शेयर बाजार मे निवेश शुरू करने के लिए किसी एक स्टॉक ब्रोकर के साथ डीमैट और ट्रेडिंग खाता होना जरुरी है। 2010 तक सभी नए डीमैट और त्रिदंग खाते फुल सेवा स्टॉक ब्रोकर के साथ खोले जाते थे। लेकिन इसके बाद भारत मे डिस्काउंट ब्रोकर की सेवा शुरू हुई और इसके बाद डिस्काउंट ब्रोकर का लाभ देखते हुए ज्यादातर डीमैट और ट्रेडिंग खाते डिस्काउंट ब्रोकर के जरिये खोले जाने लगे है। डिस्काउंट ब्रोकर के कम ब्रोकरेज शुल्क के कारन शेयर खरीदने का खर्चा कम हो गया है। डिस्काउंट ब्रोकर की लोकप्रियता देखकर देश मे इस समय 50 से ज्यादा डिस्काउंट ब्रोकर है नया निवेशक डिस्काउंट ब्रोकर के जरिये खाता खोलने की सोचता है लेकिन अलग अलग ऑफर और ब्रोकरेज शुल्क के कारन किसे चुने इस दुविधा मे रहता है इस आर्टिकल के जरिये भारत के 8 बेस्ट Discount Broker के बारे मे जान सकेंगे जो अच्छी सेवा के साथ साथ कम ब्रोकरेज शुल्क लेते है।
डिस्काउंट ब्रोकर क्या है ?(What Is Discount Broker)
- डिस्काउंट ब्रोकर मतलब एक ऐसा शेयर मार्किट ब्रोकर जो कम ब्रोकरेज मे शेयर मार्किट ट्रेडिंग की सेवा देता है।
- फुल सेवा स्टॉक ब्रोकर जिसमे ज्यादा सुविधा और रिसर्च और सलाह आदि दी जाती है।
- फुल सेवा ब्रोकर शेयर बाजार के शुरवात के दौर से अपनी सेवा दे रहे है।
- इसी समय डिस्काउंट ब्रोकर की शुरआत होकर अब 10 साल बीत चुके है।
- 2010 मे ज़ेरोढा डिस्काउंट ब्रोकर की सबसे पहली शुरवात हुई जिसे नितिन कामथ ने शुरू किया था।
- इसके बाद देश मे डिस्काउंट ब्रोकर काफी लोकप्रिय हो चुके है।
डिस्काउंट ब्रोकर के लाभ :(Benifits Of Discount Broker)
- एक डिस्काउंट ब्रोकर चुनने ला सबसे बड़ा फायदा उनका ब्रोकरेज शुल्क है।
- फुल टाइम ब्रोकर के मुकाबले डिस्काउंट ब्रोकर के ट्रेडिंग प्लेटफार्म इस्तेमाल के लिए काफी आसान होते है।
- शेयर बाजार मे निवेश की शुरवात करने वालो के लिए शैक्षणिक जानकारी और वीडियोस।
- छोटे निवेशकको को कम खर्चे मे शेयर ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाने का विकल्प।
- जलद और काफी आसान अकाउंट ओपनिंग सुविधा।
- मोबाइल ट्रेडिंग के लिए यूजर फ्रेंडली निवेश प्लेटफार्म।
भारत के 7 बेस्ट डिस्काउंटर ब्रोकर :(Top 8 Discount Broker In India)
1 अप्सटॉक्स :(Upstox)
- Upstox की शुरवात 2012 मे RKSV नाम से हुई थी 3 साल बाद 2015 मे इसे बदल कर Upstox कर दिया गया।
- Upstox एक डिस्काउंट ब्रोकर है अपने कई सेवाओ को बिना शुल्क प्रदान करता है।
- इस एप्लीकेशन को रतन टाटा ने फंडिंग के जरिये निवेश किआ था।
- Upstox अपने कमोडिटी फीचर ऑप्शन सेवा मे 4 गुना मार्जिन भी देता है।
- Upstox के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये नया डीमैट और ट्राइंग खाता खोल सकते है
- नया खाता खोलना और KYC प्रोसेस को पूरी करना पूरी तरह से ऑनलाइन पेपरलेस प्रोसेस है।
अच्छी बातें :(pros)
- Upstox के जरिये आप फ्री डीमैट और ट्रेडिंग खता खोल सकते है।
- इन खातों पर सालाना AMC शुल्क आपको देना पड़ेगा हलाकि वो काफी कम है।
- इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग पर कोई ब्रोकरेज शुल्क नहीं लिया जाता है।
- इसी समय इंट्राडे के लिए 20 रूपये प्रति ट्रेड फ्लैट शुल्क लिया जाता है।
- ब्रोकर का मोबाइल एप्लीकेशन और ट्रेडिंग प्लेटफार्म काफी आसान और नए तकनिकी इंडिकेटर्स से लेस्स है।
बदलाव जरुरी :(Cons)
- एक अच्छा ब्रोकर होने के बाद भी Upstox अपने ग्राहकों को रिसर्च और सलाह की सुविधा प्रदान नहीं करता है।
- Upstox अपने ग्राहक सेवा को और अच्छा कर सकता है।
2 ज़ेरोढा :(Zerodha )
- भारत मे डिस्काउंट ब्रोकर की शुरवात करने वाला ज़ेरोढा एक सबसे विश्वासु डिस्काउंट ब्रोकर मे से एक है।
- ज़ेरोढा अपने नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म और ग्राहक सेवा के लिए जाना जाता है।
- ज़ेरोढा मे भी काफी आसानी से आप डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है।
- ज़ेरोढा का ज़ेरोढा काइट एप्लीकेशन एक काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है।
- ज़ेरोढा मे नया खाता खोलना पूरी तरह से फ्री है लेकिन 300 रुपये सालाना AMC शुल्क लिया जाता है।
अच्छी बातें :(Pros)
- ज़ेरोढा के जरिये आप ज़रो ब्रोकरेज शुल्क पर डिलीवरी ट्रेडिंग कर सकते है वही इंट्राडे के लिए 20 रुपये प्रति ट्रेड शुल्क लिया जाता है।
- ज़ेरोढा अपने ग्राहकको के लिए ज़ेरोढा वर्सिटी नाम के एप्लीकेशन को बनाया है जिसमे शेयर बाजार शिखा प्रदान की जाती है।
- ज़ेरोढा से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश संभव है जिसके लिए ज़ेरोढा ने ज़ेरोढा कॉइन एप्लीकेशन तैयार किआ है।
- ज़ेरोढा के जरिये आप स्मालकेस याने थीमैटिक निवेश भी कर सकते है।
बदलाव जरुरी :(Cons)
- ज़ेरोढा अपने ग्राहकको को बाजार से जुड़े किसी भी प्रकार का रिसर्च और सलाह प्रदान नहीं करती है।
- ज़ेरोढा मे आईपीओ निवेश संभव है हलाकि इसमे लगने वाले चार्जेज अन्य ब्रोकर से ज्यादा है।
- कॉल एंड ट्रेड सेवा ज़ेरोढा अतरिक्त शुल्क पर प्रदान करता है।
3 5 पैसा :(5 Paisa)
- इंडिया इंफोलाइन जो की भारत मे एक एक पूर्ण कालीन सेवा ब्रोकर है 5 पैसा भी इसी का एक हिस्सा है।
- 5 पैसा डिस्काउंट ब्रोकर मे सबसे कम ब्रोकरेज शुल्क देने वाले स्टॉक ब्रोकर मे से एक है।
- 5 पैसा ट्रेडर्स के लिए प्रीमियम ब्रोकरेज प्लान्स का विकल्प देती है वही लम्बे समय तक निवेश के लिए स्टैण्डर्ड ब्रोकरेज प्लान्स भी है।
- 5 पैसा मे आप बिना किसी दस्तावेज मुफ्त मे ऑनलाइन ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोल सकते है।
- हलाकि इसपर सालाना AMC शुल्क लिया जाता है जब आप हर महीने ट्रेडिंग कर रहे हो।
अच्छी बातें :(Pros)
- 5 पैसा के साथ खाता खोलते समय आप आपके जरुरत के अनुसार ब्रोकरेज प्लान् को चुन सकते है।
- प्रीमियम प्लान्स को चुनने के बाद 10 रुपये प्रति ट्रेड ब्रोकरेज शुल्क लगता है वही स्टैण्डर्ड प्लान्स पर यह 20 रुपये है।
- 5 पैसा के मोबाइल एप्लीकेशन और वेब् एप्लीकेशन जैसे की 5 पैसा टर्मिनल और ट्रेड स्टेशन ट्रेडिंग को काफी आसान बनाते है।
- 5 पैसा एक ऐसा डिस्काउंट ब्रोकर है रिसर्च और सलाह की सेवा भी प्रदान करता है।
बदलाव जरुरी :(Cons)
- 5 पैसा अपने मोबाइल एप्लीकेशन मे नयी अपडेट करके और यूजर फ्रेंडली बना सकता है।
- 5 पैसा डिस्काउंट ब्रोकर के जरिये आप कमोडिटी सेगमेंट मे ट्रेडिंग नहीं कर सकते है।
4 Groww :(Groww)
- Groww एक काफी तेजी से आगे बढ़ता हुआ एक नया स्टॉक ब्रोकर है।
- ग्रोव की शुरवात 2016 से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्लेटफार्म से हुई जिसेक बाद इसकी लोकप्रिययता काफी बढ़ चुकी है।
- म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफार्म के बाद अब ग्रो डिस्काउंट ब्रोकर की सुविधाएं देने लगा है।
- ग्रोव मे पूरी तरह से ऑनलाइन पप्पेरलेस सिर्फ कुछ मिनट मे नया खाता खोलने की सुविधा है।
अच्छी बातें :(Pros)
- ग्रो मे आप बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है।
- वही उन दोनों खातों पर जीरो AMC शुल्क लिया जाता है।
- इक्विटी डिलीवरी और इंट्राडे के लिए फ्लैट 20 रुपये प्रति ट्रेड ब्रोकरेज लिया जाता है।
- बिना किसी डीमैट खाता खोले आप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश और ट्रैक कर सकते है।
- गोल्ड निवेश के आलावा विदेशी के स्टॉक्स मे निवेश का विकल्प भी शामिल है।
- नए ज़माने के ट्रेडिंग संकेत और प्लेटफार्म से आप इसमे निवेश कर सकते है।
बदलाव जरुरी :(Cons)
- ग्रो के जरिये आप शेयर बाजार के सभी सेगमेंट मे निवेश नहीं कर सकते।
- ग्रो अपने निवेशकको को रिसर्च और सलाह सेवा नहीं देता है।
5 सॅमको :(Samco)
- सॅमको डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर भी एक नए ज़माने का स्टॉक ब्रोकर कहलाया जाता है।
- इस डिस्काउंट ब्रोकर ने अपने कारोबार की शुरवात 2015 से की है।
- Samco जरिये आप फ्री मे डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है लेकिन इसमे 400 रुपये सालाना AMC शुल्क देना पड़ता है।
- ये स्टॉक ब्रोकर रोजाना ट्रेडिंग करने वाले स्टॉक ब्रोकर मे काफी लोकप्रिय है।
अच्छी बातें :(Pros)
- समको मे आपको इक्विटी और इंट्राडे डिलीवरी के लिए 20 रुपये या फिर 0.२ फीसदी जो भी कम होगा ब्रोकरेज देना पड़ता है।
- रोजाना ट्रेड करने वालो के लिए सॅमको एक अच्छा ब्रोकर है जो ट्रेडर को अच्छा मार्जिन देता है।
- ज्यादा ट्रेड करने वालो के लिए ब्रोकरेज शुल्क भी काफी कम है।
- सॅमको मे खाता खोलते समय वेलकम बोनस मिलता जिसे आप ट्रेड करते समय इस्तेमाल कर सकते है।
बदलाव जरुरी :(Cons)
- एक रोजाना ट्रेड के लिए अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफार्म और संकेत होना जरुरी जिसे और सुधारा जा सकता है।
- फ्री डीमैट और ट्रेडिंग खाता लेकिन सालाना AMC शुल्क बाकि ब्रोकर के मुकाबले ज्यादा।
6 ट्रेड जिनि :(Trade Genie)
- साल 2012 से डिस्काउंट ब्रोकर की सुविधा देने वाला स्टॉक ब्रोकर है।
- इंट्राडे के लिए यह स्टॉक ब्रोकर काफी अच्छा माना जाता है।
- खाता खोलने के लिए ट्रेड जिनि मे 300 रुपये शुल्क लिया जाता है वही AMC शुल्क भी 300 रुपये है।
- इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग के लिए ब्रोकरेज शुल्क २० रुपये या फिर 0.10 फीसदी जो कम है वो लिया जाता है।
- इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 0.01 फीसदी या फिर २० रुपये जो कम है चार्ज किया जाता है।
अच्छी बातें :(Pros)
- ट्रेड जिनि अपने पहले 50 ट्रेड पूरी तरह से फ्री देता है।
- इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा लीवरेज दिया जाता है।
बदलाव जरुरी :(Cons)
- ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर और ध्यान देना जरुरी जिसे और ग्राहक जुड़ सके।
- ग्राहक सेवा का दर्जा सुधारना जुर्री।
- कॉल और ट्रेड सुविधा पर शुल्क लिया जाता है।
7 फायर्स सिक्योरिटीज :(Fayers Securities)
- फायर्स डिस्काउंट ब्रोकर की शुरवात 2015 से हुई
- फायर्स अपने तकनिकी संकेतो के प्लेटफार्म के लिए जाना जाता है।
- फायर्स पर डिलीवरी ट्रेड के लिए जीरो ब्रोकरेज शुल्क लगता है वही इंट्राडे के लिए 20 रुपये प्रति ट्रेड ब्रोकरेज लिया जाता है।
- फायर्स पूरी तरह ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर है जिसकी कही पर भी शाखा नहीं है।
- फायर्स मे आप मुफ्त मे डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है और AMC शुल्क नहीं लगता है।
अच्छी बातें :(Pros)
- फायर्स के ट्रेडिंग प्लेटफार्म बड़े बड़े रोजाना ट्रेड करने वाले निवेशक इस्तेमाल करते है।
- इसी समय फायर्स एक ऐसा ब्रोकर है जो रिसर्च और सलाह की सेवा प्रदान करता है।
- इंट्राडे के लिए अच्छा ब्रोकरेज दिया जाता है।
बदलाव जरुरी :(Cons)
- इस सबके बावजूद फायर्स मे कमोडिटी ट्रेडिंग सेगमेंट मे निवेश नहीं किया जा सकता।
- आईपीओ निवेश करने का विकल्प भी फायर्स नहीं देता है।
- ग्राहक सेवा को और अच्छा करने की जरुरी।
0 टिप्पणियाँ