-->

Unlisted Shares क्या होते है ? कैसे करे Unlisted शेयर्स मे निवेश ? यहाँ जाने पूरी जानकारी

शेयर बाजार पर जो कंपनी लिस्टेड  नहीं होती है उस कंपनी के शेयर को Unlisted Shares कहा जाता है ,शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनी के शेयर लेना एक सुरक्षित निवेश है क्यों की इन सभी कंपनियों पर शेयर बाजार SEBI  का नियंत्रण होता है। इसी समय Unliested कंपनी के शेयर खरदीने के बाद उसपर कोई नियंत्रण नहीं होता है। चलिए जानते है आज के आर्टिक्ल मे इस बारे मे अधिक जानकारी। 


    अनलिस्टेड शेयर्स क्या है ?(What Is Unlisted Shares)

    • अनलिस्टेड शेयर्स ऐसे कंपनी के शेयर होते है जो कंपनी शेयर बाजार पर लिस्टेड नहीं होती है। 
    • शेयर बाजार पर लिस्टेड होने का कारन इन कम्पनिया लिस्टिंग होने के लिए जरुरिओ जरुरी पात्रता पूरी कर नहीं पाती है। 
    • शेयर बाजार पर लिस्ट होने के लिए कंपनी को सबसे पहले आईपीओ लाना होता है। 
    • यह  अनलिस्टेड कम्पनीय नए तरह के इन्वोवेशन पर काम  करती है जिसमे जबरदस्त ग्रोथ की संभावना होती है। 
    • आप Byjus ,ड्रीम 11 जैसे कम्पनियो का नाम ले सकते है ये ऐसे स्टार्ट अप है जिसमे इस समय काफी ग्रोथ है।
    • इसी समय बड़े कम्पनियो के सहयोगी कम्पनिया भी अनलिस्टेड होती है  जहा पर  सीधा निवेश किया  जा सकता है। 
    • ऐसे शेयर पर ट्रेडिंग OTC मार्किट मे ज्यादातर होती  

    अनलिस्टेड शेयर के प्रकार :(Types Of Unliusted Investment)

    • अनलिस्टेड शेयर की ट्रेडिंग निवेश शेयर बाजार पर नहीं  होती है इसे अलग अलग तरह के इंस्ट्रूमेंट्स के तौर पर ख़रीदा जा सकता है। 
    • Penny शेयर इसका एक उदहारण है जो की लिस्टेड औरअनलिस्टेड दोनों मे  शामिल। है 
    • आप नए कंपनी मे swap के रूप मे भी निवेश कर सकते है जो की एक डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट होता है। 
    • अनलिस्टेड कम्पनिया अपने कैपिटल के जरूरतों के लिए कॉर्पोरेट बॉन्ड्स देती है जिसे खरीद कर भी निवेश किया जा सकता है। 
    • सरकारी प्रतिभूतियां सिक्योरिटीज जो की सरकार की तरह से जारी की जाती  है इसमे भी आप सीधा निवेश कर सकते है। 

    अनलिस्टेड कम्पनी के शेयर मे ट्रेड निवेश कैसे करे ?(How To Invest In Unlisted Shares)


    1 नए आइडियाज वाले स्टार्ट मे निवेश करके :(New Start Up Companies Shares)

    • आप आइडियाज लेकर आने वाले स्टार्ट मे सीधा निवेश कर सकते है जिसमे आने वाले समय मे अच्छा ग्रोथ की सम्भवना हो। 
    • आप ऐसी कम्पनी चुन सकते है जो की आने वाले समय मे आईपीओ के जरिये शेयर बाजार मे लिस्ट होने की तयारी मे हो 
    • आईपीओ आने के पहले ऐसे कंपनी मे निवेश करने से आपको बोहोत ज्यादा लाभ हो सकता है हलाकि ऐसे निवेश के समय फ्रॉड से बचना चाहिए। 
    • स्टार्ट आप मे आप कम से कम निवेश करके अच्छी   ग्रोथ के बाद एक  बड़ा निवेश बना सकते है। 

    2 कंपनी के प्रमोटर्स से शेयर खरीदना :(Buy Directly From Company Promoters)

    • प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये आप सीधे कंपनी के प्रमोटर्स से जुड़कर उनके जरिये अनलिस्टेड कंपनी मे निवेश कर सकते है। 
    • अब इस तरह से  निवेश करने की सुविधा कुछ ब्रोकर प्रदान करते है जिनके जरिये आप सीधे प्रमोटर के पास से शेयर खरीद सकते है। 

    3 कंपनी के कर्मचारी के जरिये शेयर खरीदना :(Contact To Company Employee)

    • नए  स्टार्ट अप कम्पनिया ब्रोकररो को इस बात की जानकारी देते है की उनके कंपनी मे शेयर तय किये गए प्राइस पर  लिए जा  सकते है। 
    • ऐसे समय इच्छुक निवेशकको को ब्रोकर कंपनी के कर्मचारी के जरिये निवेश करने मे ,मदत करते है। 

    4 अनलिस्टेड शेयर्स सेवा देने वाले PMS :(PMS Who Gives Option To Invest In Unlisted Shares)

    • PMS सेवा देने वाले स्कीम के जरिये भी आप अनलिस्टेड कंपनी के शेयर्स मे निवेश कर सकते है। 
    • इन स्कीम के तहत एक निवेश प्लान बनाया जाता है इसमे ऐसे अनलिस्टेड कंपनी के शेयर ख़रीदे जाते है। 
    • इस तरह से अनलिस्टेड शेयर निवेश करना सीधे निवेश के फ्रॉड से बचने का अच्छा विकल्प  है 
    • PMS सेवा मे अनलिस्टेड शेयर पर नजर रक्खी  जाती है जिसमे अगर कंपनी का परफॉरमेंस कम हो जाता है तो PMS मैनेजर उस शेयर का निवेश कम कर देता है। 

    अनलिस्टेड शेयर निवेश कितनी है रिस्क ?(How Much Risk In Investing Unlisting Shares)

    • अनलिस्टेड कंपनी के शेयर पर कोई नियंत्रण ना होने के कारन आपको इसमे अच्छा मुनाफा या फिर पूरा लॉस होने की सम्भावना ज्यादा होती है 
    • इस तरह के शेयर एक विश्सनीय ब्रोकर के जरिये ही लेने चाहिए क्यों की इसमे फ्रॉड किया जा सकता है। 
    • नए स्टार्ट आप कंपनी  अगर चल नहीं पाती है तो आपके निवेश की राशि डूब सकती है। 
    • अनलिस्टेड कंपनी आपको शेयर बाजार जैसी डिविडेंड नहीं देती है। 
    • ऐसे शेयर आप जब चाहे बेच नहीं सकते है इसके  लिए आपको खुद नया खरीदार ढूँढना पढ़ेगा या फिर  कंपनी का आईपीओ आने तक तक इंतजार करना पड़ेगा /
    •  इन सभी कारणों के कारन ऐसे शेयर मे निवेश काफी रिसर्च के बाद ही करना  चाहिए। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ