म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश शेयर बाजार मे निवेश करने का एक सबसे बढ़िया विकल्प है। म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने मे भी अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड प्रकार और निवेश प्रकार शामिल है इसमे से एक है डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड जिसमे आप खुद निवेश करते है। डायरेक्ट निवेश मतलब सीधे निवेश बिना किसी म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट के बिना जिसमे आपको कुछ भी कमीशन देने की जरुरत नहीं होती है।.
क्या होता है डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड :(What Is Direct Mutual Fund)
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मतलब बिना किसी एजेंट सलाहगार की मदत लिए म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करना।
- इस तरह निवेश करने पर निवेशक को किसी एजेंट को कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है।
- म्यूच्यूअल फण्ड मे डायरेक्ट और रेगुलर ऐसे 2 निवेश प्रकार है जिसमे रेगुलर निवेश पर एजेंट को कमीशन देना होता है।
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड आप सीधे जिस म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना चाहते है म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी या उनके वेबसाइट पर जाकर खुद उस म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर देते है।
- इसी समय रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड प्रकार मे आप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करने के लिए कंपनी के पास ना जाकर किसी फाइनेंसियल अडवाइजर के पास जाते है जो अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने की सलाह प्रदान करते है।
- ऐसे समय एजेंट आपको रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड प्लान मे निवेश करने की सलाह देगा जिसमे एजेंट को एक तय कमीशन देना पड़ेगा।
डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के फायदे :(Benifits Of Direct Mutual Fund)
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश आप खुद करते है जिसमे आपको कुछ भी कमीशन नहीं देना पड़ता है।
- अगर आप बड़ी राशि मे निवेश कर रहे है तो डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करके लाखो मे एजेंट कमीशन को बचा सकते है।
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश के लिए आप खुद उस म्यूच्यूअल फण्ड और उसके होल्डिंग का अभ्यास कर सकते है।
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे आप घर बैठे म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड खरीद सकते है।
- रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान की NAV अलग अलग होती है जिसमे डायरेक्ट वाले की NAV ज्यादा अच्छी होती है जिसका कारन इस फण्ड का एक्सपेंसेस रेशो होता है।
कैसे करे डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश :(How To Invst In Direct Mutual Fund)
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश इस ऑनलाइन दौर मे काफी आसान बन चूका है।
- ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए आप म्यूच्यूअल फण्ड वेबसाइट पर जा सकते है जहा पर KYC वेरिफिकेशन करके आप सीधे म्यूच्यूअल फण्ड को ले सकते है।
- इसी समय ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड निवेश आसान बनाने के लिए इस समय कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जिनके जरिये आप कुछ ही मिनट मे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को शुरू कर सकते है।
- ऑफलाइन निवेश के लिए आप म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के शाखा मे डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरकर निवेश शुरू कर सकते है।
क्या करना चाहिए निवेश :(Should You Invest)
- म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना शेयर बाजार मे निवेश करने का सबसे बढ़िया विकल्प है।
- हलाकि डायरेक्ट या रेगुलर कौनसे म्यूच्यूअल फण्ड को चुनना चाहिए यही सबसे बड़ा सवाल होता है
कब चुने डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड निवेश :(When To Choose Direct Mutual Fund)
- आपको शेयर बाजार का अच्छा ज्ञान होने पर चुन सकते है डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड निवेश।
- आपका निवेश उद्देश्य के अनुसार कौन से म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना है यह मालूम हो तब
- अगर आपको आपकी खुद की निवेश पोर्टफोलिओ फण्ड मैनेज करना आता हो तब
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे आपको खुद का रिसर्च करना आता हो तब
कब चुन सकते है रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड निवेश :(When To Choose Reguler Mutual Fund)
- अगर आपको शेयर बाजार का अच्छा ज्ञान नहीं है और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करना चाहते है तब अच्छे SEBI एप्रूव्ड आर्थिक सलाहगार के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना चाहिए।
- ऐसे समय आपका सलाहगार आपके निवेश होल्डिंग पर नजर रखेगा और आपको निवेश की सुचना और सलाह प्रदान करेगा।
- वही आपको बताएगा की आपके निवेश उद्देश्य के अनुसार किस म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना अच्छा रहेगा।
0 टिप्पणियाँ