- मछुआवारे
- पशुपालन
- लेबलिंग और पैकिंग मजदुर
- बीड़ी मजदूर
- .CSC सेवा देने वाले
- सुतार
- मिठगर मे काम करने वाले
- बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मे काम करने वाले
- चमड़ा मजदुर।
- घरेलु काम करने वाले मजदुर
- नाइ
- न्यूज़ पेपर्स डालने वाले
- रिक्शा चालक
- रेशम उत्पादन श्रमिक
- नौकरानी
- आशा कार्यकर्त्ता
- सड़क पर ठेला लगाने वाले
- रेहड़ी पटरी वाले
E-Shram Card के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस :(E-shram card Application Process)
- सबसे पहले आपको e -Shram कार्ड के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। (register.eshram.gov.in)
- जिसके बाद सेल्फ रेजिस्ट्रेशन के विकल्प आपको दिखाई देगा।
- यहाँ पर आपको आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- उसके कैप्चा कोड जैसे दिया है डालना है।
- अगले स्टेप मे अगर आपका PF खाता और ESIC चालू है तो Yes और नहीं है तो No पर क्लिक के देना है।
- उसके बाद सेंड OTP के विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे पूछी गयी बुनियादी जानकारी को आपको भरना है
- अगले विकल्प मे आपको पूछे गए जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , बैंक खाते की जानकारी डालनी है।
- सब जानकारी सब्मिट करने के बाद उस एप्लीकेशन की प्रिंट लेकर आपको आपके पास रखनी है।
- इसके बाद अगले 2 दिन मे आपको आपजा E=Shram कार्ड मिलेगा जिसमे एक UAN ुनिक इडेंफिकेशन नंबर होगा।
- अगर आप इस प्रोसेस को पूरा नहीं कर पा रहे है तो आप सीधे CSC केंद्र जाकर भी उनके मदद से इस फॉर्म को भर सकते है।
E-Shram कार्ड योजना हेल्प लाइन :(Help line)
- इस योजना से जुड़े सवाल और सहायता के लिए सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किये है।
- आप सीधे 1800-1374-150 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ