-->

Flexi-Personal Loan क्या होता है ? इसकी खास बातें और पूरी जानकारी हिंदी मे

आर्थिक हालत अच्छे होना इस नए दौर मे काफी जरुरी है अगर कोई आपातकालीन स्तिथि आ जाती है तो इस समय पैसे कि कमी से हालात और बिगड जाते है ऐसे हालत कभी भी और किसी के उपर भी आ शकते है ऐसे समय लॉग पर्सनल लोन लेते है लोन लेते समय कभी कभी आगे और जरुरत पड़ जाती है ऐसे मे और लोन लेना पड़ता है लेकिन लोन का नया विकल्प फ्लेक्सी लोन जो आपको जरुरत के अनुसार लोन लेने का विकल्प देता है इस पोस्ट के अनुसार आपको फ्लेक्सी लोन कैसे लिया जाता है इसके फायदे और ये पर्सनल लोन से कितना बेहतर है इसकी जानकारी मिलेगी। 



Flexi-Personal Loan क्या है ?

  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन एक लोन का एक अलग विकल्प है जिसमे एक क्रेडिट लाइन ग्राहक को तय की जाती है। 
  • इस एप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट से ग्राहक अपने जरुरत के अनुसार राशि को ले सकता है। 
  • इसके बाद और जरुरत पड़ने पर बाकि की राशि भी क्रेडिट लाइन से ले सकता है 
  • इसमे सिर्फ सिर्फ इस्तेमाल की गयी राशि पर ब्याज के साथ वापिस करनी पड़ती है। 

Flexi-Personal Loan कैसे काम करता है ?

  • जब आप किसी NBFC या बैंक के जरिये लोन आवेदन करते है तब पर्सनल लोन और फ्लेक्सी लोन दोनों विकल्प शामिल होते है। 
  • फ्लेक्सी लोन विकल्प आवेदन करने के बाद आपके क्रेडिट स्कोर आदि के जानकारी के अनुसार आपको एक क्रेडिट लाइन अप्रूवल दिया जाता है। 
  • इस क्रेडिट लाइन को सैंक्शन करते समय बैंक या NBFC NACH मैंडेट सेटअप करती है जिससे इस्तेमाल की गयी राशि और ब्याज आपके बैंक खाते से तय समय पर काटा जाये। 
  • आपके सैंक्शन लोन के क्रेडिट लाइन के अनुसार आप जरुरत के अनुसार राशि को निकल सकते है और सिर्फ इस राशि पर ही ब्याज आपको देना होता है। 
  • इस्तेमाल ना किये गए क्रेडिट लाइन की शेष राशि सिर्फ इस्तेमाल करने पर ही ब्याज लगता है। 

कोण ले सकता है फ्लेक्सी लोन? :

  • कोई भी सैलरी धारक या भी खुद का कारोबार होने वाले आदमी इस लोन विकल्प के जरिए लोन ले सकता। है 
  • सबसे बड़ी आपके ऊपर पहले से अगर लोन है तो उसका रिकॉर्ड अच्छा होना जरुरी है और सिबिल स्कोर अच्छा होना जरुरी है। 
  • इसके आलावा लोन आवेदक की उम्र ,इनकम ,आदि बाते भी लोन लेने मे अहम् भूमिका निभाती है। 

फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज :

  •  लोन आवेदक को आय डी प्रूफ के  तौर पर पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,मे से एक देना होगा 
  • एड्रेस प्रूफ के लिए नया लाइट बिल ,आधार कार्ड ज़ेरोक्स ,बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जमा करना होगा 
  • इसके बाद सैलरी धारक को इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप या फिर बैंक खता स्टेटमेंट रहेगा 
  • खुद का कारोबार होने वाले आदमी को कारोबार की बैलेंस शीट या फिर इनकम टैक्स रिटर्न देना होगा 
  •  इसके अलाबा कारोबारी को अपने कारोबार का प्रूफ दिखने के लिए शॉप एक्ट लाइसेंस GST रेजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र दिखाना होगा 

फ्लेक्सी पर्सनल लोन के फायदे :

  • फ्लेक्स पर्सनल लोन की क्रेडिट लाइन अप्प्रोव करने के बाद आप जब चाहे लिमिट से जितनी चाहे राशि किसी भी समय  निकाल सकते है। 
  • ये एक ऐसा पर्सनल लोन विकल्प है जिसमे आपको कुछ  भी गिरवी रखने की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • इस्तेमाल की गयी लोन की राशि एकमुश्त या फिर छोटे छोटे EMI  के रूप मे वापिस करने का विकल्प होता है। 
  • अगर आप क्रेडिट लिमिट से एक बार राशि निकलते और फिर जरुरत पड़ती है तो फिर एक बार और या चाहे लिमिट के अनुसार कितनी भी बार राशि निकली  जा सकती है। (इसके लिए अलग से रिक्वेस्ट या फिर दस्तावेज देने के जरुरत  नहीं पड़ती है )
  • इस लोन विकल्प मे आपको ज्यादा राशि का लोन क्रेडिट लिमिट मिलता है जिसमे से सिर्फ इस्तेमाल की गयी राशि पर ही आपको ब्याज देना पड़ता है जिससे अतरिक्त लोन बोझा कम हो जाता है। 
जी हां अगर आप पर्सनल लोन ले रहे है तो छोटे राशि या समय के लिए फ्लेक्सी लोन विकल्प काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगली बार पर्सनल लोन के बजाये फ्लेक्सी पर्सनल लोन को ट्राय कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ