NBFC नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी जो की फाइनेंसियल सेवाएं और बैंक जैसी आधी सेवाएं प्रदान करती है। हलाकि यह एक कंपनी होती इसे बैंक जैसे काम करने के अधिकार नहीं है इसी के कारन इसे NBFC कहा जाता है। NBFC के ऊपर बैंक की तरह ही RBI के नियंत्रण होता है। NBFC कंपनी बैंक की तरह डिपाजिट स्वीकार नहीं करती है लेकिन बैंक जैसे ही यह कम्पनिया लोन, एमएमआई कार्ड जैसी सुविधाएं देती है इसी समय NBFC देश की आर्थिक विकास के लिए काफी जरुरी होती है यह नए कारोबार ,और उभरते उद्योग को आसान लोन कैपिटल का विकल्प देती है इसलिए सरकार भी NBFC कंपनी को सपोर्ट करती है। लोग भी बैंक के बजाये NBFC के जरिये लोन लेती है लेकिन इस समय अच्छे NBFC से लोन लेना जरुरी है जो की RBI से मान्यता प्राप्त हो और अपने सेवाएं के लिए लोकप्रिय हो इस आर्टिकल के जरिये आपको ऐसे ही 10 सबसे अच्छे NBFC कम्पनियो के बारे मे जानकारी मिलेगी जो आपको आपके जरुरत के अनुसार लोन सुविधाएं उपलभ्द कराती है।
क्या है NBFC ?(What Is NBFC)
- NBFC एक ऐसी नॉन बैंकिंग कम्पनी होती है जो की बैंकिंग जैसी सेवाएं देती है लेकिन बैंक जैसे डिपाजिट स्वीकार नहीं करती है।
- NBFC RBI से मान्यता प्राप्त होती है।
यहाँ पढ़े :NBFC क्या है और उसके प्रकार ?
07 सबसे अच्छी NBFC कम्पनिया :(Top 7 NBFC Companies in India)
भारत मे लगभग 88 NBFC कम्पनिया है लेकिन इसमे से कुछ चुने हुए कम्पनियो के जरिये लोग आर्थिक सेवाएं लेना पसंद करते है।
1 बजाज फाइनेंस लिमिटेड :(Bajaj Finance Limited)
- बजाज फिनांस लिमिटेड जिसकी शुरवात 2007 से हुई यह बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट कम्पनी की सहायक कम्पनी है।
- बजाज फाइनेंस कंपनी होम लोन ,गोल्ड लोन ,पर्सनल लोन ,कारोबार के लिए लोन जैसी सेवाएं देती है।
- EMI पर फ़ोन या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स लेने के लिए बजाज फाइनेंस काफी लोकप्रिय है।
- बजाज फाइनेंस के लगभग हर शहर मे ब्रांच है और कर्मचारियो की संख्या भी काफी ज्यादा है।
- बजाज फाइनेंस मोबाइल एप्लीकेशन और वेब एप्लीकेशन के जरिये लोन और EMI कार्ड का विकल्प देती है।
- इस एप्लीकेशन के जरिये लोन ट्रैकिंग पेमेंट काफी आसान है और ब्याजदर भी अच्छे होते है।
- बजाज फाइनेंस शेयर बाजार पर लिस्टेड कम्पनी है जिसके शेयर की कीमत पिछले 5 सालो मे सर्वोच स्थान पर है।
2 मुथूट फाइनेंस :(Muthoot Finance)
- मुथूट फाइनेंस भारत की सबसे पुराणी आर्थिक सेवाएं देने वाली NBFC कंपनी है।
- सन 1888 मे इस कंपनी की शुरवात केरल के एक छोटे से गांव से हुई।
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड पर लोन देने के काफी लोकप्रिय है।
- गोल्ड लोन कैलकुलेटर के जरिये आप सोने पर कितना लोन मिल सकता है देख सकते है।
- आप ऐसा कह सकते है गोल्ड लोन मार्किट की मुतजोत फाइनेंस एक लीडिंग कंपनी है।
- इसी समय मुथूट फाइनेंस होम लोन ,इन्शुरन्स ,पर्सनल लोन ,कार लोन जैसे अन्य सुविधाएं भी देती है।
- मुथूट फाइनेंस अपने मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के जरिये आप लोन को ट्रैक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- एप्लीकेशन के जरिये परेशानी और सेवा की जानकारी के लिए ऑनलाइन चाट के जरिये ग्राहक सहायता भी प्राप्त की जा सकती है।
- मुथूट फाइनेंस की आज पुरे देश भर मे शाखाये मौजूद है।
- मुथूट फाइनेंस आज शेयर मार्किट पर लिस्टेड कम्पनी है और अपने निवेशकको को बढ़िया रिटर्न दे रही है।
3 महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड :(Mahindra And Mahinra Finance Limited)
- महिंदा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज जिसकी शुरवात 1991 से हुई यह महिंदा एंड महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी है।
- यह NBFC इन्शुरन्स सेवाएं देती है इसी समय रूरल हॉउसिंग फाइनेंस की सेवाओ के लिए भी जनि जाती है।
- महिंदा एंड महिंद्रा फाइनेंस बड़े करोबारिवो और कम्पनी को वर्किंग कैपिटल लोन मुहैया कराती है।
- इसी समय गोल्ड लोन ,होम लोन ,कार बाइक लोन ,पर्सनल लोन की सेवाएं देती है ,
- महिंदा एंड महिंद्रा फाइनेंस का मोबाइल एप्लीकेशन से आप तुरंत लोन एप्लीकेशन कर सकते है और लोन ट्रैक और EMI भर सकते है।
- लोन सेवा के आलावा महिंदा एंड महिंद्रा फाइनेंस इंवेस्टेन्ट सलाह और प्लानिंग की सेवा भी देती है।
- महिंदा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विस शेयर बाजार पर लिस्टेड और विश्सनीय कंपनी है।
4 पावर फिनांस कारपोरेशन लिमिटेड :(Power Finance Corporation)
- पावर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी की शुरआत 1986 से हुई।
- इस कम्पनी की NAVRATNA स्टेटस प्राप्त है और इसे मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर के जरिये नियंत्रित किया जाता है।
- यह कंपनी अलग अलग पावर प्रोजेक्ट और ट्रांसमिशन के लिए आर्थिक सहाय प्रदान करती है।
- कम्पनी शेयर बाजार पर लिस्टेड है और काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।
- कम्पनी फण्ड जमा करने के लिए बॉन्ड निवेश विकल्प प्रदान करती है जिसे 1 हजार की फेस वैल्यू पर ख़रीदा जा सकता है।
5 श्रीराम ट्रासंपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड :(Shriram Transport Finance Limited)
- श्रीराम ट्रासंपोर्ट कम्पनी जिसकी शुरवात 1979 से हुई यह कंपनी अपने ट्रासंपोर्ट क्षेत्र के फाइनेंस के लिए जनि जाती है।
- कंपनी बिज़नेस और कमर्शियल वाहनों को लोन फंडिंग सेवा प्रदान करती है।
- श्रीराम फाइनेंस कंपनी बड़े और छोटे वाहनो मिनी ट्रक्स ,पैसंजर वाहनों के लिए लोन सेवाएं देती है।
- इसके आलावा जनरल इन्शुरन्स ,म्यूच्यूअल फण्ड ,स्टॉक ब्रोकर की सेवाएं भी यह NBFC कंपनी प्रदान करती है।
- छोटे बड़े कारोबार के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए फंडिंग की सेवा मिलती है।
- श्रीराम फाइनेंस कंपनी शेयर बाजार पर लिस्टेड है और अच्छे कीमत के साथ आगे बढ़ रहा है।
- श्रीराम फाइनेंस के जरिये इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के जरिये लोन प्राप्त किया जा सकता है।
- मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के जरिये
6 HDB फाइनेंसियल सर्विसेज :(HDB Financial Services)
- HDB फाइनेंसियल सर्विसेज को भारत के सबसे बड़े निजी के बैंक HDFC बैंक की तरफ से चलाया जाता है।
- HDB फाइनेंसियल सर्विसेसज NBFC छोटे बड़े लोन सुरक्षित असुरक्षित सभी तरह के लोन विकल्प प्रदान करती है।
- इस कंपनी के जरिये आप पर्सनल लोन गोल्ड लोन ,कार लोन ,कृषि से जुड़े अवजार खरीदने के लिए लोन ले सकते है।
- बैंक का हिस्सा होने के कारन HDB NBFC प्री एप्रूव्ड लोन्स ,सिबिल स्कोर जैसी सुविधाएं भी देती है।
- HDB मोबाइल और वेबसाइट एप्लीकेशन के जरिये तुरंत लोन आवेदन और लोन ट्रैक कर सकते है इसी व्हाट्स अप्प विकल्प के जरिये भी लोन इन्क्वारी लो जा सकती है।
- लाइफ इन्शुरन्स और जनरल इन्सुरन्स जैसी सेवाएं भी HDB के जरिये प्राप्त की जा सकती है।
7 चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी :(Cholamandalam Investment And Finance Company )
- चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी की शुरवात 1978 से हुई जिसकी शुरवात मुरगुप्पा ग्रुप ने की।
- यह NBFC कंपनी कार लोन ,कमर्शियल वाहन लोन ,परोसनल लोन ,गोल्ड लोन ,होम लोन ,SME लोन जैसे लोन विकल्प सेवाएं देती है।
- SME लोन जैसे बड़े लोन भी कारोबार को दिए जाते है।
- इसी समय चोलामंडलम फाइनेंस इन्वेस्टमेंट सलाह ,स्टॉक ब्रोकिंग ,जैसे सर्विसेज भी देती है।
- चोलामंडलम फाइनेंस के वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये लोन आवेदन लोन ट्रैक और EMI पेमेंट किया जा सकता है।
- कंपनी अपने लोन EMI पैमेंट को आसानी से करने के लिए UPI पेमेंट का विकल्प भी देती है।
- कंपनी शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनी है और शेयर की पिचले 1 सालो मे परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा है।
भारत मे NBFC का महत्व काफी ज्यादा है बैंक के बजाये लोन विकल्प के लिए NBFC बेहतर मानी जाती है इसी समय NBFC के जरिये खुद के जरूरतों के अनुसार लोन लिया जा सकता है छोटे कारोबार अपने वर्किंग कैपिटल की जरुरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकते है।
0 टिप्पणियाँ