टेक्नोलॉजी के इस दौर मे कैशलेस पेमेंट का विकल्प काफी लोकप्रिय हो चूका आजकल होटल से लेकर सब्जी मंडी मे भी आप कैशलेस तरह से पेमेंट कर सकते है। इस विकल्प के जरिये ब्लैक मनी के भष्ट्राचार को कम किया जा सकता है। कैशलेस होने का काफी सारे लाभ है कॅश ट्रांस्जेक्शन करने के लिए आपको आपका पास काफी कॅश रखनी पड़ती और इसे निकलने के लिए लम्बी लाइन भी लगनी पड़ती है। अगर आप अभी भी कॅश के जरिये पेमेंट कर रहे है और कैशलेस पेमेंट विकल्प अपनाना चाहते है तो आइये जानते है कॅश लेस्स पेमेंट के 10 विकल्प जिनके जरिये आप कर सकते है कैशलेस पेमेंट।
कैशलेस पेमेंट के 8 विकल्प :(8 Options For Cashless Payment)
1 ऑनलाइन RTGS /NEFT ट्रांसफर :(Online RTGS/NETF Transfer)
- ऑनलाइन नेट बैंकिंग की मदत से आप RTGS और NEFT विकल्प के जरिये पेमेंट कर सकते है।
- RTGS और NEFT का विकल्प बड़ी कम्पनिया अपने कर्मचारीओ को पेमेंट करने के लिए भी करती है।
- इस पेमेंट विकल्प के जरिये बड़ी राशि ट्रासंफर करना चेक पेमेंट से काफी आसान होता है।
- RTGS NEFT करने के लिए अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग चालू होना जरुरी है।
2 क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पेमेंट :(Debit And Credir Card Payment)
- क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट विकल्प पेमेंट करने के एक काफी आसान विकल्प है।
- दूसरे देश मे पेमेंट करने के लिए क्रेडिट डेबिट कार्ड का इस्तेमाल काफी सामान्य है हलाकि भारत मे इसका इस्तेमाल कम है।
- लेकिन पिछले कुछ सालो मे लोगो के तरफ से इस पेमेंट विकल्प को इस्तेमाल किये जाने लगा है।
- ज्यादातर भारत मे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है इसी समय अब दुकानों मे भी स्वाइप मशीन के कारन इसका इस्तेमाल बढ़ चूका है।
३ UPI एप्लीकेशन :(UPI Application)
- मोबाइल के जरिये ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI आधारित पेमेंट एप्लीकेशन अब काफी लोकप्रिय हो चुके है।
- इस विकल्प मे आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन आपके फ़ोन मे इनस्टॉल करना होता जिसमे आपके बैंक खाते को लिंक करने के बाद UPI आय डी मिलता है।
- इस UPI के जरिये किसी दूसरे व्यक्ति को आप बिना बैंक डिटेल्स के सिर्फ उसके कांटेक्ट नंबर के जरिये पैसे भेज सकते है।
- फ़ोन पे,गूगल पे ,भीम UPI इस तरह के एप्लीकेशन है जिनसे UPI पैम्नेट आसानी से किया जा सकता है।
4 ई-वॉलेट :(E-Wallet)
- इ वॉलेट जिनका इस्तेमाल खासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग इंटरनेशनल पेमेंट करने के लिए किया जाता है
- इस तरह के इ वॉलेट विकल्प ऑनलाइन काम करने वाले लोग करते है जिन्हे अपना पेमंट किसी दूसरे देश के कंपनी के जरिये मिलता है।
- किसी दूसरे देश की कंपनी से ऑनलाइन सेवा खरीदने के लिए सिर्फ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विकल्प होता है ऐसे समय इस तरह के इ वॉलेट एप्लीकेशन उपयोगी आते है।
- Paypal ,Payoneer ,Skrill इस तरह के ऑनलाइन इ वॉलेट एप्लीकेशन है।
5 मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन :(Mobile Wallet)
- मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन मे आपको वॉलेट मे पैसे लोड करने पड़ते है और लोड करने के बाद इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ऐसे समय आपको बिना किसी बैंक डिटेल डेबिट क्रेडिट कार्ड के पेमेंट करने का विकल्प मिलता है।
- Paytm ,Oxygen वॉलेट ,मोबिक्विक जैसे अप्लीकेशन इस तरह के मोबाइल वॉलेट का विकल्प प्रदान करते है।
6 आधार आधारित पेमेंट सिस्टम :(Aadhar Based AEPS)
- आधार कार्ड आधारित पेमेंट सिस्टम AEPS जिसके जरिये आप आधार तू आधार पेमेंट ट्रांसफर ,कॅश विथड्रावल ,कॅश डिपाजिट ,इस तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते है।
- यह सिस्टम एक ATM जैसी ही होती है जिसमे आपके फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के जरिये प्रोसेस पूरी की जाती है।
- ग्राहक सेवा केंद्र पर इस प्रकार की पेमेंट सुविधा उप्लाभ्दा है।
7 इ रूपी और गिफ्ट कार्ड :(E-Rupi And Gift Card Payment)
- हाल ही मे सरकार ने इ रूपी नाम की नयी पेमेंट सिस्टम की शुरवात की है।
- इस नए पैम्नेट सिस्टम मे आप इ रूपी को गिफ्ट कोड के रूप मे लेकर किसी भी लाभार्थी को दे सकते है।
- इ रूपी सरकारी सेवाओ के लाभ किसी जरुरत मंद को देने के लिए शुरू की गयी है।
- इसी समय गिफ्ट कार्ड ही एक पेमेंट विकल्प है जिसमे आप एक कॅश गिफ्ट वाउचर दूसरे को गिफ्ट कर सकते है।
- अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर आप गिफ्ट वाउचर खरीद कर प्रियजनों को दे सकते है।
8 USSD आधारित पेमेंट सिस्टम :(USSD Code Based)
- USSD आधरित पैम्नेट सिस्टम एक ऐसा विकल्प है जिसमे आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन ,स्मार्टफोन के पैसे भेज सकते है।
- हलाकि यह सेवा SBI आईसीआईसीआई बैंक ,बैंक ऑफ़ बरोदा ,पंजाब नेशनल बैंक जैसे चुने हुए बैंको मे शुरू है।
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना चाइये जिसके बाद आपको सिर्फ *99# डायल करना है /
- आपके मोबाइल पर 6 से 7 विकल्प ओपन होंगे आपको जिस सर्विस को लेना है आप उसे चुनकर पूरा कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ