शेयर बाजार निवेश एक बोहोत मॉडर्न बन चूका है इसमे अब नयी डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके नए नए तरीके से निवेश किया जाता है। अलगो ट्रेडिंग जिसमे AI मशीन के जरिये निवेश को कण्ट्रोल किया जाता है ये इसका ही एक उदहारण है इसी समय स्मॉलकेस एक ऐसी नयी निवेश तकनीक है जिसमे एक तय किये गए प्लान के अनुसार चुने हुए शेयर या फिर ETF फण्ड निवेश के लिए एक साथ बनाये जाते है आप इसमे सीधे निवेश कर सकते है इसमे 2 से लेकर 50 तक के शेयर एक साथ होते है यह निवेश म्यूच्यूअल फण्ड से अलग है इसमे निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग खाता होना जरुरी होता है।
क्या होता है स्मालकेस निवेश :(What Is Smallcase Investment)
- स्मॉलकेस शेयर बाजार मे एक तय किये प्लान के तरह निवेश करने की तकनीक है।
- ये एक ऐसा भी है जैसे आप बाजार मे जाकर अलग अलग फल चुनकर घर लेकर आते है।
- स्मालकेस मे अलग अलग कंपनी के शेयर एक थीम के आधार पर चुने जाते है जिसे एक बास्केट पोर्टफोलिओ मे लेकर होल्ड किया जाता है।
- इस होल्डिंग मे 2 से लेकर 50 तक अलग अलग कंपनी के शेयर और ETF फण्ड होते है।
- हलाकि यह निवेश सीधे आपके डीमैट ट्रेडिंग खाते के जरिये होता है जिसके कारन यह म्यूच्यूअल फण्ड से काफी अलग है।
- ब्रोकर और SEBI रेजिस्ट्रेड सलाहगार इस तरह के स्मॉलकेस बास्केट शेयर निवेश के लिए बनाते है जो एक थीम के आधार पर होते हैं।
कैसे काम करता है स्मॉलकेस निवेश :(How Its Works)
- स्मॉलकेस निवेश के लिए सबसे पहले एक थीम को चुना जाता है और उस थीम पर आधारित शेयर पर रिसर्च किया जाता है।
- अच्छे रिसर्च के बाद निवेश के लिए अलग अलग कंपनी के शेयर चुने जाते है इस तरह से स्मॉलकेस शेयर का एक बास्केट बनाया जाता है।
- स्मॉलकेस बास्केट ब्रोकर या सलाहगार बनाते है हलाकि आप भी खुद एक स्मॉलकेस बनाकर उसके तहत निवेश कर सकते है।
- ब्रोकर के जरिये स्मॉलकेस बास्केट को आप आपके डीमैट ट्रेडिंग खाते के जरिये ले सकते है जिसके बाद ये शेयर आपके डीमैट खाते पर क्रेडिट हो जाते है।
- आपके ट्रेडिंग खाते के जरिये आप इन स्मॉलकेस शेयर को मैनेज कर सकते है और बेच भी सकते है।
- स्मॉलकेस मे निवेश करने के लिए आपको स्मालकेस की पूरी कीमत के शेयर खरीदना अनिवार्य है।
- स्मालकेस मे हर एक क्षेत्र के शेयर होने पर अगर किसी क्षेत्र मे गिरावट होती है तब भी आपका निवेश होल्डिंग संभाला जाता है।( जिसे बैलेंस निवेश कहा जाता है )
स्मॉलकेस निवेश के फायदे :(Benifits Of Smallcase Investment)
- म्यूच्यूअल फण्ड से काफी अलग होने वाले इस स्मालकेस निवेश मे शेयर सीधे आपके पास होते है जिन्हे आप जब चाहे बेच और बदल कर सकते है।
- स्मालकेस निवेश मे चुने गए शेयर प्रोफेशनल जानकारों के जरिये एक अच्छे रिसर्च के बाद बनाये जाते है।
- स्मालकेस निवेश आपके निवेश होल्डिंग को अलग अलग तरह के क्षेत्र के शेयर मे विविधता लाता है जो की निवेश के लिहाज से काफी अच्छा मन जाता है।
- इसी समय इस स्मॉलकेस को म्यूच्यूअल फण्ड लॉक इन समय नहीं होता आप इसमे जितने चाहे जब चाहे बदलाव कर सकते है।
- स्माल केस शेयर जिस थीम पर आधिरत है उस थीम के तहत आपको फायदा होता है।
- ऐसा समझ लीजिये की आपने डिविडेंड पर आधारित स्मालकेस लिया है तो सब शेयर आपको समय पर अच्छा डिविडेंड का लाभ देंगे।
- स्मालकेस निवेश लम्बे समय मे अच्छा रिटर्न देती है।
- स्मॉलकेस मे कंपनी के शेयर के आलावा आप ETF फण्ड सोना और 100 टॉप शेयर मे निवेश कर सकते है जो की कम जोखिम भरा होता है।
स्मॉलकेस मे निवेश का खर्चा :(SmallCase Investment Charges)
- स्मालकेस मे निवेश के लिए आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग खाता होना चाहिए जो की पहले से मौजूद होता है।
- स्मॉलकेस मे निवेश करते समय बरकर आपसे स्मालकेस रेजिस्ट्री के चार्जेज के सकता है।
- इसी समय शेयर ब्रोकर के अनुसार हर एक शेयर का ब्रोकरेज शुल्क भी आपको देना पड़ता है जो की ब्रोकर के अनुसार अलग अलग होता है।
- स्मॉलकेस निवेश की कीमत उस स्मॉलकेस बकेट मे दिए जाने वाले शेयर और उन शेयर की कीमत पर निर्भर करता है।
कैसे करे स्मॉलकेस निवेश :(How To Invest In Smallcase)
- डीमैट और ट्रेडिंग खाता होने के बाद स्मालकेस निवेश करना काफी आसान है।
- आप आपके ट्रेडिंग ब्रोकर के वेबसाइट पर जाकर उप्लाभ्दा स्मालकेस मे कुछ मिनट मे निवेश कर सकते है जैसे आप शेयर खरीदते है।
- इस समय ब्रोकर के आलावा अन्य SEBI रेजिस्ट्रेड सलाहगार भी इस तारा के स्मालकेस निवेश के विकल्प देते है।
- आप खुद के रिसर्च के आधार पर भी एक स्मालकेस शेयर चुनकर निवेश कर सकते है हलाकि इसमे निवेश शुल्क का लाभ नहीं मिलेगा।
- प्ले स्टोर पर मौजूद स्मॉलकेस एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप आपके जरुरत के अनुसार थीम चुनकर स्मॉलकेस निवेश कर सकते है।
क्या करना चाहिए स्मालकेस मे निवेश ?(Should You Invest)
- स्मालकेस निवेश म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से काफी अलग है यहाँ पर आपको आपके शेयर पर नजर रखना और उसे खुद के डीमैट खाते पर होल्ड करना पड़ता है।
- शेयर बाजार मे पहले से निवेश करने वाले और शेयर बाजार की अच्छी जानकरी होने वाले निवेशक इस विकल्प मे लम्बे समय तक निवेश कर सकते है।
- चुने हुए थीम आधारित निवेश करने का यह एक रेडीमेड विकल्प है जिसमे रिसर्च आधारित शेयर चुने जाते है।
0 टिप्पणियाँ