इस समय नयी तकनीक द्वारा शेयर बाजार मे निवेश करने का दौर चल रहा है स्मालकेस निवेश भी एक ऐसी ही नयी तकनीक है जिसमे एक रणनीति रहीम के तहत शेयर खरीदकर उनको लम्बे समय तक रक्खा जाता है। स्मालकेस निवेश के लिए ज़ेरोढा निवेश प्लेटफार्म सबसे अच्छा माना जा रहा है जिससे निवेशक ज्यादातर स्मॉलकेस मे निवेश कर रहे है चलिए जानते है ज़ेरोढा स्मालकेस प्लेटफार्म की पूरी जानकारी।
स्मॉलकेस कैसे काम करता है ?( How Smallcase Works)
- पोर्टफोलिओ निवेश और थीमैटिक निवेश जैसे ही स्मॉलकेस मे इन दोनों को एक साथ मिलकर अलग अलग रणनीति बनाई जाती है जिससे लम्बे समय मे अच्छी इनकम प्राप्त कर सके।
- ऐसा मान लीजिये की सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी के तहत सभी वाहन एलेट्रिक होना अनिवार्य किया है।
- ऐसे समय देश के एलेट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी के शेयर ऊपर जायेंगे और इसके पार्ट्स बनने वाली भी।
- स्मॉलकेस निवेश मे इन सभी शेयर पर विचार करके एक बैलेंस निवेश पोर्टफोलिओ बनाया जाता है जो की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी पर अच्छा रिटर्न देगा।
शेयर बाजार निवेश की नयी तकनीक :(New Technique To Invest In Share Market)
1 थीमैटिक स्मालकेस निवेश :(Thematic Smallcase Investment)
- थीमैटिक इन्वेस्टमेंट मे एक थीम को तय किया जाता है और सिर्फ उस आधार पर रिसर्च करके शेयर चुने जाते है।
- थीमैटिक निवेश समय या फिर टेक्नोलॉजी मे लेकर बदलाव पर किया जाता है निवेश।
- आप बदलती टेक्नोलॉजी का उदहारण ले सकते है इस समय डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल सब जगह बढ़ रहा है ऐसे मे IT कम्पनियो के शेयर की थीम लेकर निवेश किया जा सकता है।
- इसी समय किसी शहर मे बड़े प्रोजेक्ट का एलान किया गया है तो उसपर कम करने वाले कंपनी के शेयर खरीदकर होल्ड किये जाते है।
2 पोर्टफोलिओ इन्वेस्टमेंट :(Portofolio Investment)
- पोर्टफोलिओ इन्वेस्टमेंट मे स्मॉलकेस के जरिये एक ही क्षेत्र के अलग अलग कंपनी के शेयर रिसर्च के जरिये चुने जाते है।
- पोर्टफोलिओ निवेश आपके आपके निवेश होल्डिंग का संतुलन बनाये रखने मे मदत करता है।
- ऐसा सोच लीजिये की इस समय IT क्षेत्र के काफी उछाल दिखाई दे रहा है तो आपने सारे शेयर IT क्षेत्र के उस शेयर लगा दिए जो अच्छा चल रहा है।
- इसी समय अगर IT क्षेत्र मे भरी गिरावट हो जाती है आपको बोहोत लोस्स होगा और आपके पोर्टफोलिओ होल्डिंग पर काफी असर पड़ेगा।
- लेकिन अगर आपने उस क्षेत्र के अलग अलग कंपनी के शेयर खरीद कर एक विविधता दर्शाने वाली होल्डिंग बनते है तो किसी एक सहारे के खराब हालत से आपके निवेश पार ज्यादा असर नाही पडेगा /
ज़ेरोधा स्मॉलकेस प्लेटफार्म :(Zerodha SmallCase Platform)
- ज़ेरोढा स्मॉलकेस के साथ पार्टनरशिप के जरिये ज़ेरोढा स्मॉलकेस निवेश सुविधा देता है।
- स्मालकेस के जरिये आप एक अच्छा स्मालकेस निवेश पोर्टफोलिओ चुन सकते है और फिर ज़ेरोढा डीमैट ट्रेडिंग खाते से उसे होल्ड कर सकते है।
- इस तरह से स्मॉलकेस निवेश के लिए आपके पास ज़ेरोढा डीमैट और ट्रेडिंग खाता होना आवश्यक है।
ज़ेरोढा स्मॉलकेस रिसर्च प्रोसेस :(Zerodha Smallcase Research Process)
- स्मॉलकेस थीम को बनाने के लिए उसपर अभ्यास का काम स्मॉलकेस कंपनी की टीम के जरिये किया जाता है।
- ऐसे समय यह टीम AI तकनीक की मदत से शेयर बाजार मे लिस्ट सभी शेयर का अभ्यास करती है।
- इसके बाद चुने हुए थीम के बारे मे आंकड़ों और शेयर की सभी जानकारी जुटाकर उसपर अभ्यास किया जाता है।
- थीम के अनुसार चुने गए शेयर के कुल निवेश मूल्य को भी देखा जाता है जिसे जरुरत के मुताबिक स्मॉलकेस बास्केट बनाया जा सके।
- इसके बाद फाइनल स्मॉलकेस निवेश निवेशको को निवेश के लिए खुला किया जाता है।
ज़ेरोढा स्मॉलकेस के जरिये निवेश करने की प्रोसेस :(Zerodha Smallcase Invesyment Process)
- सबसे पहले आपको स्मॉलकेस ज़ेरोढा के वेबसाइट पर जाना है।
- आपको बता दे की ज़ेरोढा ने इसके लिए स्मॉलकेस के साथ साझेदारी की है जिससे आप स्मॉलकेस से शेयर खरीदकर उनको ज़ेरोढा पर होल्ड कर सकते है।
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको ज़ेरोढा ट्रेडिंग खाते के जरिये लोग इन करना है।
- इसके बाद निचे दिए गए स्मॉलकेस विकल्पों मे से आपके चुनिए हुए स्मॉलकेस बास्केट को चुनना है।
- क्लिक करने के बाद आपको उस स्मॉलकेस थीम का परफॉरमेंस और अन्य जानकारी दिखाई जाएगी,
- आपको Invest Now के विकल्प पर क्लीक करना है।
- इसके बाद आपको ज़ेरोढा आय डी पासवर्ड के जरिये लोग इन करना है और स्मॉलकेस अथॉराइज़ करना है।
- अगले पेज पर आपके चुने हुए स्मॉलकेस थीम के शेयर होल्डिंग और निवेश कीमत की जानकारी ओपन होगी।
- यहाँ पर आपको 2 विकल्प मिलनेगे पहला SIP निवेश और दूसरा एकमुश्त निवेश और कम से कम निवेश की राशि भी दिखाई जाएगी
- कन्फर्म करने के बाद जरुरी राशि को आपके ज़ेरोढा से जुड़े बैंक खाते से काटा जायेगा ,
- इसके बाद शेयर बाजार के समय मे स्मॉलकेस निवेश की राशि को आपके डीमैट खाते पर क्रेडिट किया जायेगा।
ज़ेरोढा स्मॉलकेस शुल्क :(Charges)
- ज़ेरोढा स्मॉलकेस मे प्रति स्मॉलकेस 100 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
- इससे कोई फरक नहीं पड़ता की उस स्मॉलकेस मे कितने शेयर है।
- अगर आप एक साथ 4 स्मॉलकेस मे निवेश करते है तो आपको 400 रुपये शुल्क लगेगा।
क्या करना चाहिए निवेश :(Should You Invest)
अच्छी बातें :(Good Things)
- ज़ेरोढा स्मॉलकेस का काफी यूजर फ्रेंडली और इस्तेमाल के लिए काफी आसान है।
- ज़ेरोढा और स्मॉलकेस दोनो के पार्टनरशिप से बना यह प्लेटफार्म रिसर्च और टिप्स के लिए भी काफी अच्छा है।
- ज़ेरोढा स्मॉलकेस मे पेमेंट सिस्टम काफी आसान है इसी के साथ टेक्नोलॉजी पर खासा ध्यान दिया गया है।
इन बातो पर ध्यान दे :(Things To Remember)
- ज़ेरोढा स्मॉलकेस की ग्राहक सेवा को और अच्छी बनाने पर ध्यान देना जरुरी है।
- ज़ेरोढा स्मॉलकेस से इस समय इक्विटी सेगमेंट मे ही निवेश संभव है।
0 टिप्पणियाँ