आपके सैलरी से हर महीने कुछ राशि काटकर EPFO प्रोविडेंट फण्ड मे जमा की जाती है इस राशि को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जरिये सुरक्षित रक्खा जाता है जिसपर आपको सालाना ब्याज भी मिलता है EPFO इस फण्ड मे आपके जमा राशि को देखने के लिए UAN खाता नंबर देता है जिसे वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालकर देखा जा सकता है इसमे जमा होने वाले राशि के साथ साथ ब्याज आदि की जानकारी दिखाई जाती है नूआकृ छोड़ने के बाद आप इस राशि को ऑनलाइन निकाल सकते है वही इमरजेंसी के समय जरुरी राशि कारन देकर निकाल सकते है इस राशि को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये फॉर्म भरकर निकाला जा सकता है हलाकि इसी समय Umang एप्लीकेशन से भी आसानी से PF फॉर्म भरकर राशि निकाली जा सकती है एप्लीकेशन से ये प्रोसेस काफी आसान और फ़ास्ट है इस पोस्ट मे Umang App se PF Kaise nikale इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गयी है जिससे आप खुद PF आसानी से निकाल सकते है।
इसे पढ़े :Umang App की पूरी जानकारी
Umang App से PF निकालने से पहले जरुरी बाते :
- जब आप उमंग अप्प के जरिये PF निकलने का विकल्प चुनते है तब आपके पास UAN नंबर होना जरुरी है।
- आपका एक ही मोबाईल नंबर UAN और आधार कार्ड से जुड़ा होना जरुरी है। (OTP के लिए )
- आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक खाता आपके PF खाते से पहले लिंक होकर KYC पूरी होनी चाहिए।
- इसके आलावा फॉर्म भरते समय आपको PF से जुड़े बैंक खाते का नाम होने वाला चेक स्कैन करके तैयार रखना है (इस स्कैन फोटो की साइज़ 100 KB से कम होनी चाहिए )
यहाँ पढ़े : PF Account मे नॉमिनी का नाम कैसे डाले यहाँ जाने पूरी जानकारी
उमंग ऍप पर मिलने वाली EPFO सेवाएं :
उमंग ऍप के जरिये EPFO की अलग अलग सेवाएं आसानी से मोबाईल पर इस्तेमाल की जा सकती है इसमे PF निकलने के अलग विकल्प है इसके साथ सभी अन्य सेवाएं भी काफी उपयोगी है। Umang App se PF Kaise nikale
यहाँ पढ़े :Online PF Kaise nikale मोबाइल पे ऑनलाइन PF कैसे निकाले?
1) Covid 19 अड्वांस विकल्प सेवा :
- यह अतरिक्त सुविधा कोरोना महामारी के समय आपातकालीन हालत मे तुरंत क्लेम प्राप्त करने के लिए शुरू की गयी है।
- इस सेवा मे क्लेम फॉर्म भरने के बाद जितना जल्दी हो सके आपको एडवांस क्लेम की राशि दी जाती है।
- इस प्रोसेस से PF निकलने के लिए आपको सबसे पहले UAN नंबर डालकर प्राप्त OTP के जरिये वेरिफिकेशन पूरा करना है।
- अगले स्टेप मे आपके UAN नंबर के समेत सब जानकारी आपको दिखाई जाएगी जिसमे पैन कार्ड आधार नंबर और बैंक खाते की जानकारी होगी आपको यहाँ आपके लिंक बैंक खाते के नंबर डालकर Next पर क्लीक करना है।
- इसके बाद आपके मेंबर आय डी को चुनना है जहा से आप PF निकलने वाले हो मेंबर आय डी सारी जानकारी यहाँ पर दिखाई जाएगी।
- अगले स्टेप मे आपको एड्रेस डालकर सब्मिट करना है।
- इसके बाद क्लेम फॉर्म मे आवश्यक राशि डालकर और चेक बुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
- आखिरी स्टेप मे आधार कार्ड पर प्राप्त OTP को डालकर क्लेम फॉर्म सबमिट कर देना है।
- क्लेम सब्मिट होने की जानकारी आपको दिखाई जाएगी और राशि आपके बैंक खाते मे अगले 7 दिन मे आ जाती है।
और पढ़े :EPFO के Form 19 की पूरी जानकारी
2) Form 10 C स्किम सर्टिफिकेट :
- इस विकल्प के जरिये फॉर्म 10 C EPS Employee Pension Scheme के लाभ प्राप्त करने के लिए भरना होता है।
- जब आप ये सर्टिफिकेट भरते है तो पेंशन फण्ड मे आपकी राशि जमा की जाती है जो की जॉब छोड़ने के बाद रिटायरमेंट के समय पेंशन के रूप मे मिलती है।
- इस सेवा के जरिए 10 C सर्टिफिकेट के लिए आपको UAN नंबर से लोग इन करना है।
- इसके बाद आपके चेक बुक की स्कैन कॉपी अपलोड करके आधार OTP डालकर सब्मिट करना होता है।
3) View Passbook :(पासबुक सेवा )
- उमंग एप्लीकेशन के इस विकल्प के जरिये आप PF खाते के पासबुक की pdf डाउनलोड कर सकते है।
- पहले से लोग इन के बाद आपको आपको सिर्फ इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपको पासबुक दिखाई देगा और क्लिक करने के बाद डाउनलोड और ओपन किया जा सकेगा।
- आप UAN नंबर और OTP वेरिफिकेशन के जरिये पासबुक को डाउनलोड कर सकते है।
4) Raise Claim :क्लेम फॉर्म आवेदन :
इस सेवा विकल्प के जरिये आप सामान्य समय मे एडवांस Form 31 ,और फुल एंड फाइनल फॉर्म 19 और फॉर्म 10 C भर सकते है। चलिए इन तीनो फॉर्म्स की प्रोसेस को अलग से समजते है।
A) Form 31 Advance :
- उमंग ऍप पर जाने के बाद आपको raise क्लेम के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद UAN और प्राप्त OTP के जरिये लोग इन करना है। (आपको आपके रजिस्टर नंबर पर OTP जायेगा )
- अगले स्टेप मे क्लेम फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले आपके बैंक खाते के आखिरी 4 डिजिट डालकर वेरिफिकेशन करना है।
- इसके बाद मेंबर आय डी जिस पासबुक pf खाते से आपको pf निकलना है उसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आधार कार्ड मे होने वाले आपके एड्रेस डालना है।
- इस प्रोसेस मे आप एडवांस क्लेम के लिए आवेदन कर रहे है तो Form 31 का विकल्प चुनना है।
- राशि के सेक्शन जितनी राशि निकालनी उसको डिजिट मे डालना है।
- चेक बुक अपलोड मे चेक की स्कैन कॉपी जिसकी साइज़ 100 KB से कम है अपलोड कर देनी है।
- आखिर मे एग्री के चेक बॉक्स पर टिक करके Get Aaadhar OTP पर क्लिक करना है।
- प्राप्त OTP को डालकर सब्मिट करने के बाद आपका क्लेम फॉर्म सबमिट हो जायगा और रिसीप्ट के ऱुप मे एक pdf फाइल आपको मिलेगी।
B) Form 19 Process :
- जॉब छोड़ने के बाद पूरा PF निकलते समय फॉर्म 19 और 10 C दोनों एक साथ भरने पड़ते है।
- इसके लिए raise claim विकल्प सेलेक्ट करके UAN के जरिये लोग इन करा है।
- बैंक खाता वेरिफिकेशन के लिए आखिरी 4 डिजिट खाते के डालकर सब्मिट करने है।
- इसके बाद PF खता नंबर सेलेक्ट करके एड्रेस की जानकारी भरनी है।
- अगले विकल्प जिसमे I Want To Apply है जिसमे आपको Form 19 चुनना है।
- इसके बाद आप फाइनल pf निकल रहे है तो 50 हजार से ज्यादा की राशि पर टैक्स लिया जाता है इसके लिए यहाँ आपको Form 15G या फिर 15H (उम्र के हिसाब से जो सही है उसकी स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी ) इस फॉर्म की साइज़ 2 MB तक ही हो सकती है।
- अगर आप इस फॉर्म को नहीं भरते है तो 50 हजार से ज्यादा की राशि से टैक्स काटा जाता है।
- अगली स्टेप मे 100KB साइज़ वाली चेक बुक कॉपी अपलोड करनी है।
- इसके बाद टिकबॉक्स सेलेक्ट करके Get Aaadhar OTP पर क्लिक कर देना है।
- आधार OTP डालते है आपकी क्लेम रिक्वेस्ट सब्मिट हो जाएगी।
C) Form 10 C प्रोसेस :
- Form 10C जो की जॉब छोड़ने के बाद पेंशन की राशि निकलने के लिए भरना होता।
- इसके लिए भी Raise Claim पर क्लिक करके UAN के जरिये लोग इन करना है।
- फिर बैंक खाते के आखिरी 4 डिजिट से वेरिफिकेशन पूरा करना है।
- फिर मेंबर आय डी और एड्रेस डालकर अगली प्रोसेस के लिए Next पर क्लिक करना है।
- बाद मे I Want To Apply मे Form १० C को सेलेक्ट करे और चेक बुक स्कैन कॉपी को 100 KB के अंदर साइज़ मे अपलोड करे।
- अंत मे टिक बॉक्स पर क्लिक करके Get Aaadhar OTP पर क्लिक करे।
- प्रपात OTP को डालकर क्लेम फॉर्म को सब्मिट करे आपका पेंशन 10 c फॉर्म सब्मिट हो जायेगा।
यहाँ पढ़े :EPFO के सभी जरुरी FORMS की पूरी जानकारी
4 ) Track Claim :
- ट्रैक क्लेम विकल्प के जरिये आप PF क्लेम का स्टेटस देख सकते है.
- इस सेक्शन मे लोग इन करने के बाद Pending ,Accpect और Rejected क्लेम स्टेटस की जानकारी दिखाई जाती है।
5) UAN Activation :
- उमंग एप्लीकेशन के जरिये नए UAN नंबर को इस सेवा के जरिये एक्टिवेट किया जा सकता है।
- अगर आपके कंपनी ने आपको UAN नंबर दिया है लेकिन चालू नहीं है तो यहाँ से चालू किया जा सकता है।
- इसके लिए लोग इन करने के बाद UAN activation विकल्प चुनना है और UAN नंबर डालना है अगर आपको UAN नंबर मालूम नहीं है तो आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड नंबर दर्ज किया जा सकता है।
- इसके बाद आपका पूरा नाम ,जन्मा तिथि,मोबाईल नंबर और मेल आय डी डालकर सबमिट करना है।
- आपके UAN के वेरिफिकेशन के मोबाईल नंबर पर OTP मिलेगी जिसे डालकर UAN को चालू करना है।
- प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके फ़ोन पर SMS के जरिये कन्फर्मेशन और पासवर्ड भेजा जायेगा लोग इन करते समय इस पासवर्ड को डालकर बदल सकते है।
6) UAN allotment :
- अगर आपके कंपनी के तरफ से सिर्फ आपकी जानकारी pf मे डाली है और UAN नंबर नहीं बनाया है तो आप इस UAN नंबर को खुद बना सकते है।
- इस UAN Allottment के जरिये इसे बनाया जा सकता है।
- जिसके लिए लोग इन करने के बाद आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसमे Are You Employed In Any Private Company/Factor/Establishment ? ऐसा प्रश्न पूछा =जिसपर Yes Select करना है।
- अगले स्टेप मे आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है और Verify aadhar पर क्लिक करना है।
- आपके आधार पर प्राप्त OTP को डालकर प्रोसेस को पूरा करके Agree विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको आपके कंपनी या PF नंबर की जानकारी इस स्टेप मे डालनी है।
- जानकरी को वेरिफिकेशन epfo डटबसेस मे करके सही जानकारी होने पर आपका UAN नंबर बन जायेगा।
6) Pensioner Service :
- पेंशनर सेवा के विकल्प मे EPFO पेंशन धारक अपने पासबुक को देख सकते है।
- अपने जीवन प्रमाण को अपडेट कर सकते है ,
- इसके आलावा पेंशन पैमेंट आर्डर की जानकारी देख सकते है।
- यह सेवा जॉब छोड़ने के बाद रिटायरमेंट के बाद पेंशन लेने वाले लोगो के लिए है जिसके लिए PPO नंबर जरुरी होता है।
7) Ekyc विकल्प :
- Ekyc सेवा के जरिये आप आपका आधार कार्ड नंबर PF खाते से लिंक करा सकते है।
- आप आधार कार्ड सीडेड लिंक है या नहीं इसकी जानकारी भी देख सकते है।
- अगर आधार लिंक नहीं है तो आधार OTP के जरिये सीडिंग पूरी जा सकती है।
8) General Services :
- उमंग ऍप के EPFO वाले इस सेक्शन मे जनरैल सेवाएं है।
- Search Establishment विकल्प मे आप आपके कंपनी का नाम और इस्टैब्लिशमेंट नंबर जान सकते है।
- Search EPFO Office के जरिये आपके एरिया मे होने वाले PF ऑफिस का नाम और पता जान सकते है।
- Account Details On SMS के जरिये लेटेस्ट pf योगदान जमा होने के बाद SMS अलर्ट के लिए रजिस्टर कर सकते है। इसके लिए EPFOHO <<UAN Number>>टाइप करके 7738299899 इस नंबर पर भेज देना है।
- Account Details On Missed Calls के जरिये आप pf की राशि योगदान आदि की जानकारी मिस कॉल के बाद sms पर प्राप्त कर सकते है।
- जिसके लिए आपको 011-22901406 इस नंबर पर आपके रेजिस्ट्रेड नंबर से मिस कॉल देना है।
9) Employer Centric Services :
- इस सेक्शन की सुविधाएं खास तौर से कंपनी employer के लिए होती है लेकिन अधिक जानकारी इसे कर्मचारी भी देख सकते है।
- Get Remmitance Details By Establishment ID के जरिये हर साल के चलन और pf मेजमा कराये राशि की जानकारी कमपनी के अनुसार देखि जा सकती है।
- Get TRRN स्टेटस के जरिये आप TRRN नंबर डालकर कमपनी ने किन कर्मचारी को पैसे भरे है इसकी जानकारी देख सकते है ये नंबर पेमेंट का ट्रांजेक्शन आय डी होता है।
10) Register And Track Girevance :
- इस सेक्शन के जरिये आप epfo या कमपनी के बारे मे pf से जुडी शिकायत दर्ज करा सकते है।
- Register Girevance मे PF नंबर डालकर आपको PF ऑफिस या कंपनी से जो शिकायत है या PF निकासी नहीं हो रही है कंप्लेंट लिख सकते है।
- Track Girevance के जरिये आपके शिकायत का स्टेटस आप देख सकते है।
- Send Reminder के जरिये आप पेंडिंग शिकायत को पूरा करने के लिए अलर्ट दे सकते है।
और पढ़े :EPFO मे Grievance Complaiint कैसे रजिस्टर करते है पूरी जानकारी हिंदी मे
अगर आप EPFO की वेबसाइट को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है तो Umang के जरिये (Umang App se PF Kaise nikale) आसानी से PF निकलने से लेकर UAN नंबर एक्टिवेट करने तक सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है।
0 टिप्पणियाँ