म्यूच्यूअल फण्ड निवेश का एक ऐसा विकल्प है जिसमे आपके तरफ से शेयर बाजार मे निवेश किया जाता है। इस दौर मे ये निवेश का सबसे बेहतरीन और बढ़िया विकल्प माना जाता है।
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?(What Is Mutual Fund)
- म्यूच्यूअल फण्ड एक निवेश फण्ड है जिसमे काफी सरे निवेशक एक साथ निवेश करते है।
- इस फण्ड की स्कीम को लाने वाली AMC कंपनी इसे मैनेज करती है और फण्ड को एक रानीति के तहत शेयर बाजार मे निवेश करती है।
- इस म्यूच्यूअल फण्ड मे अच्छी रिटर्न मिलने पर आपके निवेश राशि पर लाभ मिलता है।
म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के लाभ :
समय निकलना जरुरी नहीं :
- म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के लिए आपको ज्यादा समय उसपर ध्यान नहीं देना पड़ता।
निवेश को एक्सपर्ट करते है मैनेज :
- म्यूच्यूअल फण्ड निवेश शेयर बाजार की जानकारी ना होने पर भी किया जा सकता है इसे मैनेज करने वाले फण्ड मैनेजर काफी अनुभवी होते है।
लक्ष के अनुसार निवेश :
- म्यूच्यूअल फण्ड मे आप आपके निवेश लक्ष के अनुसार अलग अलग निवेश फण्ड विकल्प चुन सकते है।
सीधे निवेश से कम रिस्क :
- इसी समय म्यूच्यूअल फण्ड मे अलग अलग शेयर और सेक्टर मे निवेश किया जाता है जिससे निवेश की रिस्क कम होती है।
छोटी राशि से निवेश संभव :
- SIP निवेश के जरिये हर महीने छोटी छोटी राशि से म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश संभव है।
- आप सिर्फ 500 रुपये से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की शुरवात कर सकते है।
कम निवेश शुल्क :
- म्यूच्यूअल फण्ड निवेश शेयर बाजार मे सीधे निवेश के बजाये काफी सस्ता और आसान है।
- शेयर बाजार मे सीधे निवेश करने के लिए आपको ब्रोकरेज शुल्क और देना पड़ता है इसी समय डीमैट और ट्रेडिंग खता होना भी जरुरी है।
निवेश पर नजर रखना आसान :
- म्यूच्यूअल फण्ड निवेश लम्बे समय निवेश के लिए किया जाता है जिसे हर दिन NAV के जरिये परफॉरमेंस अपडेट किया जाता है।
- इसी समय इसे रेगुलेट भी SEBI के जरिये किया जाता है जो इसे काफी सुरक्षित बनता है।
कैसे करे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश ?
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करने के पहले आपको एक सही म्यूच्यूअल फण्ड को चुनना चाहिए जो की आपके जरुरत और निवेश लक्ष के अनुसार हो इस दौर मे ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करना काफी आसान है आप उसे घर बैठे कुछ ही मिनट मे निवेश शुरू कर सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड चयन से लेकर निवेश करने तक एक सही प्रोसेस को फौलो करे।
1 सही म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम का चयन :
- सबसे पहले आपको निवेश लक्ष के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड की स्किम की लिस्ट बनानी है।
- अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम जो आपके लिए बेहतर हो।
2 सही AMC चुने :
- बनाई गयी म्यूच्यूअल फण्ड लिस्ट मे आपको बेस बेहतर और विश्वनीय AMC को देखना है।
3 म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम का फण्ड मैनेजर :
- वैसे सभी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के फण्ड मैनेजर अनुभवी होते है।
- आप जिस म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने जा रहे है उस फण्ड के मैनेजर की जानकारी और अनुभव आपको देखना चाहिए।
- क्यों की आपके निवेश की राशि को यही फण्ड मैनेजर सही जगह निवेश करता है।
4 स्कीम की निवेश होल्डिंग :
- निवेश फण्ड स्कीम की रणनीति के अनुसार शेयर होल्डिंग की जाती है इसमे फण्ड के अनुसार निवेश होता है /
- आप निवेश करने के पहले जान सकते है की उस फण्ड मे कौन कौन से कंपनी के शेयर होल्डिंग है।
5 फण्ड स्कीम का एक्सपेंसेस रेशो :
- जितना ज्यादा एक्सपेंस रेशो होगा आपका लाभ भी उतना ही कम होगा।
- इसी के लिए चुने गए। म्यूच्यूअल फण्ड स्कीमों मे आपको सबसे कम एक्सपेंस रेशो वाले म्यूच्यूअल फण्ड स्किम का चयन करना चाहिए।
4 ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड निवेश :
- एक बार आपको सही म्यूच्यूअल फण्ड मिलने के बाद आपको सिर्फ उस म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट पर जाकर SIP या एकमुश्त तरीके से निवेश शुरू कर देना है।
- इस समय मोबाइल वॉलेट और एप्लीकेशन के जरिये सिर्फ कुछ ही मिनट मे KYC प्रोसेस पूरी करके म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को शुरू किया जा सकता है।
- इस समय Phone पे ,Paytm मनी Groww जैसे मोबाइल अपप्लिकेशन अससानी से फण्ड निवेश विकल्प देते है /
- यह काफी सस्ता और निवेश ट्रैक के लिए भी काफी आसान होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
1 म्यूच्यूअल फण्ड मे कम से कम कितने राशि से निवेश किया जा सकता है ?
- म्यूच्यूअल फण्ड चुनते समय आपको उस फण्ड की कम से कम निवेश राशि दिखाई जाती कई स्कीम मे यह राशि सिर्फ 500 रूपए है।
2 म्यूच्यूअल फण्ड निवेश मे जितना टैक्स लगता है ?
- म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए शेयर बाजार निवेश के नियमो के तहत टैक्स लगता है।
- फण्ड मे 1 साल से कम निवेश करने पर STCG शार्ट टर्म कैपिटल गेन का शुल्क लगता है।
- वही म्यूच्यूअल फण्ड को 1 साल से ज्यादा होल्ड करने पर निकासी के समय LTCG शार्ट टर्म कैपिटल गेन का टैक्स लगता है
- ये दोनों टैक्स आपके टैक्स ब्रैकेट के अनुसार काटे जाते है।
3 म्यूच्यूअल फण्ड मे कितने प्रकार है ?
- म्यूच्यूअल फण्ड के काफी सारे अलग अलग प्रकार है जिसमे मुख्य तौर पर इक्विटी फण्ड मे निवेश ज्यादा होता है।
- इसके आलावा इंटरनेशनल म्यूच्यूअल फण्ड ,हाइब्रिड फण्ड ,ब्लूचिप फण्ड लार्ज कैप फण्ड ,मिड कैप फण्ड ,काफी सारे अलग अलग प्रकार मौजूद है।
4 SIP निवेश क्या है ?
- SIP एक ऐसा निवेश प्रकार है जिसमे आप हर महीना एक तय राशि से म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ