जरुरत के समय कॅश की जरुरत पूरी करने के लिए पर्सनल लोन सबसे बढ़िया विकल्प माना जाता है। अपने पेंडिंग बिल को भरने के लिए नए गैजेट लेने के लिए आप तुरंत आपके बैंक के जरिये पर्सनल लोन ले सकते है। लेकिन इसके बाद जब लोन EMI वापिस करते समय आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे मे लोन की सारी आउटस्टैंडिंग राशि एक साथ भरकर आप लोन खाते को बंद कर सकते है। लोन अकाउंट क्लोज करते समय बैंक की तरफ से बताई गयी प्रोसेस को अपनाना जरुरी है नहीं तो आपको ज्यादा फाइन शुल्क देना पड़ सकता है और लोन समय पर बंद होने मे बाधा आ सकती है
लोन खाता बंद करने के कारण :(Reasons To Close Loan Account)
- जैसे हमारे पास पर्सनल लेने के कारन होते है ठीक उसी प्रकार लोन खाता क्लोज करने के बारे मे सोचते है उसके लिए कुछ कारन होते है।
- जैसे आप खुद के नाम पर कोई लोन नहीं रखना चाहते है।
- लोन को बंद करके आप जल्दी से अपने निवेश हो बढ़ाना चाहते है।
- आप आपके क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाने चाहते है।
- कई बार ऐसा भी कारन होता है की आपको बड़ा लोन लेना होता है जिसके छोटे लोन को बंद करना चाहते है।
लोन खाता बंद करने के लिए जरुरी जानकारी :(Information Required Before Closing Loan Account)
- लोन खाता बंद करने का तय करने के बाद अब उसे बंद करने के लिए आपको बैंक के पास जरुरी जानकारी देनी होती है।
- इसमे सबसे पहले आपके लोन का खता नंबर (जो की बैंक खाता नंबर से अलग होता है )
- आप HDFC बैंक के नेट बैंकिंग के जरिये लोन सेक्शन मे जाकर एक्टिव लोन का खता नंबर देख सकते है।
- इसी समय लोन खाता बंद करते समय आपका आय डी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड देना होता है।
- इसी समय बैंक आपसे लोन अप्रूवल लेटर लोन स्टेटमेंट आदि की जानकारी जरुरत पड़े तो मांग सकती है।
लोन समय के पहले बंद करते समय :(Things To Do Before Loan Pre-payment)
- समय के पहले एक्टिव लोन को बंद करते समय पहले लोन अधिकारी से बात करना जरुरी है।
- इससे लोन अफसर आपको आउटस्टैंडिंग लोन राशि ,प्री पेमेंट चार्जेज ,सब मिकालर कुल राशि की जानकारी देगा।
- इसके बाद आप चेक या फिर डिमांड ड्राफ्ट को बैंक के नाम पर बनाकर पेंडिंग राशि को लोन खाता बंद करने के लिए भर सकते है।
HDFC बैंक मे लोन खता बंद करने की पूरी प्रोसेस :(HDFC Bank Loan Account Closing Proces)
- लोन खता बंद करने के लिए सभी दस्तावेजों के साथ सबसे पहले आपको आपके बैंक ब्रांच मे जाना है।
- इसके बाद बैंक प्रतिनिधि आपको लोन क्लोज़र रिक्वेस्ट फॉर्म देगा जिसे आपको पूरा भरना होगा।
- इसके बाद आपको चेक या फिर डिमांड ड्राफ्ट के जरिये लोन की पेंडिंग राशि भर देनी है (ऐसे समय कॅश पेमेंट ना करे )
- बैंक आपको कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्ष्रर करने को कह सकती है उसे पूरा करना है।
- आपने जिस पेंडिंग राशि को भरा है उसकी रसीद आपको बैंक की तरफ से लेनी है।
- लोन की पेंडिंग राशि मिलने के बाद आपका लोन खता बैंक की तरफ से बंद किया जायेगा।
- इसके बाद बैंक की तरफ से लोन क्लोज होने के दस्तावेज जैसे की NOC आपको दी जाएगी जिसे आपको आपके पास सुरक्षित रखना होगा।
- इसी तरफ से आप आसानी से HDFC बैंक का होम लोन खाता क्लोज कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ