-->

Canara Bank मे Online बैंक खाता कैसे खोले ? यहाँ जाने पूरी जानकारी

कैनरा बैंक भारत के सबसे पुराने बैंक मे से एक है  इस बैंक के पुरे देश भर मे लगभग 3600 से अधिक शाखाये है। इसी समय कैनरा बैंक राष्ट्रीयकृत बैंको मे भी शामिल है। पिछले २ साल मे सभी बैंको ने डिजिटल तकनीकों ;को बढ़ावा दिया है कैनरा बैंक भी इसमे पीछे नहीं है आप भी इस कैनरा के डिजिटल ऑनलाइन बैंकिंग का  लाभ आसानी से ले सकते है कैनरा बैंक मे आप शाखा मे जाए बिना ऑनलाइन नया बैंक खाता खोल सकते है। इस आर्टिकल के जरिये आइये जानते है कैनरा बैंक मे ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की पूरी जानकारी। 


    कैनरा बैंक मे  ऑनलाइन बचत  खाता खोलने के  फायदे :(Benifits Of Account Opening In Canara Bank)

    • इस खाते को खोलने के बाद आपको एक मुफ्त डेबिट ATM कार्ड दिया जाता है। 
    • इसी समय इस बैंक मे आपको कॅश विथड्रावल और डिपाजिट सुविधा बिलकुल फ्री मे मिलती है। 
    • बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधावो का लाभ इस खाते के जरिये उठाया जा सकता है। 
    •  इसी समय कैनरा बैंक नॉमिनेशन की सुविधा भी देती है। 
    • कैनरा बैंक अपने सेविंग बैंक खाते पर 3.20 फीसदी तक का ब्याज देती है। 

    कैनरा बैंक मे ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :(Proof Documents)

    • आय डी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड होना जरुरी है। 
    • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड होना चाहिए। 
    • इसी समय आपके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर होना चाहिए ,
    • आपसे आपका मेल आय डी भी माँगा जा सकता है। 

    कैनरा बैंक मे ऑनलाइन बचत खाता खोलने की प्रोसेस :(Online Account Opening Process)

    • सबसे पहले आपको कैनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 
    • सेविंग्स अकाउंट के विकल्प पर जाकर अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है। 
    • यहाँ पर आपको जरुरी जानकारी आपका। मोबाइल नंबर ,जन्मा तिथि एड्रेस आदि की जानकारी भरनी है। 
    • आपकी दी गयी जानकारी के वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरिफिकेशन करना है। 
    • कैनरा बैंक का प्रतिनिधि आपके दस्तावेज को चेक करके अप्प्रोवे करेगा। 
    • वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपको बैंक की तरफ से अगले २ दिन मे वेलकम किट दिया जायेगा जिसे आप बैंक। की ब्रांच मे जाकर या फिर पोस्ट के जरिये प्राप्त कर सकते है। 
    • अकाउंट चालू होने के बाद आप नेट बैंकिंग समेत सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है। 

    कैनरा बैंक मे ऑफलाइन खाता खोलने की प्रोसेस :(Ofline account opening Process)

    • कैनरा बैंक की ब्रांच मे जाकर भी आप आसानी से नया बचत खाता खोल सकते है। 
    • बचत खाते के आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर आपको उसे बैंक के आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथी सबमिट कर देना है। 
    • सभी दस्तावेज सब्मिट करने के बाद अगले 7 दिनों मे आपका बैंक खाता खुल जायेगा और आपको नया बैंक खाता पासबुक दिया जायेगा। 

    कैनरा बैंक बचत खाते के नियम :(Rules For Bank Account )

    • कैनरा बैंक के बचत खाते पर आपको सालाना 2.90 फीसदी से लेकर 3.20 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।
    • इस बचत खाते मे मेट्रो अर्बन और सेमि अर्बन शाखा वाले खाते मे हर महीने कम से कम 1 हजार रुपये रखना अनिवार्य है। 
    • वही ग्रामीण भाग वाले ब्रांच मे आपको 500 रूपये की कम से कम शेष राशि रखना अनिवार्य है,
    • वही बैंक खाता खोलने के लिए आप भारत के नागरिक होना जरुरी है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ