निवेश करने के लिए भारत मे लोग अलग अलग रस्ते अपनाते है किसे रिस्क के जरिये ज्यादा रिटर्न की अपेक्षा होती है तो किसी को कम रिस्क लेकर एक छोटी सी गारंटीड रिटर्न की शेयर बाजार निवेश एक सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प है शेयर बाजार की जानकारी और अनुभव होने वाले लोग सीधा निवेश करते है वही नए लोग म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये शेयर बाजार मे निवेश करते है म्यूच्यूअल फण्ड निवेश एक सबसे लोकप्रिय निवेश है जिसमे अच्छी रिटर्न के साथ साथ एक सुरक्षित निवेश भी हो जाता है। म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए सही म्यूच्यूअल फण्ड का चयन और एक अच्छे AMC को चुनना काफी जरुरी है इसके लिए सबसे पहले आपको AMC क्या है इसके बारे मे जानना चाहिए।
AMC एसेट मैनेजमेंट कम्पनी क्या है ?(What Is AMC)
- AMC याने एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मतलब म्यूच्यूअल फण्ड को जारी और मैनेज करने वाली कंपनी।
- जब आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड को चुनते है तो उसे जारी करने वाले कंपनी का नाम सबसे पहले आता है।
- आपके द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड मे लगाए फण्ड को सही जगह निवेश करने के काम AMC करती है।
- AMC कंपनी अलग अलग तरह के म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को जारी करती है और सभी को मैनेज करती है।
- AMC कंपनी अपने हर एक म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को मैनेजर करने के लिए फण्ड मैनेजर का चयन करती है।
- इसी समय मैनेजर के सहायता के लिए अनुभवी स्टाफ भी होता है जो एक साथ म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के निर्णय लेते है।
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के अलग अलग प्रकार :(Types Of AMC)
- म्यूच्यूअल फण्ड को मैनेज करने वाली कंपनी
- ETF एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड कंपनी
- इंडेक्स फण्ड मैनेजमेंट कंपनी
- हेज फण्ड मैनेजमेंट कंपनी
AMC के जरिये निवेश करने वाले निवेशक :(Invstver Through AMC)
- AMC के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड मे रिटेल छोटे बड़े निवेशक अपने निवेश लक्ष के लिए निवेश करते है।
- सरकारी संस्था कंपनी भी AMC के जरिये निवेश करती है जिसमे हेज फण्ड जैसे विकल्प होते है।
- बड़े संस्थगात निवेशक AMC के जरिये इंडेक्स फण्ड और ETF जैसे फण्ड मे निवेश करते है।
कैसे काम करती है AMC ?(How AMC Works)
- AMC का काम करने का तरीका आसान है निवेशक AMC के जरिये पैसे लगाते और AMC पुरे फण्ड को एक समय शेयर बाजार मे निवेश करती है।
- शेयर बाजार का कम ज्ञान होने वाले निवेशक एक निवेश के जरिये अच्छी रिटर्न के लिए AMC के फण्ड स्कीम मे निवेश करते है।
- AMC को आप एक शेयर ब्रोकर ही मान सकते है फर्क सिर्फ इतना होता है की आपको सिर्फ निवेश करना होता है उसे कहा कैसे मैनेज करना AMC चुनती है।
- AMC निवेशकको के फण्ड को एक साथ शेयर बाजार मे चुने हुए रणनीति के आधार पर निवेश करती है और रिटर्न जेनरेट करती है।
- AMC हर एक निवेशकक से उसके AUM एसेट अंदर मैनेजमेंट याने निवेश किये गए फण्ड के आधार पर एक तय फी शुल्क लेती है। (जैसे शेयर ब्रोकर ब्रोकरेज लेते है )
- AMC अपने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम और निवेश के रणनीति के आधार पर यह AUM शुल्क तय करती है।
- AMC कंपनी निवेशकको के फण्ड के जरिये शेयर और अन्य मनी मार्किट इंस्ट्रूमेंट खरीदती है।
AMC के फायदे :(Benifits Of AMC)
- AMC के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड और आदि स्कीम मे नए निवेशक आसानी से निवेश करके रिटर्न जेनरेट कर सकते है।
- AMC कई सालो के अनुभव के साथ निवेश कर रही होती है उनके लाभ अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम और राणिनित होती है जिसे चलने वाले मैनेजर और स्टाफ काफी अनुभवी होता है जिसके लाभ निवेशकक को मिलता है।
- AMC मे निवेश के लिए काफी सारे नए तकनीक अपने जाती है आप एकमुश्त व फिर SIP के जरिये हर महीने छोटी छोटी राशि निवेश कर सकते है।
- AMC कंपनी अलग अलग सेगमेंट मे निवेश रिसर्च के लिए हाई क्वालिटी अनुभवी स्टाफ को चुनती है।
- AMC आपके जरिये निवेश की गयी राशि को अलग अलग शेयर इंस्रूमेंट मे निवेश करती है जो आपके निवेश मे विविधता लाता है।
- AMC कंपनी मे छोटे बड़े सभी तरह के निवेशक निवेश करते है जिसके कारन ऐसे कंपनी के पास बड़े बड़े करोडो डॉलर के प्रोजेक्ट मे निवेश करने के लिए फण्ड होता है जितना फण्ड छोटा निवेशक नहीं तैयार कर सकता और ऐसे निवेश मे अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।
ACM कंपनी के फण्ड मे निवेश कितना है लाभदायक:(Should You Invest)
- नए निवेशकको के लिए AMC के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड की स्कीम मे निवेश अच्छी रिटर्न दे सकता है।
- हलाकि AMC द्वारा लांच किये गए म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम पर मैनेजमेंट और अतरिक्त शुल्क लिया जाता है जो आपके निवेश के राशि के अनुसार होता है।
- निवेशक को निवेश के बाद मिलने राशि रिटर्न टैक्स और मैनेजमेंट शुल्क के कारन मुनाफा कम हो जाता है।
- AMC का ज्यादातर निवेश शेयर बाजार से जुड़ा होता है और शेयर बाजार मे हलचल एक सामन्य बात है जिससे इस तरह के निवेश मे रिस्क शामिल है।
- AMC के जरिये निवेश करने के बाद शेयर बाजार निचे जाने से फण्ड की वैल्यू कम हो सकती है जिससे रिटर्न के बजाये नुकसान हो सकता है।
- हलाकि इस सबके बावजूद शेयर बाजार मे सीधे निवेश के बजाये इस विकल्प कम जोखिम भरा है।
0 टिप्पणियाँ