-->

अपना आय प्रमाणपत्र Income Certificate कैसे बनवाये यहाँ जाने पूरी जानकारी

Income Certificate मतलब aay pramanpatra जो की एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके इनकम के बारे मे जानकारी देता है। कई बार इस इनकम सर्टिफिकेट की जरुरत हमें किसी न किसी काम  के लिए पड़ती है ऐसे मे इसे बनान पड़ता है। इस डिजिटल दौर मे इस सर्टिफिकेट को आप ऑनलाइन बना सकते है इस आर्टिकल के जरिये आइये जानते है कैसे बनाये इनकम सर्टिफिकेट 



आय प्रमाणपत्र क्या है ?

  • आय प्रमाणपत्र आपके सालाना इनकम कमाई की जानकारी देता है इसमे आपका इनकम को दर्शाया जाता है।
  • सरकारी हो या निजी कई योजनाओ का लाभ उठाने के लिए इस आय प्रमाणपत्र  को दिखाना पड़ता है। 
  • बैंक से लोन लेते समय इस सर्टिफिकेट को जमा करने से आपको काफी आसानी से और तुरंत लोन मिल जाता है। 
  • स्कूल कॉलेज मे एडमिशन या फिर स्कॉलरशिप के लिए भी इस आय प्रमाणपत्र की जरुरत पड़ती है। 
  • इसका सबसे कयदा इस्तेमाल टैक्स बचाने के लिए किया जाता है। 
  •  इसी समय आधार कार्ड ,रेशन कार्ड जैसे दस्तावेज बनाने के लिए भी इसका प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इनकम सर्टिफिकेट के लिए जरुरु डाक्यूमेंट्स :

  • एड्रेस प्रूफ :रेशन कार्ड , आधार कार्ड 
  • उम्र का दखल :पैन कार्ड ,स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • आय डी प्रूफ :आधार कार्ड ,वोटर आय डी 
  • इनकम प्रूफ जैसे की फॉर्म 16 ,ITR स्टेटमेंट ,सैलरी स्लिप आदि 

आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस :

  • सबसे पहले आप उसी राज्य के होने चाहिए जिस राज्य मे आप आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर रहे है। 
  • इस आर्टिकल के जरिये मे महाराष्ट्र मे ऑनलाइन आय प्रमाणपत्र की प्रोसेस को जानते है। 
  • सगळ्यात आधी  Maharashtra Government. के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। (आपले सरकार वेबसाइट )
  • इसके बाद New User विकल्प को चुनना है। 
  • इसके अगले पेज पर Income Certificate को चुनकर सबमिट कर देना है। 
  • इसके बाद आय प्रमाणपत्र का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। 
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को आपको  ऑनलाइन भरना है और जरुरी दस्तावे के स्कैन कॉपी को जोड़कर सब्मिट कर देना है। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करने के बाद आपको एक acknowledgement numbe नंबर दिया जायेगा 
  • इसके बाद अगले कुछ दिनों मे आपको आपका आय प्रमाणपत्र मेल आय डी पर भेजा जायेगा। 

आय प्रमाण पत्र की ऑफलाइन प्रोसेस :

  • आय प्रमाणपत्र के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है हलाकि यह प्रोसेस भी ऑनलाइन है लेकिन आपको फॉर्म भरना पड़ता है /
  • इसमे सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर देना है जो की आप CSX केंद्र पर भी प्राप्त कर सकते है। 
  • इस फॉर्म को भरकर आपको CSC सेवे केंद्र जाना है 
  • CSC केंद्र मे आपका फॉर्म और आपके दस्तऐवज वेरिफिकेशन किये जायेंगे। 
  • CSC मे बैठा आदमी आपके सारे दस्तावेज और फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड कर देगा। 
  • सभी जानकारी को चेक करने के बाद तहसीलदार आपका नया आय प्रमाणपत्र तैयार करेगा। 
  • इस आय प्रमाणपत्र को ऑनलाइन pdf के रूप मे डाउनलोड करके इसकी प्रिंट लेकर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ