-->

Stock Market क्या है और कैसे काम करता है यहाँ जाने पूरी जानकारी

Stock Market जिसे शेयर मार्किट भी कहा जाता है जब हम निवेश करने की सोचते है तब हमारे सामने निवेश के अलग अलग विकल्प सामने आते है उसमे सबसे आगे होता है शेयर बाजार निवेश। इसे ठीक से जानने के पहले काफी लोग जुआ समझते है लेकिन सच ये है की इसमे ठीक से रिसर्च करके निवेश करने पर आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार की बुनियादी बातो को समझाना काफी जरुरी है। 


स्टॉक मार्किट क्या है ?(What Is Stock Market)
  • शेयर मार्किट एक खरेदी और बिक्री का बाजार है जहा पर एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनी के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है। 
  • जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है मतलब आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। 
  • शेयर बाजार मे कुछ लम्बे समय तक निवेश और छोटे समय के लिए ट्रेडिंग की जाती है। 
  • अगर आपके ख़रीदे गए कंपनी अच्छा परफॉरमेंस करती है तो शेयर की कीमत बढ़ती है और आपको मुनाफा होता है। 
  • इसी समय कमपनी को नुकसान होने पर कीमत कम हो जाती है और नुकसान भी होता है। 
शेयर बाजार कैसे काम करता है ?(How Stock Market Works)
  • शेयर बाजार को नियंत्रित करने के लिए SEBI होती है जो शेयर बाजार के कारोबार को नियंत्रित करती है। 
  • शेयर बाजार पर 2 एक्सचेंज है एक NSE और दूसरा BSE जहा पर आईपीओ के जरिये कम्पनिया अपना नाम लिस्ट करती है। 
  • इस कंपनी मे स्टॉक ब्रोकर के जरिये शेयर ख़रीदे जाते है। 
  • स्टॉक ब्रोकर शेयर बाजार और निवेश के बिच मे एजेंट का काम करते है। 
  • स्टॉक ब्रोकर के जरिये इसके लिए डीमैट और ट्रेडिंग खाता दिया जाता है जिसमे शेयर खरीदकर होल्ड किये जाते है। 
  • शेयर बाजार मे शेयर की कीमत डिमांड और सप्लाय पर ऊपर निचे होती है। 
  • अगर किसी शेयर को सब लोग खरीदना चाहते है लेकिन बेच कोई नहीं रहा होता है तो कीमत बढ़ती है। 
  • इसके विपरीत शेयर मे बिकवाली ज्यादा है और लेना  कोई नहीं चाहता तो कीमत गिरती है। 
  • इसके आलावा भी अन्य बातें भी होती है जिनके कारन बाजार पर असर पड़ता है। 
शेयर बाजार मे उतार चढाव क्यों होता है ?(What Affect Share Market)
  • शेयर बाजार मे उतार चढाव सबसे पहले शेयर की डिमांड और  सप्लाय के कारन होता है। 
  • इसके आलावा शेयर बाजार पर नैसर्गिक संकट ,मानवनिर्मित आपत्ति ,राजकीय बदलाव भी असर करते है। 
  • आप कोरोना महामारी के कारन ले सकते है कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारन 2020 मे शेयर बाजार पर काफी असर पड़ा था। 
  • इसी समय बड़े निवेशक या फिर बिदेशी निवेशक एकदम से शेयर बेचने पर भी शेयर बाजार पर असर दिखाई देता है। 
  • आर्थिक मंदी शेयर बाजार पर असर डालने वाली सबसे बड़ी समस्या है। 
शेयर बाजार के बारे मे कही जानी वाली गलत बातें :(Wrong Myths About Share Market)

1 शेयर बाजार एक जुआ :(it is  Is Gambling)
  • कई सारे लोग ऐसे बोलते है की शेयर बाजार एक जुए जैसा ही है जिसमे नसीब पर ही पैसे कमाए जा सकते है। 
  • लेकिन असल मे ये सही नहीं है शेयर बाजार मे सही अभ्यास और रणनीति के तहत निवेश करके अच्छी रिटर्न कमाई जा सकती है। 
2 शेयर बाजार मे सिर्फ्र जानकारी निवेश कर सकते है। (Only Expert Can Invest)
  • शेयर बाजार मे कोई भी निवेश कर सकता है और रिटर्न प्राप्र्त कर सकता है। 
  • शेयर बाजार की जानकारी होना जरुरी है लेकिन एक एक्सपर्ट होना जरुरी नहीं है। ,
  • आप सीधे शेयर बाजार मे निवेश करने के बजाये म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये भी निवेश कर सकते है। 
3 निवेश के लिए ज्यादा पैसे होना जरुरी होता है। (Need More Money And Risk To Earn)
  • शेयर बाजार निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे की जरुरत हर समय नहीं होती है। 
  • आप छोटी सी राशि से SIP या एकमुश्त निवेश शुरू कर सकते है.
  • यहाँ कई लोग ऐसा भी समजते है की ज्यादा रिस्क लेने से और पैसे लगाने से ज्यादा मुनाफा मिलता है। 
  • अगर आप बिना सोझे समझे ज्यादा राशि का निवेश कर देते है तो पूरी तरह नुकसान मे फस सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ