-->

e-RUPI पीएम मोदी जी ने लॉन्च की इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम जाने इसके बारे मे सब कुछ

e -RUPI नाम से इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित एक नयी डिजिटल पेमेंट सिस्टम लांच की गयी है। डिजिटल करेंसी के इस दौर मे भारत ने अपना पहला कदम का आगाज किया है। ई-रूपी पेमेंट सिस्टम को नरेंद्र मोदी जी ने ऑनलाइन लांच किया है। यह पेमेंट सिस्टम जो क्यू आर कोड या फिर SMS स्ट्रिंग के जरिये लाभार्थी को मिलेगी। यह नयी इ -रूपी को लाभार्थी चुनिए हुए केंद्र पर रिडीम कर सकते है जिनको यह स्वीकारने की परमिशन होगी। यह नया पेमेंट सिस्टम एक गिफ्ट वाउचर के तरह ही होगा। सबसे बड़ी यह  प्रणाली पूरी तरह से कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस रहेगी। 


क्या है ई-रूपी :(What IS e-RUPI)

  • इ-रूपी एक इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित पेमेंट सिस्टम है। 
  • इस प्लेटफार्म को NPCI नेशनल पेमेंट्स कॉपोरेशन ऑफ़ इंडिया ,मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिलिय वेलफेयर ,डिपार्टमेंट ऑफ़ फिनियंसिएल सर्विसेज  और नेशनल हेल्थ ऑथॉरिटी ने मिलकर लांच किया है। 
  • यह प्रणाली एक गिफ्ट वाउचर जैसे ही काम करेगी जिसका मतलब इसे सिर्फ उप्लाभ्द केंद्र पर ही रिडीम किया जा सकेगा। 
  • यह इ-रूपी गिफ्ट वाउचर के तरह लाभार्थी को दी जाएगी जिसके बाद इसे दिए गए सरकारी सेवा  के लिए कॅश के बजाये इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
  • लाभार्थी इ-रूपी एकSMS कोड या फिर क्यूआर कोड के रूप मे दिया जायेगा। 
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए लाभकर्ता को किसी भी डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की जरूररत नहीं पड़ेगी। 
  • आप इ रूपी वाउचर को खरीद कर कोरोना मरीज को दे सकते है जिसे उस आदमी के नाम पर SMS के जरिये भेजा जायेगा और इसका इस्तेमाल मेडिकल खर्चे के लिए किया जा सकेगा। 

इ-रूपी वाउचर को इशू करने की प्रोसेस :

  • NPI की तरफ से इस  प्रणाली को तैयार किया गया है जिसके लिए पहले से मौजूद UPI का सहारा लिया गया है। 
  • इस इ-रूपी वाउचर  को बैंक की तरफ से जारी किया जायेगा। 
  • इसे जारी करने के लिए कॉर्पोरेट या फिर सरकारी एजेंसी के चुने हुए आदमी और भुगतान की उद्देश्य की जानकारी के साथ सरकरी या फिर निजी बैंक से संपर्क करना होगा। 
  • इसके बाद सर्विस प्रोवाइडर के लिए बैंक एक वॉचर जेनरेट करेगी इसमे लाभार्थी की पहचान उसके मोबाइल नंबर के जरिये होगी। 
  • जेनरेट किया गया वाउचर जी आदमी लाभार्थी के नाम पर होगा वही इस वाउचर का लाभ ले सकेगा। 

इ-रूपी के लाभ :

  • केंद्र सरकार के मुताबिक इस नए इ रूपी सिस्टम के जरिये नए सरकारी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ बिना किसी फ्रॉड के लाभार्थी के पास पहुंचने मे मदद होगी। 
  • इसी समय इस वाउचर प्रणाली के जरिये देश मे डिजिटल करेंसी लाने की तयारी को जांचा जा सकेगा। 
  • DBT याने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए यह विकल्प काफी सहज बना सकता है। 
  • इस प्रणाली के माधयम से गैर सरकरी संस्था भी किसी को उसके शिक्षा या फिर मेडिकल इलाज के लिए मदत दे सकेगी। 
  • विकसित देशो मे इस प्रकार की तकनीक पहले से मौजूद है जो की अब भारत मे शुरू होने से होने वाले घोटाले कम हो सकेंगे।

 कर सकेंगे इ-रूपी का इस्तेमाल :

  • यह इ रूपी वाउचर सीधे सरकार किसी योजना के लाभ को लाभार्थी के तक पहुंचने के लिए करेगा। 
  • इसका इस्तेमाल चाइल्ड एंड मदर वेलफेयर स्कीम ,आयुष्मान भारत जान आरोग्य योजना ,के तहत किया जा सकता है। 
  • इसी समय निजी क्षेत्र की कम्पनिया अपने कर्मचारीओ को लाभ देने के लिए भी इ रपी वाउचर का इस्तेमाल कर सकते है। 

डिजिटल करेंसी के  तरफ एक और कदम :

  • हलाकि इ रूपी डिजिटल करेंसी से काफी अलग है लेकिन  इससे देश मे डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़े जा सकेगा। 
  • आपको बता दे की RBI देश की डिजिटल करेंसी लांच करने पर काम कर रही है। 
  • इस प्रणाली के जरिये देश की डिजिटल करेंसी के क्षमता को देखा जा सकेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ