Crypto Currency निवेश पिछले कुछ सालो से काफी बढ़ चूका है बिटकॉइन तो सबसे लोकप्रिय है ही इसके आलावा अन्य नयी क्रिप्टोकरेंसी भी है जो काफी कम समय मे लगातार अच्छा रिटर्न दे रही है एथेरेम ethereum भी इसमे से एक है। ethereum बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती है। काफी तेजी से आगे बढ़ रही ये डिजिटल करेंसी बिटकॉइन को टककर दे रही है अगर आप इसमे निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले eth के बारे मे अच्छे से जाने लीजिये इस पोस्ट मे आपको Ethereum क्या है कैसे ख़रीदे ETH जानिए what is ethereum in hindi पूरी जानकारी मिलेगी।
Ethereum क्या है?(what is ethereum in hindi)
- Ethereum एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है जिसे 2015 मे लांच किया गया था।
- एथेरेम की कीमत लांच होने के समय 2016 मे 7 अमेरिकन डॉलर मतलब लगभग 530 भारतीय रुपये थी जो इस समय 3243 डॉलर मतलब 239915.52 भारतीय रुपये हो चुकी है। (आप हिस्ट्रिकल चार्ट को देख सकते है )
- बिटकॉइन के बाद Ethereum मार्किट वैल्यू और लोकप्रियता के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है।
- इसका लांच 2015 मे हुआ लेकिन 2013 मे ही बिटकॉइन प्रोग्रामर Vitalik buterin इसको बनाया था।
- इस समय ईथर का मार्किट कैपिटल $381.20B है जो काफी कुछ बया करता है।
- ETH भी बिटकॉइन के जैसे ही Block Chain की मदत से इंटरनेट पर बेचीं खरीदी जा सकती है।
Ethereum निवेश के लाभ :
- ETH जो भी आप खरीदेंगे उसके मालिक आप होते है और यह आपके वॉलेट मै सुरक्षित रहती है इसके इस्तेमाल के लिए किसी बैंक की जरुरत आपको नहीं पड़ती है।
- यह डिजिटल करेंसी क्रिप्टोग्राफी द्वारा सुरक्षित किया गया है जो आपके वाले और लेनदेदन को सुरक्षा देता है।
- ETH को आप एक आदमी से दूसरे आदमी को बिना किसी बैंक के इंटरनेट पर भेज सकते है जो की किसी को कॅश देने के जैसा ही है।
- ETH एक बड़ी डिजिटल करेंसी है जो पुरे दुनिया मे मौजूद है आप कही पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है जब की इसपर किसी देश का किसी बैंक या कंपनी का नियंत्रण नहीं है।
- ethereum मे कोई भी आदमी इंटरनेट कनेक्शन और वॉलेट बनाकर इसे प्राप्त कर सकता है।
- बाकि कॉइन के जैसे ऐसा नहीं की आपको पूरा 1 ETH खरीदना है आप आपके हिसाब से सबसे कम वाली यूनिट मे आसानी से खरीदी जा सकती है।
Ethereum की विशेष बातें :
- Ethereum को आप बिटकॉइन जैसे माइनिंग कर सकते है इसमे ब्लॉक्स को Mine करने के लिए काफी कम समय लगता है जिससे माइनर ज्यादा प्रॉफिट अर्जित कर सकते है।
- ETH की चार्जेज फी भी काफी कम है इसमे लगने वाले ट्रांजेक्शन शुल्क काफी क्रिप्टिकरेन्सी के मुकाबले कम होते है।
- इस दिगीतक करेंसी मे नयी और सबसे अच्छी तकनीक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गयी है जो सबसे बेहतर है।
- एक दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टिकरेन्सी होने के कारन दुनिया भर मे 15 मिलियन से ज्यादा वॉलेट बन चुके है जिसमे इसे होल्ड किया जाता है।
- बिटकॉइन के जैसे ही ETH आने के बाद अब तक सिर्फ रिटर्न ही दे रही है जिसके कारन Microsoft जैसे बड़ी कम्पनिया भी इसमे निवेश करती है।
ETH कैसे ख़रीदे ?
- भारत मे ETH आप मोबाइल एप्लीकेशन प्लेटफार्म के जरिये आसानी से खरीद सकते है।
- इस समय Uncoin ,Coinswitch Kuber ,Wazirx ,Zebpay,Coindcxgo जैसे कई सारे निवेश प्लेटफार्म मौजूद है।
- किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके KYC प्रोसेस को पूरा करके आप ETH को खरीदसकती है जो काफी आसान है।
यहाँ पढ़े : Coinswitch Kuber एप्लीकेशन क्या है ? इसपर बिटकॉइन कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी ?
Zeppay से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे ? और zebpay ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
CoinDCX क्या है ? कैसे ख़रीदे COINDCX मे बिटकॉइन पूरी जानकारी
क्या करना चाहिए निवेश ?
- Ethereum हो या कोई अन्य क्रिप्टोकरेन्सी इसमे सिर्फ रिस्क जोखिम जरुर है क्यों की इसकी कीमत ऊपर निचे होती रहती है जिसका अनुमान लगाना मुश्किल होता है।
- Bitcoin और Ethereum निवेश कई ऐसे उदहारण जिसमे लोग कम समय मे करोड़पति बन चुके है वही नुकसान उठाने वाले भी है।
- निवेश के बुनियादी नियमो के मुताबिक आपको लोन लेकर कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए निवेश सिर्फ बचत की राशि से करना चाहिए जिसपर आप रिस्क ले सकते है।
- निवेश उतना ही करना चाहिए जितनी आपकी क्षमता हो।
- ETH मे लम्बे समय का निवेश आपको अच्छी रिटर्न दे सकता है।
0 टिप्पणियाँ