Niyox फिनटेक कंपनी है जिनका मोबाइल एप्लीकेशन जो की ऑनलाइन बैंकिंग, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी सेवाएं देता है। इस एप्लीकेशन के मदत से आप Equitas Small Finance मे ऑनलाइन जीरो बैलेंस बचत खाता खोल सकते है। बचत खाता खोलने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है। Equitas Small Finance बैंक देश की एक अच्छी स्माल फाइनेंस बैंक मानी जाती है।
Niyox जीरो बैलेंस बचत खाते की खास बातें :(NiyoX Account Features)
- Niyox अकाउंट ओपनिंग पूरी तरह से डिजिटल आप सिर्फ कुछ क्लिक मे नया बैंक खाता खोल सकते है।
- 2 इन 1 अकाउंट सुविधा जिसमे बचत खाते के साथ म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजमेंट खाता भी मिलता है।
- मुफ्त प्लैटिनम वीसा डेबिट कार्ड की सुविधा जो आप आपकी चुने हुए डिज़ाइन मे प्राप्त कर सकते है।
- इस बचत खाते के जरिये किये गए हर एक ट्रांजेक्शन पर Equinox Reward Points की सुविधा।
- अकाउंट बैलेंस हाईड करने के लिए नया वेव फीचर।
- Niyox बचत खाता Equitas स्माल फाइनेंस बैंक की तरफ से दिया जाता है जो की एक सफल बैंक है
- इस बचत खाते के जमा राशि पर 7 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है।
- इस खाते मे राखी गयी राशि RBI की योजना के तहत सुरक्षित होती है आपके बचत के राशि पर इन्शुरन्स सुविधा दी जाती है।
- आप इस बचत खाते को UPI से भी जोड़ सकते है।
- बिना किसी अतिरक्त शुल्क म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश संभव।
Niyox एप्लीकेशन के जरिये खाता खोलने की प्रोसेस :(Account Opening Process)
- एप्लीकेशन के जरिये खता खोलने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर मे जाकर Niyox मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर डालकर उसे OTP के जरिये वेरिफिकेशन पूरा कर देना है।
- अगले स्टेप मे आपको आपकी पर्सनल जानकारी जैसे नाम एड्रेस मेल आय डी जैसी जानकारी भरनी है।
- इसके बाद KYC वेरिफिकेशन के लिए आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करने के लिए कहा जायेगा।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका नया Niyox Equitas स्माल फाइनेंस खाता सुरु हो जायेगा।
- आप इस खाते मे राशि जमा कर सकते है और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है।
- आपको तुरंत आपका बैंक खाता नंबर और IFSC कोड दिया जाता है जिसके जरिये आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है
- इसी समय आपके नजदीक वाली इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक ब्रांच आपकी होम ब्रांच हो जाती है।
Niyox फिजिकल KYC वेरिफिकेशन :(KYC Schdule)
- खाता शुरू होने के बाद सभी सुविधावो का लाभ लेने के लिए फिजिकल KYC वेरिफिशन अनिवाय है।
- KYC वेरिकेशन के लिए आपको एप्लीकेशन मे दिए गए KYC पेंडिंग विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यहाँ पर आपको KYC का समय और एड्रेस डालकर KYC का समय तय कर देना है।
- KYC का समय तय करने के बाद उसी समय Niyox की तरफ से प्रतिनिधि KYC प्रोसेस पूरी करने के लिए आपके घर पर आता है।
- KYC वेरिफिशन पूरा होने के बाद आपको आपका डेबिट कार्ड ही कुछ ही दोनों मे दिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ