-->

क्या होते है Right Issue और कैसे करे राइट इशू के लिए अप्लाई यहाँ जाने पूरी जानकारी

शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए बोहोत सारे विकल्प मौजूद है इसमे सीधा शेयर बाजार निवेश और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश काफी लोकप्रिय है अगर आपके पास किसी कंपनी के शेयर है तो वो कंपनी आपको उन शेयर पर डिविडेंड भी प्रदान करती है। इसी समय कंपनी कुछ अन्य फीचर जैसे बोनस शेयर और राइट इशू भी लाती है। आज के आर्टिकल मे चलिए जानते है क्या होता है राइट इशू और इसके लिए आवेदन कैसे करे। 



    क्या होता है राइट इशू :( What Is Right Issue)

    • राइट इशू एक ऑफर होती है जो उस कंपनी के शेयर धारक को अतरिक्त और शेयर खरीदने विकल्प देती है। 
    • इस राइट इशू ऑफर की खास बात ये होती है की इसमे शेयर धारक को ये अतरिक्त शेयर एक चुने हुए तारीख को एक तय किये गए डिस्काउंट कीमत पर दिया जाता है। 
    • कंपनी के शेयर धारक को ये शेयर शेयर के असली कीमत से काफी कम कीमत पर मिल जाता है जिसकी मार्किट वैल्यू उतनी ही होती है। 

    क्या होता है राइट  इशू लाने का उद्देश्य ?)Objective For Right Issue)

    • शेयर बाजार पर लिस्ट कंपनी ही राइट इशू ला सकती है। 
    • राइट इशू लाने का उद्देश्य कंपनी को लगने वाली अतरिक्त पूंजी के जरुरत को पूरा करना होता है। 
    • इस अतरिक्त पूंजी के जरिये कंपनी अपने कारोबार को बढ़ने मे इस्तेमाल करती है। 
    • इसी समय कंपनी अपने निवेशकको को मुनाफा कमाने का मौका देकर प्रोत्साहित करने के लिए भी राइट इशू जारी करती है। 
    • नया कर्ज लेने से कंपनी को इस तरह से पैसा उठाना काफी फायदेमंद साबित होता है। 

    शेयर धारक को होने वाला लाभ :(Benifits To Shareholder)

    • कंपनी के पुराने शेयर धारक राइट इशू शेयर को डिस्काउंट कीमत पर खरीद सकते है। 
    • यह कीमत शेयर के बाजार कीमत से काफी कम होती है। 
    • इसी समय राइट इशू जारी होने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत भी बढ़ जारी है। 
    • इन सारी बातो के कारन शेयर धारक को मुनाफा कमाने का रिस्क फ्री मौका प्राप्त मिलता है। 

    कैसे करे राइट इशू शेयर के लिए आवेदन :(How To Apply)


    इस समय राइट इशू आवेदन करने के लिए 2 विकल्प है 

    1 ASBA सुविधा इंटरनेट बैंकिंग के जरिये :(Through Net Banking)

    • जिस तरह से आप बैंक के जरिये आईपीओ के लिए आवेदन करते है ठीक उसी तरह आप नेट बैंकिंग के जरिये राइट इशू आवेदन कर सकते है। 
    • इस समय इस तरह की सुविधा HDFC ,ICICI ,Axis ,
    • इसके लिए सबसे पहले आपको आपके बैंक मे नेट बैंकिंग लोग इन करना है। 
    • मेनू के विकल्प मे आपको e-Services का विकल्प दिखाई देगा जिसमे Demat ASBA का विकल्प होगा। 
    • यहाँ पर आपको आईपीओ राइट इशू के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • इसके बाद आपको तरीख के अनुसार जो राइट इशू चल रहे है वो दिखाई देंगे। 
    • आपको उस कंपनी के राइट इशू पर क्लिक करना है.
    • इसके बाद यहाँ पर आपको आपका पैन कार्ड नंबर ,डीमैट नंबर ,CDSL या NSDL जो है ऐसी जानकारी भरनी है। 
    • आखिर मे आपको जितने राइट इशू शेयर के लिए आवेदन करना है उसकी संख्या दर्ज करनी है
    • एप्लीकेशन पूरा होने के बाद आपके  बैंक खाते पर उन शेयर की राशि ब्लॉक कर दी जाएगी 
    • मतलब राइट इशू शेयर एप्लीकेशन पूरा होने के बाद आपका डीमैट खाते पर शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे।  

    2  RTA एजेंट के जरिये :(Throught RTA Agent)

    • आप karvy Fintech जो की RTA एजेंट के लिए जाना जाता है उनके जरिए भी राइट इशू के लिए अप्लाई कर सकते है। 
    • इसके लिए सबसे पहले आपको Karvy Fintech के वेबसाइट पर जाना है। 
    • वेबसाइट पर आपको उस दिन जिस कंपनी का राइट इशू चालू है उसका नाम दिखाई देगा। 
    • कंपनी के नाम पर क्लिक करके आपको राइट इशू के अन्य विकल्प को खोल सकते है। 
    • इसके बाद जिस डिपाजिटरी के साथ आपका डीमैट खाता है उसे चुनना है। 
    • अगले पेज पर आपको आपका DP आय डी क्लाइंट आय डी और कॅप्टचा कोड डालकर सब्मिट कर देना है ,
    • इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल आय डी के जरिये रजिस्ट्रेशन पूरा कर देना है। 
    • इसके बाद सीधे राइट इशू के लिए आवेदन करके शेयर की राशि बैंक अकॉउंट UPI के जरिये पे कर सकते है। 
    • राइट इशू प्राप्त होने पर आपके डीमैट खाते पर शेयर क्रेडिट कर दिए जायेंगे। 
    • अगर राइट इशू नहीं मिलता है तो आपकी राशि आपके बैंक खाते मे रिफंड दी जाती है। 

    Right Issue अक्सर पूछे  जाने वाले सवाल :(FAQ)


    1 Right इशू के जरिये कितने शेयर ख़रीदे जा सकते है ?
    • राइट इशू के जरिये कितने शेयर एक शरधारक को  देने है कंपनी तय करती है। 
    • कंपनी राइट इशू रेशो तय करती है समझ लीजिये की कंपनी ने 15:1 रेशो तय  किया है। 
    • इसका मतलब जिस शेयर धरक के पास कंपनी के 15 शेयर है वो धारक 1 राइट इशू शेयर खरीद सकता है। 
    2 कम राइट क्या होता है ?
    • जिस समय कंपनी राइट इशू का एलान करती है उस समय राइट इशू जारी होने के पहले शेयर प्राइस को कम राइट प्राइस कहा जाता है। 
    3 एक्स राइट प्राइस क्या होती है ?
    • जिस समय राइट इशू खरीदने के बाद ये शेयर धारक के डीमैट खाते मे क्रेडिट हो जाते है तब इसे एक्स राइट प्राइस कहा जाता है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ