-->

Paytm Money Stock Broker विश्लेषण और खाता खोलने की जानकारी

Paytm Money जिसकी शुरवात 2017  बंगलौर से हुई यह एक पूरी तरह से नया डिस्काउंट ब्रोकर है। Paytm मनी One97 कम्युनिकेशन का हिस्सा है जो की Paytm मोबाइल एप्लीकेशन पेमेंट और बैंकिंग जैसी सेवाएं देती है। इस कम्पनी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट प्रणाली की सेवा देने के लिए RBI से मान्यता मिली है। Paytm मनी ने शुरवात मे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश सेवा शुरू की थी और अब SEBI रेजिस्टर्ट एक डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर बन चूका है। 


    Paytm Money की उत्पाद और सेवाएं :(Paytm Money Product And Services)

    • Paytm मनी स्टॉक ब्रोकर एक SEBI रेजिस्ट्रेड स्टॉक ब्रोकर और निवेश सलाहगार है। 
    • कंपनी अपनी स्टॉक ब्रोकिंग सेवाएं NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर देती है। 
    • कंपनी ने सबसे पहले 2020 से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के जरिये अपने मोबाइल एप्लीकेशन  प्लेटफार्म को लांच किया है। 
    • लेकिन अब Paytm मनी इक्विटी शेयर निवेश ,NPS निवेश ,आईपीओ ETF और डिजिटल गोल्ड मे निवेश की सेवाएं भी देती है। 
    • RBI के नए नियम के बाद Paytm मनी से डिजिटल गोल्ड निवेश को हटाया गया इसे अब Paytm वॉलेट एप्लीकेशन के जरिये किया जा सकता है। 
    • कंपनी इससे आगे जाकर फीचर और ऑप्शन की सेवा भी अपने प्लेटफार्म पर देना शुरू किया है। 

    Paytm मनी के साथ खाता खोलने के लाभ :(Account Opening Benifits)

    • Paytm मनी स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकको को आसान और नए तकनीक से लेस ट्रेडिंग प्लेटफार्म प्रदान करती है। 
    • ये स्टॉक ब्रोकर डीमैट और ट्रेडिंग खाते के लिए मेंटेनेंस शुल्क नहीं लेती है। 
    • पूरी तरह से पेपरलेस और इंस्टेंट डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने की प्रोसेस 
    • फ्री इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग और 10 रुपये फ्लैट प्रति ट्रेड शुल्क 
    • बिना किसी शुल्क के डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड निवेश सुविधा। 
    • आईपीओ के लिए तुरंत एप्लीकेशन देने की सुविधा। 
    • निवेशकको को शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश आसान बनाने के लिए ब्लॉग सलाह सेवा। 
    • ब्रोकरेज कैलकुलेटर के साथ ब्रैकेट और कवर आर्डर की सेवा भी शामिल है। 
    • शेयर बाजार ट्रेडिंग के साथ साथ डिजिटल गोल्ड और NPS निवेश का प्लेटफार्म। 

    पेटीएम मनी ध्यान देने योग्य बातें :(Paytm Money Drawbacks)

    • Paytm मनी पूरी तरह से ऑनलाइन ब्रोकर है इसकी कही भी शाखा नहीं है। 
    • पेटीएम मनी महीना अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लान्स नहीं देती है। 
    • पेटीएम मनी के जरिये इस समय NRI खाता नहीं खोला जा सकता है। 
    • पेटीएम मनी के जरिये आप कमोडिटी और करेंसी ट्रेडिंग नहीं कर सकते। 
    • इस स्टॉक ब्रोकर के जरिये मार्जिन अगेनस्ट शेयर्स और मार्जिन फंडिंग की सुविधा नहीं मिलती है। 

    Paytm मनी खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :(Required Documents)

    • आय डी प्रूफ पैन कार्ड 
    • एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड 
    • खुद की वीडियो रिकॉर्डिंग 
    • एक  पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ और हस्ताक्ष्रर 
    •  बैंक पास बुक या फिर कैंसिल चेक 

    Paytm मनी मे डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने की प्रोसेस :(Account Opening Process)

    • एक डिस्काउंट ब्रोकर होने के कारन Paytm मनी मे नया खाता खोलने की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस है। 
    • Paytm मनी की पुरे भारत मे कोई शाखा नहीं है जिसके कारन आप ऑफलाइन खाता नहीं खोल सकते है। 
    • Paytm Money मे आप वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है। 
    • वेबसाइट के जरिये नया खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले Paytm मनी की वेबसाइट पर जाना है। (Paytm Money अकाउंट ओपनिंग वेबसाइट )
    •  इसके बाद आपको Sign Up के विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और मेल आय डी डालकर सबमिट करना है। 
    • अगले स्टेप मे आपको खाते की सुरक्षा के लिए पासवर्ड बनाना है जिसके बाद पहला और आखिरी नाम डालकर सबमिट कर देना है। 
    • अगले स्टेप मे आपकी जन्मा तिथि और जेंडर चुनकर सब्मिट करना है। 
    • इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP कोड को डालकर सबमिट करना है। 
    • अगले स्टेप मे KYC वेरिफिकेशन के लिए पूछे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। 
    • इसके बाद यहाँ  पर आपको 
    • इसके बाद दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए आधार OTP  जरिये इ हस्ताक्षर करना होगा जिसे आपका अकाउंट ओपनिंग फॉर्म पूरा होगा। 
    • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको आपका नया डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलेगा जिसकी जानकारी आपको मेल के जरिये दी जाएगी और फिर आप निवेश की शुरवात कर सकेंगे। 

    मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये खाता खोलने की प्रोसेस :(Account Opening Throigh Mobile Application)

    • मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये PAYTM मनी डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। 
    •  इसके मोबाइल ,नंबर के जरिये साइनअप की प्रोसेस को पूरा कर देना है। 
    • फिर एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए एक 4 डिजिट का पास कोड सेट करना है ,
    • साइन अप होने के बाद आपको आपका प्रोफाइल दिखाया जायेगा और नोटिफिकेशन KYC पेंडिंग ऑप्शन होगा। 
    • चेक स्टेटस के विकल्प पर जाकर आपको Open My Account पर क्लिक करना है 
    • ओपन माय अकाउंट के विकल्प पर आपको Digital KYC का विकल्प मिलेगा। 
    • यहाँ पर आपको 3  स्टेप मे KYC प्रोसेस को पूरा करना है 
    • निचे के स्टेप पुरे होने के बाद आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये ट्रेड और निवेश कर सकेंगे। 

    1 डिजिटल KYC :(Digital KYC)

    • इस प्रोसेस मे पैन कार्ड का नंबर डालकर वेरिफिकेशन करना है। 
    • इसके बाद खुद की जानकारी और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज को अपलोड करना है। 
    • डेक्लेरेशन के विकल्प पर जाकर भारत के नागरिक पर टिक करके कन्फर्म करना है। 
    • अगले स्टेप मे कमनुसाशन डिटेल के लिए मेल आयी डी की जानकारी दर्ज करनी है। 
    • आखिर मे बैंक खाता पासबुक या फिर चेक बुक अपलोड करके इस स्टेप को पूरा कर देना है।  
    2 स्टॉक एक्सचेंज डिटेल्स :(Stock Exchange Details)
    • इस स्टेप मे मे आपको जिस सेगमेंट मे निवेश करना है ट्रेडिंग करना है उसकी जानकारी देनी है। 
    3 आधार कार्ड इ हस्ताक्षर :(Aadhar Card E-Sign)
    • इस स्टेज मे आपको आपके डीमैट खाता ओपनिंग के लिए आधार कार्ड आधारित इ हस्ताक्ष्रा करना है। 
    • आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर वेरिफिकेशन को पूरा करना है। 

    Paytm मनी के जरिये डीमैट और ट्रेडिंग खता खोलने का शुल्क :(Account Opening Charges)




    पेटीएम मनी स्टॉक ब्रोकर ब्रोकरेज शुल्क :(Brokrage Charges)



    पेटीएम मनी निवेश प्लेटफार्म :(Paytm Money Investment Platform)


    1 पेटीएम मनी मोबाइल एप्लीकेशन :(Mobile Application)

    • पेटीएम मनी के जरिये निवेश और ट्रेडिंग के लिए मोबाइल एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय प्लेटफार्म है। 
    • इस आप एंड्राइड और एप्पल आय ओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और निवेश को ट्रैक कर सकते है।
    • प्ले स्टोर पर इस समय इस एप्लीकेशन को 4 स्टार रेटिंग है। 
    • एप्लीकेशन के जरिये आप पेपरलेस तरीके से निवेश खाता खोल सकते है। 
    • शेयर बाजार को लाइव ट्रैक और वाच कर सकते है। 
    •  निवेशक और ट्रेडर्स के लिए शेयर बाजार के नए तकनीक वाले संकेत और चार्ट्स भी मौजूद है। 
    • सुरक्षा के लिए अप्पिकेशन पर OTP बेस्ड और 4 डिजिट कोड आधारित सेवा मौजूद है। 
    • शेयर के प्राइस अलर्ट को सेट करने को सेवा 
    • एक ही एप्लीकेशन से आप सभी तरह के निवेश को ट्रैक और निवेश कर सकते है। 
    • निवेश के लिए फण्ड ऐड करने और निकलने के आसान विकल्प मौजूद है। 

    2 पेटीएम मनी वेब बेस्ड निवेश प्लेटफार्म :(Web Based Trading Platform)

    • मोबाइल एप्लीकेशन के साथ साथ आप पेटीएम मनी वेबसाइट के जरिये ट्रेडिंग और निवेश कर सकते है। 
    • इस वेबसाइट को आप आपके मोबाइल या फिर कम्यूटर के जरिये आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 
    • वेबसाइट के जरिये भी आप आसानी से नया खाता कुछ ही मिनट मे खोल सकते है। 
    • वेब बेस्ड प्लेटफार्म के जरिये आप सभी सेगमेंट के साथ साथ आईपीओ ,NPS म्यूच्यूअल फण्ड डिजिटल फोल्ड मे भी निवेश कर सकते है। 
    • मोबाइल एप्लीकेशन के मुकाबले काफी अच्छे चार्टिंग और संकेत विकल्प शामिल। 
    • शेयर बाजार को समझने के लिए और न्यूज़ के लिए ब्लॉग सेवा शामिल /
    • हर एक शेयर के बारे मे रिसर्च और बुनियादी जानकारी प्लेटफार्म पर देखि जा सकती है। 

    पेटीएम मनी म्यूच्यूअल फण्ड निवेश :(Mutual Fund Investment)

    • पेटीएम मनी के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड निवेश बिना किसी अतरिक्त शुल्क के किया जा सकता है। 
    • सभी तरह के फण्ड विकल्पों मे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की सुविधा शामिल है। 
    • निवेश को ट्रैक भी आसानी से प्लेटफार्म के जरिये किया जा सकता है। 

    पेटीएम मनी NPS निवेश :(NPS Investment)

    • स्टॉक ब्रोकर शेयर बाजार निवेश के आलावा रिटायरमेंट प्लानिंग निवेश NPS फण्ड का विकल्प भी देती है।
    • ऑनलाइन KYC के जरिये नया NPS खता खोलकर निवेश किया जा सकता है। 
    • और NPS फण्ड भी चुने जा सकते है जिसके बाद आप इसे ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है। 

    आईपीओ निवेश विकल्प :(IPO Invetmen)

    • पेटीएम मनी के जरिये नया आईपीओ आने के बाद तुरंत आसानी से उसमे निवेश किया जा सकता है। 

    पेटीएम मनी  ग्राहक सहायता (Paytm Money Customer Service)

    • पेटीएम मनी ग्राहक सहायता के लिए ऑनलाइन चाट का विकल्प दिया है। 
    • आप ऑनलाइन चाट और मेल आय डी के जरिये आपके समस्या की जानकारी देकर उसका हल प्राप्त कर सकते है। 
    • हलाकि फ़ोन ग्राहक सहायता सेवा इस समय पेटीएम मनी नहीं देती है। 

    पेटीएम मनी अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :(FAQ)


    1 क्या पेटीएम मनी ब्रोकरेज के आलावा अन्य छिपे शुल्क लगाती है ?(is Their Any Hidden Charges?
    • पेटीएम मनी स्टॉक ब्रोकर डीमैट और ट्रेडिंग खता और ब्रोकरेज शुल्क के आलावा इस्तेमाल किए गए सुविधा पर शुल्क लेती है। 
    • जैसे प्लेटफार्म मे फण्ड ऐड करते समय नेट बैंकिंग पेमेंट गेटवे के लिए 10 रुपये शुल्क लिया जाता है। 
    • UPI पर जीरो शुल्क लिया जाता है। 
    • प्लेटफार्म शुल्क के तौर सालाना 300 रुपये शुल्क लिया जाता है। 
    • फिजिकल स्टेटमेंट के लिए 300 रुपये चार्जेज लिए जाते है। 
    2 पेटीएम मनी खाता खोलने के बाद स्टेटस कैसे चेक करे ?(How To Check Account Opening Status)
    • पेटीएम मनी डीमैट और ब्रोकिंग खाता खोलने के बाद अगले 24 घंटे मे एक्टिवेट हो जाता है। 
    • एक दिन मे आपका डीमैट और ट्रेडिंग खता खुलता है और आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। 
    3 पेटीएम मनी खाता बंद कैसे करे ?(How To Close Paytm Money Account)
    • आप खाता खोलने के बाद जब चाहे डीमैट और ट्रेडिंग खाते को बंद कर सकते है। 
    • हलाकि इससे पहले आपको सभी पेंडिंग राशि को भरना होगा। 
    • खाता बंद करने के लिए आपको आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। 
    • आप पेटीएम मनी मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर खाता बंद करने के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है जो की वेबसाइट के डाउनलोड सेण्टर सेक्शन पर मौजूद है। 
    • आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करके क्लाइंट आय दी अन्य जानकारी और हस्ताक्षर करना है। 
    • इसके बाद जरुरी स्टेटमेंट और डिलीवरी इंस्ट्रकशन स्लिप को अटैच करना है। 
    • इसके बाद आपको ग्राहक सेवा को इस बाद की जानकारी देकर इस फॉर्म को उनके हेड ऑफिस पर भेज देना है। 
    • अगले 10 दिनों मे आपका डीमैट और ट्रेडिंग खाता बंद हो जायेगा। 

    4 पेटीएम मनी एप्लीकेशन के जरिये ,शेयर कैसे ख़रीदे ?(How To Buy Shares Using Paytm Money)

    • नया खाता खोलने के बाद वाच लिस्ट विकल्प मे जाकर आप जिस शेयर मे निवेश करना चाहते है उसे चुनना है। 
    • इसके बाद उस शेयर की जानकारी और कीमत चार्ट के समेत दिखाया जायेगा। 
    • बाय के विकल्प पर क्लिक करके आप शेयर को खरीद सकते है जिसमे आपको इंट्राडे और डिलीवरी निवेश का विकल्प होगा। 
    • इंट्राडे मे आपका शेयर उसी दिन शेयर बाजार बंद होते समय प्रॉफिट या लोस्स से एग्जिट हो जायेगा। 
    • डिलीवरी विकल्प मे आप शेयर निवेश को होल्ड कर सकते है और जब चाहे निवेश से एग्जिट कर सकते है। 
    5 पेटीएम मनी मे फण्ड ऐड कैसे करे ?(How To Add Fund In Paytm Money)
    • पेटीएम मनी पर शेयर खरीदने के लिए आप नेट बैंकिंग या फिर UPI के जरिये आसानी से फण्ड ऐड कर सकते है। 
    • इसी समय निकासी भी खाते से जुड़े बैंक खाते के जरिये आसानी से की जा सकती है। 
    5  पेटीएम मनी की नया खता खोलने के लिए स्पेशल ऑफर क्या है ?(Paytm Money Special Offer)
    • इस स्टॉक ब्रोकर की तरफ से इस समय नया खाता खोलने के लिए जबरदस्त ऑफर शुरू की है। 
    • इसमे नया खता खोलते समउ 0 अकाउंट ओपनिंग शुल्क लिया जाता है। 
    • इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग पूरी तरह से मुफ्त होती है। 
    • फीचर और ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए 10 रुपये प्रति ट्रेड का फ्लैट शुल्क लिया जाता है। 
    • डीमैट और ट्रेडिंग दोनों खातों के लिए 0 AMC शुल्क ऑफर मे शामिल है। 
    • इसी समय शुरवाती ट्रेडिंग मे पहले 300 रुपये तक किसी भी ट्रेड पर ब्रोकरेज शुल्क नहीं लिया जाता है। 
    अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाकर खाता खोलना चाहते है तो तुरंत इस निचे के लिंक पर क्लिक करके नया खाता खोल सकते है।  पेटीएम मनी स्पेशल अकाउंट ओपनिंग ऑफर 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ