-->

Bajaj Finserv Securities review हिंदी मे खाता खोलने कि प्रोसेस ,ब्रोकरेज पुरी जानकारी

Bajaj Finserv फाइनेंसियल क्षेत्र मे लोन सेवा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी मे से एक है कंपनी के जरिये आप अलग अलग तरह के निवेश भी कर सकते है Bajaj Finserv Securities भी Bajaj Group कंपनी का हिस्सा है इस कंपनी के जरिये आप शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है एक नया ब्रोकर खाता चुनने के पहले आपको इसके ब्रोकरेज शुल्क और अन्य बातो को ठीक से जानना चाहिए इस पोस्ट के जरिये आपको Bajaj Finserv Securities का विश्लेषण हिंदी मे मिलेगा। 



Bajaj Finserv Securities की उत्पाद और सेवाएं :(Product And Services)

  • डीमैट अकाउंट ओपनिंग 
  • ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग 
  • आईपीओ निवेश 
  • US शेयर निवेश 
  • मार्जिन ट्रेड 
  • शेयर पर लोन 
  • आईपीओ के लिए आर्थिक सहायता 
  • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
  • फिक्सड डिपॉजिट 
  • लोन और क्रेडिट कार्ड 
  • डेरेटिव ट्रेडिंग और निवेश 

Bajaj Finserv Securities के फायदे :(Benifits)

  • Bajaj Finserv Securities एक डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है जिसकी शुरवात काफी नयी है। 
  • बजाज फिनसर्व एक ऐसी कंपनी है जो फाइनेंस के क्षेत्र मे काफी पहले से है और काफी विश्वसनीय भी है।
  • कंपनी पहले से NSE और BSE दोनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है।  
  • इस स्टॉक ब्रोकर के जरिये आप शेयर बाजार के इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड जैसे अलग अलग विकल्पों मे निवेश कर सकते है। 
  • सिर्फ 10 मिनट मे ऑनलाइन नया खता खोला जा सकता है। 
  • शेयर बाजार निवेश समेत इसके जरिए आईपीओ फिक्स्ड डिपॉजिट और सरकारी बॉन्ड जैसे निवेश भी किये जा सकते है। 
  • बजाज फिनसर्व के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये कई से भी निवेश किया और उसे ट्रैक किया जा सकता है। 
  • स्टॉक ब्रोकर अच्छी ग्राहक सहायता के लिए एक Dedicated relationship manager की सेवा देता है 

खता खोलने का शुल्क :(Account Opening Charges)

खाता प्रकार शुल्क 
ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क फ्री 
ट्रेडिंग खाता AMC शुल्कफ्री 
डीमैट खाता खोलने का शुल्क फ्री
डीमैट खाता AMC शुल्क फ्री 


ब्रोकरेज शुल्क और प्लान्स :(Brokrage Charges)

  • बजाज फिनसर्व सिक्योरिटीज 3 प्लान के जरिये अलग अलग ब्रोकरेज शुल्क विकल्प देती है। 
  • इन प्लान्स के फायदो के तरह ही इसमे सालाना सब्स्क्रिब्शन शुल्क लिया जाता है। 
  • इसी समय बिना सब्स्क्रिब्शन लिए बिना भी खता खोला जा सकता है। 

1) फ्रीडम पैक प्लान :(Freedom Pack Plan)

  • इस प्लान मे इक्विटी इंट्राडे और F&O के लिए 17 रूपए प्रति आर्डर ब्रोकरेज शुल्क लगता है। 
  • वही इक्विटी डिलीवरी के लिए आर्डर के 0.10 फीसदी ब्रोकरेज है 
  • इस प्लान मे 18 फीसदी सालाना MTF शामिल है। 
  • पहले साल मे कोई सब्स्क्रिब्शन शुल्क नहीं है दूसरे साल से 431 रुपये सालाना लिए जाते है। 

२) प्रोफेशनल पैक :(Profrssional Pack)

  • इस पैक मे इक्विटी डिलीवरी ,इंट्राडे और F&O के लिए 10 प्रति आर्डर शुल्क है 
  • प्लान मे12  फीसदी सालाना MTF शामिल है। 
  • प्लान का सालाना सब्स्क्रिब्शन  शुल्क 2500 रुपये है। 

3) बजाज प्रिविलेज क्लब :(Bajaj Privilege Club)

  • इस खास प्लान मे इक्विटी डिलीवरी ,इंट्राडे और F&O के लिए 05 प्रति आर्डर शुल्क है 
  • 8.5   फीसदी सालाना MTF शामिल है।
  • पैक का सालाना सब्स्क्रिब्शन  शुल्क9999  रुपये है। 

सब्स्क्रिब्शन प्लान ना होने वालो के लिए खता शुल्क :(Non Subscribiion Brokrage)



बजाज फिनसर्व ऑनलाइन खता खोलने की प्रोसेस :(Account Opening Process)

  • ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको आधिकरिक वेबसाइट पर जाना है /
  • इसके बाद Open Account पर क्लिक करना है। 
  • यहाँ पर सबसे पहले आपको आपका मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना है। 
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP को डालकर वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
  • अगले पेज पर आपको आपका नाम पैन कार्ड नंबर और जन्मा तिथि डालनी है। 
  • इसके बाद मेल आय डी डालकर मेल पर प्राप्त OTP से वेरिफाई करना है। 
  • अगले पेज पर आपको पर्सनल इनफार्मेशन एड्रेस डिटेल और बैंक डिटेल की जानकारी भरनी है। 
  • सब जानकारी भरने के बाद पेमेंट विकल्प मे आपको सब्स्क्रिब्शन प्लान पैक को चुनना है  और पे नाउ पर क्लिक करके चार्जेज को भरना है। 
  • अगले स्टेप मे पूछे गए जरुरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर देनी है। 
  • आखिरी स्टेप मे IPV का वीडियो बनाकर रेजिस्ट्रेशन पूरा कर देना है। 
  • सब प्रोसेस पूरी होने के बाद कुछ ही घंटो मे आपका खाता चालू हो जायगा और आप ट्रेड और निवेश शुरू कर सकते ही। 

बजाज फिनसर्व स्टॉक ब्रोकर के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :(Trading Platform)


1) BFSLTRADE मोबाइल एप्लीकेशन :(Mobile application)

  • स्टॉक ब्रोकर के यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और ios दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • इस एप्लीकेशन मे सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट लॉक अनलॉक का विकल्प दिया गया है। 
  • एप्लीकेशन मे आप आपके चुने हुए स्टॉक पर वाच लिस्ट के जरिये नजर रख सकते है। 
  • पोर्टफोलिओ निवेश को ट्रैक और रोजाना के प्रॉफिट और लोस्स को भी आसानी से देखा जा सकता है। 
  • एप्लीकेशन मे आधुनिक तरीके के चार्ट और संकेत दिए गए है। 
  • एप्लीकेशन के जरिये शेयर खरीद और निवेश काफी आसान है। 

2) बजाज फिनसर्व ट्रेड वेब प्लेटफार्म :(Web Platform)

  • वेब ट्रेडिंग प्लेटफार्म एक सबसे आसान और बुनियादी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है 
  • इस प्लेटफार्म से आप मोबाइल या फिर कंप्यूटर ब्राउज़र पर लोग इन करके इस्तेमाल कर सकते है। 
  • इस प्लेफॉर्म मे वाच लिस्ट ट्रेडिंग buy और sell विकल्प इस्तेमाल करना काफी आसान है। 
  • प्लेटफार्म के चार्ट और इंडीकेटर्स काफी अच्छे और फ़ास्ट है। 

ग्राहक सेवा :(Customer Service)

  • बजाज फिनसर्व की Dedicated relationship manager उनके ग्राहक सेवा को काफी बेहतर और खास बनती है। 
  • ग्राहक सेवा को कॉल या फिट ईमेल के जरिये परेशानी की जानकारी देने पर तुरंत उसे हल किया जाता है। 
  • खाते से जुड़े सवालो के लिए आप सीधे 1800-833-8888 पर कॉल कर सकते है। 

मेरी राय :

  • बजाज फिनसर्व फाइनेंसियल क्षेत्र की अच्छी कंपनी है हलाकि स्टॉक ब्रोकर के क्षेत्र मे इसका इतना नाम नहीं है। 
  • स्टॉक ब्रोकर की सुविधा प्लैटफॉर्म और  ग्राहक सेवा काफी अच्छी है। 
  • हलाकि बड़े ब्रोकर के सामने प्लेटफार्म को और अच्छा बनाया जा सकता है। 
  • ज्यादा ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स के लिए प्लान और खता फायदेमंद है। 
  • हलाकि छोटे  निवेशकको को ब्रोकरेज शुल्क और अच्छा बनाया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ