-->

Dhani Stocks Broker Review पूरी जानकारी हिंदी मे

IndiaBulls Dhani Stocks एक Discount स्टॉक ब्रोकर है ये IndiaBulls वेंचर का का हिस्सा है जो फाइनेंस आदि सेवाओ के लिए जानी जाती है। धनि स्टोक्स  इसके पहले फुल  टाइम स्टॉक ब्रोकर सेवा देता था लेकिन अब डिस्काउंट ब्रोकर के तौर पर सेवाए शुरू की है यह स्टॉक ब्रोकर अपने एप कम ब्रोकरेज वाले प्लान्स के लिए भी जाना जाता है। चलिए जानते है धनि स्टॉक्स ब्रोकर के साथ डीमैट और ट्रेडिंग खाता आपके लिए कितना है लाभदायक। 



धनि स्टॉक ब्रोकर के बारे मे :

  • इस स्टॉकब्रोकर की शुरवात सबसे पहले फुल टाइम ब्रोकर के रूप मे साल 2000 मे हुई। 
  • ये ब्रोकर BSE और NSE इंडेक्स मे लिस्ट है इसके आलावा विदेश मे Luxemborg Stock Exchange  पर लिस्ट है। 
  • कंपनी के CEO इस समय दिव्येश शाह है। 
  • ब्रोकर अपने शेयर रिसर्च सुविधा के लिए काफी लोकप्रिय है। 
  • धनि स्टॉक ब्रोकर इंडियबल्स से जुड़े और Indiabulls दूसरे कारोबार जैसे लोन ,हाउसिंग लोन रियल ईस्टेट मे भी जाना जाता है। 

धनि स्टॉक ब्रोकर की उत्पाद और सेवाएं :

  • इक्विटी डिलीवरी और इंट्राडे  निवेश 
  • कमोडिटी ट्रेडिंग 
  • मुद्रा ट्रेडिंग 
  • डेरेटिव ट्रेडिंग 
  • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
  • आईपीओ निवेश 

धनि स्टॉक ब्रोकर के फायदे ::

  • ये स्टॉक ब्रोकर आपको शेयर मार्किट  ट्रेडिंग करने के लिए अलग अलग तरह के ब्रोकरेज प्लान्स विकल्प प्रदान करता है। 
  •  टेक्नोलॉजी के अनुसार अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफार्म दिए जाते है जिससे ट्रेडिंग करना काफी आसान हो जाता है.
  • आप धनि स्टॉक्स के जरिये अलग अलग सेगमेंट मे आसानी से निवेश कर सकते है। 
  • indiabulls जैसा बड़ा ब्रांड इस ब्रोकर  के साथ जुड़ा हुआ है। 
  • धनि स्टॉक्स Dial And Trade की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त मे प्रदान करती है। 
  • ब्रोकर के पास पिछले 20 से ज्यादा सालो का ब्रोकिंग अनुभव है। 

खता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
  • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
  • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )
Dhani Stocks मे डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने की प्रोसेस :
धनि स्टॉक्स मै आप 3 तरह से डीमैट और ट्रेडिंग खता खोल सकते है आप ऑनलाईन ,ग्राहक सेवा को कॉल कारके या फिर सीधे शाखा मे जाकर नया डीमैट ट्रेडिंग खता खोल सकते है। 

ऑनलाइन खाता खोलने की प्रोसेस :

  • आप सीधे Dhani Stocks मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ऑनलाइन ट्रेडिंग खता खोल सकते है। 
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आपको भरना है। 
  • इसके बाद पूछे दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। 
  • इसके बाद KYC वेरिफिकेशन करके अकाउंट ओपनिंग फी भरनी है। 
  • सब जानकारी पूरी होने के बाद कुछ ही मिंटो मे आपका नया ट्रेडिंग खाता खुल जायेगा जिसपे आप ट्रेडिंग कर सकते है।

धनि ग्राहक सहायता के जरिये :

  • अगर आप ऑनलाइन खाता नहीं खोल पा रहे है तो ग्राहक सहायता से संपर्क करके भी नया ट्रेडिंग खाता खोला जा सकता है। 
  • ग्रहक सहायता को कॉल करने के बाद एक एजेंट आपको खाता खोलने के लिए सभी जरुरी सहायता प्रदान करेगा। 

सीधे ब्रांच मे जाकर :

  • आप सीधे ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते है। 
  • ब्रांच मे सभी जरुरी दस्तावेज देने के बाद 2 दिन मे आपका ट्रेडिंग खाता चालू हो जायेगा। 

डीमैट निवेश खाता खोलने का शुल्क :

खाता प्रकारशुल्क 
निवेश खाता खोलने का शुल्क 300 
निवेश खता AMC शुल्क 450 प्लान्स और सब्सक्रिप्शन 
डिमैट खता खोलने का शुल्क 300 
डिमैट खाते का AMC शुल्क 300 और GST 

धनि स्टॉक्स ब्रोकरेज बेसिक प्लान :


निवेश प्रकार  शुल्क 
इक्विटी डिलीवरी 0.02%
इक्विटी इंट्राडे 0.02%
इक्विटी फीचर 0.02%
इक्विटी ऑप्शंस 25 प्रति लोट 
मुद्रा फीचर 0.02%
मुद्रा ऑप्शंस 25 प्रति कॉन्ट्रैक्ट 

 धनि स्टॉक्स अनलिमिटेड प्लान ब्रोकरेज :




Dhani Stocks ट्रेडिंग प्लेटफार्म :


धनि स्टॉक्स मोबाइल एप्लीकेशन :

  • धनि स्टॉक्स अपने ग्राहकको को कही से भी ट्रेडिंग करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा देता है। 
  • एंड्राइड प्ले स्टोर से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन से नए यूजर आसानी से नया डीमैट और ट्रेडिंग खता खोल सकते है। 
  • एप्लीकेशन मे आप सभी सेगमेंट को मिलकर एक वॉचलिस्ट बना सकते है और मार्किट पर नजर रख सकते है। 
  • आप सिर्फ एक क्लिक पर शेयर खरीद और बेच  सकते है जो कही से भी किया जा सकता है। 
  • ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छे ट्रेडिंग चार्ट और =इंडेक्स इस एप्लीकेशन मे दिए गए है। 

Dhani Stocks PIB प्लेटफार्म :

  •  धनि स्टॉक्स का टर्मिनल सॉफ्टवेयर जिसे आप आपके कंप्यूटर लैपटॉप मे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। 
  • यह ट्रेडिंग प्लेटफार्म सबसे ज्यादा पावरफुल माना जाता है जिसे ज्यादातर रोजाना और बड़ी मात्रा मे ट्रेडिंग वाले इस्तेमाल करते है। 
  • सेगमेंट के अनुसार एक से ज्यादा मार्किट वॉचलिस्ट तैयार करके इसे  इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • आपके चुने हुए शेयर मे प्राइस कम ज्यादा या फिर तेजी  मंदी के लिए आप अलर्ट को सेट कर सकते है। 
  • शेयर बाजार के टॉप गेन और लूस शेयर की तजा जानकारी तुरंत इस सॉफ्टवेयर के जरिये देखि जा सकती है। 
  • अपने निवेश पोर्टफोलिओ की सटीक और ताज़ा जानकारी रिपोर्ट के साथ देखि जा सकती है। 

धनि  स्टॉक्स वेब ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

  • धनि स्टॉक के वेबसाइट पर जाकर आप लोग इन करके इस वेब ट्रेडिंग प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर। 
  •  यह एक सबसे हल्का आसान और बेसिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। 
  • आप इस प्लेटफार्म को बिना डाउनलोड किये सिर्फ लोग इन आय डी और पासवर्ड डालकर इस्तेमाल कर सकते है। 
  • प्लेटफार्म मे सब बेसिक चार्ट और संकेत समेत कस्टम वाच लिस्ट की सुविधाएं दी गयी है। 
  • आप शेयर रिसर्च आईपीओ की जानकारी और ट्रेडिंग भी कर सकते है। 

धनि स्टॉक्स की ग्राहक सहायता सेवा :

  • धनि स्टॉक्स के बारे मे किसी भी परेशानी के समय समय आप ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते है। 
  • आप ग्रहाक सेवा को मेल ,फ़ोन के जरिये संपर्क कर सकते है। 
  • हलाकि धनि स्टॉक्स की ग्राहक सहायता सेवा इतनी अच्छी नहीं मानी जाती है। 
  • धनि स्टॉक्स की अपने ग्राहक सहायता सेवा को और अच्छा बनाने के काफी जरूररत है। 

धनि स्टॉक्स की रिसर्च और सलाह सेवा :

  • इस स्टॉक्स ब्रोकर की रिसर्च और सलाह सेवा काफी ज्यादा लोकप्रिय है। 
  • इनके पास अनुभवी लोगो की टीम है जो हर एक शेयर और बाजार के हालत के बारे मे रिसर्च प्रदान करती। है 
  • इस सेवा मे टेक्नीकल और फंडामेंटल रिसर्च रिपोर्ट अपने क्लाइंट को दिए जाते है। 
  • इस ब्रोकर के साथ जुड़ने वाले ट्रेडर निवेशक  इसे प्लेटफार्म के जरिये डाउनलोड कर सकते है और SMS ये फिर ईमेल के माधयम से भी प्राप्त कर सकते है। 
  • रिसर्च रिपोर्ट मे शेयर की बेसिक फ़ण्डामेंटल जानकारी आगे बढ़कर संभावित ग्रोथ और रिस्क की काफी अच्छी जानकारी दी जाती है। 
  • इसी समय इन रिपोर्ट को समय समय पर अपडेट भी किया जाता है। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ :


धनि स्टॉक्स के खाते को बंद कैसे करे ?

  • धनि स्टॉक्स ब्रोकर  के खाते को बंद करने के लिए आपको फिजिकल अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। 
  • इस फॉर्म को आप धनि स्टॉक्स के वेबसाइट एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते है। 
  • खाता बंद करने के पहले आपको सभी शेष राशि भरनी होगी डीमैट खाते पर  मौजूद सभी शेयर को दूसरे खाते पर ट्रांसफर करना। होगा 
  • इसके बाद फॉर्म को पूरी तरह से भरकर जरुरी  दस्तावेज जोड़कर धनि  स्टॉक्स के मुख्या ऑफिस के  एड्रेस पर पोस्ट करना होगा। 
  • इसके बाद अगले 15 दिन मे आपका खाता बंद किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ