-->

क्या होता है टॉप अप लोन ? क्या होता है फायदेमंद यहाँ जाने पूरी जानकारी

टॉप अप लोन सुविधा बैंक की तरफ से पुराने लोन धरकको को दिए जाने वाली सुविधा है बढ़ते जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग अक्सर बैंक लोन लेते है। लोन लेने के बाद अगर आप सही समय पर आपके EMI राशि को भर रहे है तो बैंक आपको टॉप अप लोन का ऑफर देती है जिसमे आपका पुराण लोन कैंसिल होकर आपको नया लोन मिलता है। आइये जानते है आखिर कैसे काम करता है यह विकल्प और कितना है फायदेमंद। 


    क्या है टॉप अप लोन ?(What Is Top Up Loan)

    • टॉप लोन आपके पुराने लोन पर लिया गया एक अतरिक्त लोन होता है जो बैंक चुने हुए ग्राहकको को देती है। 
    • यह लोन विकल्प बैंक खासतौर पर होम लोन ,कार लोन ,पर्सनल लोन ,मेडिकल लोन जैसे बड़े लोन लेने वाले ग्राहकको को देती है। 
    • टॉप अप लोन ऑफर मे आपके पुराने लोन के बचे हुए EMI को नए लोन राशि के जरिये अदा करके क्लोज किया जाता है और बचे हुए राशि को ग्राहक इस्तेमाल कर सकता है जिसके बाद नए से फिर EMI हर महीना काटा जाता है। 
    • ऐसा समझ लीजिये की आपने 2 लाख का लोन लिया है जिसमे से  अभी भी 1 लाख की राशि आउटस्टैंडिंग है तो ऐसे समय बैंक आपको फिर से 2 लाख का  टॉप अप लोन ऑफर देती है जिसमे 1 लाख की पहले लोन की राशि काटकर उस लोन अकाउंट को बंद किया जाता है। 
    • और फिर बची हुई 1 लाख की राशि आप इस्तेमाल कर सकते है जिसके बाद फिर से नए लोन अकाउंट का EMI आपको भरना होगा। 
    • होम लोन पर यह टॉप अप लोन ज्याद से ज्यादा 50 लाख तक का हो सकता है हलाकि यह राशि लोन धाराक के लोन वापिस करने के क्षमता पर निर्भर करती है। 

    टॉप अप के फायदे :(Benifits Of Top Up Loan)

    • पुराने लोन धारक को अपने पहले से पुराने लोन का हफ्ता चूका रहे होते है ऐसे मे नयी कार खरीदना ,मेडिकल खर्चा घर का रेनोवेशन इसके लिए पैसे नहीं जूता पाते है ऐसे समय ग्राहक इस टॉप लोन विकल्प के जरिये इन जरूरतों को पूरा कर सकते है। 
    • टॉप लोन ऑफर बैंक की तरफ से पुराने लोन के बदले कम ब्याजदर पर दी जाती है इस लोन के ब्याजदर 9 से 24 फीसदी सालाना तक हो सकते है 
    • लोन की ब्याजदर आपके लोन के प्रकार कम ज्यादा होती है क्रेडिट कार्ड लोन पर पर्सनल लोन के मुकाबले सबसे ज्यादा ब्याज लिया जाता है। 
    • टॉप लोन ऑफर के जरिये लिए गए लोन को ग्राहक कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है। 
    • टॉप अप लोन विकल्प ,मे लोन धारक को लोन को वापिस करने के लिए ज्यादा समय मिलता है। 
    • इस लोन विकल्प मे जितना ज्यादा टेन्योर आपको मिलेगा EMI की राशि उतनी ही कम रहेगी। 
    • टॉप अप लोन ऑफर बैंक की तरफ से सिर्फ चुने हुए ग्राहकको को दी जाती है जिसमे बिना किसी अस्तवेज कुछ ही मिनट लोन की राशि दी जाती है। 

    टॉप अप लोन विकल्प लेने के लिए पात्रता :(Eligiblity)

    • बैंक सिर्फ अपने पुराने लोन धरकको को ही टॉप अप लोन का विकल्प देती है। 
    • टॉप लोन ऑफर के लिए लोन लेने वाले ग्राहक का लोन रीपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए EMI बाउंस होने पर टॉप अप ऑफर मिलना मुश्किल हो जता है। 
    • होम लोन ग्राहक को टॉप अप लोन ऑफर के लिए कम से कम पहले 1 साल का लोन EMI भरना जरुरी है। 

    अलग अलग बैंको के टॉप आप लोन ब्याजदर :(top up loan intrest rates)

    • पंजाब एंड सिंद बैंक 10 लाख तक के लोन के लिए 8.10 से 8.65 फीसदी सालाना ब्याजदर 
    • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे टॉप लोन ब्याजदर 7.50 से 9.80 फीसदी सालाना है वही लोन की राशि ग्राहक के क्षमता के अनुसार होगी। 
    • कनारा बैंक मे 25 लाख तक के लोन के लिए 7.45 से 9.50 फीसदी सालाना ब्याजदर है। 
    • HDFC बैंक मे पुराने लोन धारको को 50 लाख तक के टॉप अप लोन के लिए 7.60 से 8.80 फीसदी  सालाना ब्याजदर है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ