-->

Digital Gold क्या है और क्या करना चाहिए डिजिटल गोल्ड मे निवेश यहाँ जाने पूरी जानकारी

नयी तकनीक के कारन ऑनलाइन और डिजिटल सेवाओ का लाभ उठाना काफी आसान हो चूका है। एडवांस ऑनलइन प्लेटफार्म के कारन निवेश के नए नए तरीके सामने आ रहे है। सोने मे निवेश भी अब डिजिटल हो चूका है। गोल्ड मे निवेश एक सबसे सुरक्षित और रिटर्न देने वाली इन्वेस्टमेंट मानी जाती है,हर एक बड़े निवेशक अपने निवेश होल्डिंग मे गोल्ड निवेश रखते है।   काफी सारे निवेश प्लेटफार्म डिजिटल गोल्ड निवेश का विकल्प देते है  हलाकि डिजिटल गोल्ड मे निवेश करने के पहले डिजिटल गोल्ड के बारे मे जानना उसके जरिये होने लाभ और नुकसान हो जानना जरुरी है। अगर आपकी डिजिटल गोल्ड मे निवेश करने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल से आपको फायदा होगा। 




    क्या है डिजिटल गोल्ड ?(What Is Digital Gold)

    • डिजिटल गोल्ड मतलब ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये गोल्ड खरीदकर उसमे निवेश करना। 
    • इस तरह से डिजिटल गोल्ड खरीदने पर निवेश प्लेटफार्म ग्राहक के ख़रीदे गोल्ड को उनके वॉल्ट मे सुरक्षित रखता है। 
    • निवेश प्लेटफार्म के जरिये गोल्ड खरीदते समय नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन पेमेंट करना होता है। 
    • जिसके बाद ख़रीदे गए यूनिट का गोल्ड आपके नाम पर सुरक्षित किया जाता है। 
    • आप शेयर जैसे ही इस डिजिटल गोल्ड को अच्छे रिटर्न के लिए होल्ड कर सकते है और कभी भी अच्छे मुनाफे पर बेच सकते है। 
    • इसी समय अगर आप चाहे तो डिजिटल गोल्ड की सोने के सिक्के मे फिजिकल डिलीवरी भी ले सकते है। 
    • सबसे विशेष बात आप इसे सिर्फ 100 रुपये से खरीद सकते है। 

    कहा से ख़रीदा जा सकता है डिजिटल गोल्ड :(From Where To Buy Digital Gold)

    • इस समय डिजिटल गोल्ड खरीदना काफी आसान है सभी स्टॉक ब्रोकर डिजिटल गोल्ड निवेश विकल्प देते है। 
    • इसी समय मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन जैसे की फ़ोन पे ,पेटीएम मनी ,गूगल पे के जरिये आसानी से डिजिटल गोल्ड निवेश किया जा सकता है। 
    • यह सभी वॉलेट एप्लीकेशन MMTC- PAMT और सेफ गोल्ड के साथ पार्टनरशिप के जरिये डिजिटल गोल्ड लोन की सेवाएं देती है। 
    • भारत मे डिजिटल गोल्ड निवश  सेवा ऑग्मेंट गोल्ड ,सेफ गोल्ड और MMTC PAMC देती है। 

    डिजिटल गोल्ड निवेश के फायदे :(Benifits Of Digital Gold Investment)

    • सोना खरीदना मतलब आपको कम से कम 10 हजार तैयार रखने पड़ते है लेकिन इस डिजिटल गोल्ड विकल्प के जरिये आप 100 रुपये का सोना खरीदकर गोल्ड निवेश कर सकते है। 
    • यह डिजीटल गोल्ड आपके तरफ से सुरक्षित लॉकर मे रक्खा जाता है जो की 99.9 फीसदी शुद्धा होता है। 
    • डिजिटल गोल्ड होने के कारन इसे घर पर सुरक्षित रखने का सवाल ही नहीं उठता। 
    • डिजिटल गोल्ड के लिए फिजिकल गोल्ड जैसे मेकिंग का खर्चा नहीं करना पड़ता है। 
    • डिजिटल गोल्ड को किसी भी समय तुरंत खरीद सकते है और जब मनचाहे उसे बेचकर राशि आपके बैंक खाते मे वापिस प्राप्त कर सकते है। 
    • डिजिटल गोल्ड को आप किसी भी समय फिजिकल गोल्ड मे बदलकर उसकी घर पर डिलीवरी प्राप्त कर सकते है। 
    • डिजिटल गोल्ड को लॉकर मे रखने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। 

    NSE ने लगाई डिजिटल गोल्ड् पर रोक :(NSE Ban On Digital Gold For Stock Brokers)

    • NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सभी शेयर शेयर ब्रोकर को उनके प्लेटफार्म के जरिये डिजिटल गोल्ड निवेश सेवा को बंद करने के निर्देश दिए है। 
    • NSE के तरफ से जारी किये गए निर्देशों के अनुसार 10 सितम्बर 2021 से नए नियम लागु हो चुके है। 
    • SEBI ने स्टॉक ब्रोकर के डिजिटल गोल्ड सुविधा को नियमो के खिलाफ बताया था। 
    • SEBI ने डिजिटल गोल्ड के सेफ्टी और ऑथेंटिकेटी को मुख्य कारन बताया था। 
    • NSE के रोक के बाद डिजिटल गोल्ड निवेश करना चाहिए या नहीं ये सवाल सारे निवेशकको को मन मे खड़ा हो चूका है। 

    डिजिटल गोल्ड निवेश के नुकसान :(Drawbacks Of Digital Gold)

    • डिजिटल गोल्ड निवेश करते समय आपको निवेश की राशि पर 3 फीसदी GST शुल्क देना पड़ता है। 
    • मतलब 100 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदने पर आपको सिर्फ 70 रुपये का गोल्ड मिलता है और शुरवात से ही नुकसान मे चले जाते है। 
    • इसी समय डिजिटल गोल्ड निवेश के लिए शुल्क भी लिया जाता है जिसमे ट्रांजेक्शन चार्ज ,स्टोरेज शुल्क ,कवर होता है। 
    • डिजिटल गोल्ड लेने के बाद आप उसे हमेशा के लिए नहीं रख सकते तय समय के बाद आपको उसे बेचना या फिर फिजिकल डिलीवरी लेना अनिवार्य होता है। 
    • अगर आप ज्यादा समय के लिए होल्ड करते है तो आपको और अतरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। 
    • डिजिटल गोल्ड के लिए कोई रेगुलेटर संस्था नहीं है  जो इसे नियंत्रित करती है। 
    • आप एक पार्टी से  मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये डिजिटल गोल्ड  खरीदते है जिसे थर्ड पार्टी कंपनी वॉल्ट लॉकर मे रखती है  और कंपनी के ट्रस्टी गोल्ड  की शुद्धता और क्वांटिटी पर नजर रखते है। 
    • लेकिन  ट्रस्टी के ऊपर RBI NSE BSE या फिर SEBI जैसी कोई रेगुलेटरी नियंत्रण  नहीं रखती है। 
    •  कोई नियंत्रण नहीं होने  के कारन फ्रॉड या फिर  नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। 

    क्या करना चाहिए निवेश ?(Should You Invest)

    • गोल्ड निवेश हमेशा से एक सबसे बढ़िया निवेश विकल्प रहा है डिजिटल गोल्ड भी एक अच्छा निवेश विकल्प है। 
    • डिजिटल गोल्ड को आप सस्ता होने पर तुरंत खरीद  सकते है और बेच या फिजिकल डिलीवरी ले सकते है। 
    • लेकिन कोई नियंत्रण नहीं होने के कारन एक रिस्क बनती है.
    • इसी समय लम्बे समय निवेश करनेवाले को भी यह विकल्प अच्छा नहीं। है 
    • अगर आप गोल्ड मे निवेश करना ही चाहते है तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जो की सरकार की गारंटी वाली स्कीम है उसमे निवेश कर सकते है इसपर RBI का नियंत्रण होता है। 
    • इसी समय Gold ETF मे निवेश कर सकते है जिसपर SEBI का नियंत्रण होता है और फिजकल डिलीवरी का विकल्प भी शामिल होता है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ