-->

नेट वर्थ क्या होता है (Net Woth Meaning In Hindi) यहाँ जाने पूरी जानकारी

Net Woth Meaning In Hindi नेट वर्थ सब्द का इस्तेमाल बड़े कारोबारी ,वेसटिक ,पेशेवर के सम्पति  के बारे मे बताते हुए अक्सर किया जाता है। लोगो को  इतना पता होता है की नेट वर्थ मतलब उस आदमी की कुल सम्पति लेकिन इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है कैसे काम करता ये बाते काफी कम लोग जानते है इस आर्टिकल के जरिये आ हम यही समझने की कोशिश करेंगे। 


नेट वर्थ क्या होता है ?(Net Woth Meaning In Hindi)

  • नेट वर्थ किसी भी आदमी के कुल सम्पति का कैलकुलेशन होता है। 
  • नेट वर्थ को उस आदमी के कुल सम्पति से देनदारी को मायनस करके निकला जाता है। 
  • अगर किसी आदमी के पास उसके सम्पति से ज्यादा देनदारी हो वो उसका नेटवर्थ जीरो होगा। 
  • नेटवर्थ मे Asset जो की उस आदमी के पास होने वाली कुल सम्पति जमीन गाड़ी बांग्ला सोना कॅश आदि को दर्शाती है। 
  • वही देनदारी मतलब Liability जिसे उस आदमी को वापस करना पड़ता इसमे लोन ,किसी से लिए गया उधार आदि शामिल होते है। 

नेट वर्थ को निकलने की प्रोसेस :

  • किसी किउ भी नेटवर्थ की जानकारी निकलना काफी आसान है। 
  • किसी भी आदमी कंपनी व संस्था का नेटवर्थ उसके कुल सम्पति Asset -दनेनेदारी Liability =नेटवर्थ को देखा जा सकता है। 
  • ऊपर के फॉर्मूले के जरिये किसी आदमी की निजी नेटवर्थ को निकलना काफी आसान होता है 
  • इसी समय कंपनी की नेट वर्थ का काफी ज्यादा महत्व होता है जिसे सालाना निकला जाता है और इसके लिए अच्छी तरह से सरे रिकार्ड्स रक्खे जाते है। 

नेटवर्थ को निकलने की जरुरत :


व्यक्ति की नेटवर्थ :
  • किसी एक आदमी की नेटवर्थ को निकलने से आपको उसके आर्थिक हालत का पता चलता है। 
  • निजी नेटवर्थ से उस आदमी को ये भी पता चलता है उसे और अच्छे करने के लिए क्या किया जा सकता है।
  • इसी समय हर साल नेटवर्थ को निकलकर उसमे बढ़ोतरी गिरावट को की जानकारी भी मिलती है। 
कारोबार के लिए नेटवर्थ :
  • कसी कारोबार कंपनी के लिए नेटवर्थ का महत्व काफी ज्यादा है। 
  • कंपनी के नेटवर्थ के जरिये उस कंपनी के आर्थिक हालत और परफॉरमेंस का पता लगाया जा सकता है। 
  • निवेशक उस कंपनी मे निवेश करने के पहले इस नेटवर्थ को देखते है जिससे उनको कमपनी के बारे मे अंदाज़ा मिलता है। 
  • इसमे कमपनी के कुल देनदारी की जानकारी साफ बताई जाती है जिससे पारदर्शिता कहा जाता है। 
  • कंपनी खुद भी अपने नेटवर्थ का विश्लेषण करके अपने देनदारी को कम करने की कोशिश लगातार करती है। 

आपके लिए राय :

  • एक आदमी अपने नेटवर्थ को आसानी से निकल सकता है। 
  • इसमे उसके पास  होने वाले सारे सम्पति इनकम का मार्किट प्राइस निकला जा सकता है। 
  • इसके बाद उसमे से आपका लोन देनदारी को मायनस करके कुल नेट वर्थ देखि  जा सकती है। 
  • इस नेटवर्थ को बढ़ने की कोशिश करके आप भी आपके आर्थिक जीवन को और अच्छा और आसान बना सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ