15 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022 :- शुरू हो चूका है और इस समय नए स्टार्टअप कारोबार शुरू करने का ट्रेंड चल रहा है। लेकिन नया कारोबार शुरू करने के लिए आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए राशि होना जरुरी होता है। कोरोना महामारी के दौरान काफी सारे लोग अपने नौकरी को गवा बैठे है और अब नयी नौकरी के बजाये खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है। ऐसे लोगो कि सबसे बड़ी समस्या बिजनेस के शुरवात के लिए निवेश राशि की होती है लेकिन कुछ ऐसे छोटे बड़े कारोबार विकल्प है जो कम निवेश करके आपको अच्छा मुनाफा दे सकते है | इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है?
Top Profitable Businesse Ideas In Hindi |
सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस -2022
अगर आप भी इसी तरह के top profitable businesse ideas के बारे मे जानना चाहते है तो इस पोस्ट मे ऐसे 10 बिजनेस विकल्प के बारे मे जानकरी दी है जो आप घर बैठे शुरू कर सकते है।
अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करे?
अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करे हे | एसा सवाल बहुत सारे लोगों को उत्तपन होता हे | लेकिन बहुत सारे लोगों को अपना खुद का व्यवसाय चालू करने केलीए दीकत्ते आति है |
- खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कारोबार आइडियाज की लिस्ट बनानी होगी।
- जिसके बाद कौनसा बिजनेस ज्यादा अच्छा रहेगा आप उसे कर पाएंगे और निवेश को सामने रखते हुए उसे चुनना होगा।
- इसके बाद जरुरी निवेश करके व्यवसाय की जगह और इंफ्रास्टक्चर तैयार करना होगा।
- कारोबार शुरू होने के बाद ग्राहकको को अच्छी सेवा देकर मुनाफा कमाया जा सकता है।
Read More :- Coinswitch Kuber एप्लीकेशन क्या है ? इसपर बिटकॉइन कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी ?
15 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस Top Profitable Businesse Ideas In Hindi
1) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस - कोचिंग क्लास : Online Tutions
- डिजिटल तकनीक क दौर मे ऑनलाइन एजुकेशन काफी ज्यादा बढ़ गया है लॉक डाउन के दौर मे लगभग सभी शिक्षण प्रणाली ऑनलाइन ही हुई थी।
- ऑनलाइन कोचिंग क्लास की मांग इस समय काफी बढ़ चुकी है और यह एक बड़ा बिजनेस करिअर बन चूका है।
- अगर आपका ग्रैजुएशन पूरा हो चूका है और आपको पढ़ाने मे दिलचस्पी है तो आप ऑनलाइन कोचिंग शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है।
- ऑनलाइन कोचिंग मे अलग अलग विकल्प है आप इसमे business ,Life ,Financial ,Welness ,Career के बारे मे भी कोचिंग कर सकते है।
- इसे शुरू करने के लिए आप खुद का मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते है जिस पर आप Online Tutions ले सकते है जिसके हर महीने एक तय फी ले सकते है।
- इसी समय जीरो इन्वेस्टमेंट करके Youtube के जरिये भी आप खुद का कोचिंग चैनल शुरू कर सकते है हलाकि जिसके लिए इनकम शुरू होने मे समय लगता है।
2) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस - ऑनलाइन रिसेलर :- Drop shipping
- Drop शिपिंग के बिजनेस मे भी आप बिना ज्यादा राशि निवेश किये एक अच्छी इनकम हर महीना कमा सकते है।
- इस ऑनलाइन रीसेल के बिजनेस मे आपको एक सही उत्पाद को चुनना होगा।
- और इसके बाद इस उत्पाद की सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करके आप इसे बेच सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले आपके प्रोडक्ट के लिए आपको Facebook Page, Instagram Profile, WhatsApp इन सभी प्लेटफार्म पर डिजिटल मार्केटिंग करनी होगी जो की बिलकुल फ्री मे।
- इसके बाद उस उत्पाद के सेलर को आपको इस बात की जानकारी देकर हर एक उत्पाद को बेचने के बाद एक कमीशन फिक्स करना है।
- सोशल मीडिया के जरिये ऑर्डर मिलने के बाद आपको सेलर को उस प्रोडक्ट को कस्टमर आर्डर पूरी करने की जानकारी देनी है।
- हर एक बेचे जाने वाले प्रोडक्ट पर आपको तय रेट से कमीशन मिलेगा जो की आपकी इनकम होगी।
- इस तरह Online Reseller बनकर आप हर महीने अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है।
3) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस- चाय की दुकान : Tea Shop
- जी हां चाय की दुकान भी एक बड़ा बिजनेस भारत मे बनता जा रहा है क्यों की भारत मे लगभग हर एक आदमी चाय पिता है।
- इस बिजनेस को आप कम जगह लेकर कम निवेश करके शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
- भीड़ वाले जगह पर चाय की दुकान खोलकर आप एक अच्छे नौकरी से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
- इसे आप रेलवे ,बस स्टेशन के सामने स्कूल कॉलेज के पास खोल सकते है।
- जरुरी सामान और जगह मिलने के बाद काफी कम निवेश मे यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
Read More :- Canara Bank मे Online बैंक खाता कैसे खोले ? यहाँ जाने पूरी जानकारी
4) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस - शादी की प्लानिंग : Wedding Planning
- पहले के 20-30 साल पहले शादिया साधारण से मनाई जाती थी | अब शादी के लिए प्लानिंग करनी पड़ती है
- इस बात का फायदा उठाकर आप खुद का Wedding Planning बिजनेस खोल सकते है
- जिसके लिए काफी कम निवेश आपको करना होगा।
- इस दौर मे Desination Wedding एक नया ट्रेंड है जिसमे दूसरी जगह शादी के लिए प्लानिंग की जाती है।
- आपके बजट के अनुसार आप शादी प्लानिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको जरुरी ट्रेनिंग और बिजनेस की बुनियादी बाते सीखनी होगी।
- इसके बाद खुद के वेडिंग प्लानर बिजनेस का ब्रांड और एक सोच बनानी है।
- आखिर मे आपके ब्रांड के अनुसार आपको ग्राहक ढूंढ़ने होंगे जो की शादी के मौसम मे आसानी से मिलते है।
5) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस - कुरिअर डिलीवरी बिजनेस :- Courier Delivery Business
- कुरिअर डिलीवरी बिजनेस आप छोटे शहर मे आसानी से शुरू कर सकते है।
- इस क्षेत्र मे बड़ी कम्पनिया है लेकिन फिर भी एक नया बिजनेस शुरू करके आप इसमे पैसे कमा सकते है।
- शहरों मे आप देख्नेगे को काफी दुकानदार उनके सामान ग्राहक को घर तक होम डिलीवरी लेने मे सक्षम नही है।
- आप इस मौके का फायदा उठाकर ऐसे दुकानदारों से कांटेक्ट करके उनके माल की Doorstep Delivery करके कमीशन ले सकते है।
- इसमे आप काफी कम निवेश करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है।
- इसके लिए आपके काम करने के क्षेत्र के दुकानदारों से बात करके उनको तैयार करना होगा।
- शॉप मालिकाकको को Online Delivery विकल्प अपने ग्राहकको को देना और बताना होगा।
- राजी होने वाले दुकानदारों के साथ कांटेक्ट करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
6) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस - डिजिटल मार्केटिंग :- Digital Marketing
- इस नए डिजिटल युग मे डिजिटल मार्कटिंग का बिजनेस भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
- इसमे आप खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोल सकते है जो छोटे बड़े कारोबार को ऑनलाइन अपने बिजनेस को बढ़ाने मे मदत करती है।
- डिजिटल मार्केटिंग का ऑफिस खोलकर आप उसके जरिये कारोबार की फेसबुक,गूगल ,इंस्टाग्राम ट्विटर पर ऐड चलाकर कमाई कर सकते है।
- आप डिजिटल मार्केटिंग की एक स्ट्रेटेजी बनाकर उसके अनुसार आपके क्लाइंट को पैकेज दे सकते है इसके लिए खुद की वेबसाइट बना सकते है जहा ग्राहक सेवा को बुक कर सकते है।
- सबसे जरुरी बात इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से सीखना होगा
- इसके लिए आप यूट्यूब या फिर ऑनलाइन कोर्स का सहारा ले सकते है।
7) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस :- वेबसाइट डिज़ाइन - Website Design
- डिजिटल मार्केटिंग जैसे ही हर बिजनेस ऑनलाइन आने के लिए वेबसाइट शुरू करना चाहते है।
- अगर आप वेबसाइट डिज़ाइन करना जानते है तो इस बिजनेस को सीधे घर से ही शुरू कर सकते है।
- वेसाइट डिज़ाइन सीखना भी काफी आसान है इसी समय आप बिजनेस शुरू करके कुशल वेबसाइट डिज़ाइन बनाने वाले स्टाफ काम पर रख सकते है।
- इसमे 2 ऑप्शन है आप खुद की वेबसाइट बनाकर उसमे एक विषय का कंटेंट डालकर ऑनलाइन Ad के जरिये कमाई कर सकते है।
- दूसरा ऑप्शन आप नए कारोबार के लिए उनके जरुरत के अनुसार वेबसाइट बनके दे सकते है उसके लिए एक तय शुल्क ले सकते है।
- इस वेबसाइट को हर समय बदलाव उसका मेन्टेन्स के लिए अलग से चार्ज लिया जा सकता है।
- आप इस बिजनेस को घर से या फिर काफी जगह से सिर्फ कुछ तकनिकी चीजों के जरिये शुरू करके लाखो कमा सकते है।
Read More :- P Notes क्या है? What is Participatory Notes पूरी जानकारी.
8) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस :- ऑनलाइन साडी बिजनेस - Online Saree Selling Business
- भारत देश मे महिलाओ के मे सबसे लोकप्रिय साड़ी की वेशभूषा शादी त्योहारों के समय काफी ज्यादा होती है।
- इस बिजनेस को आप ऑफलाइन शुरू करके भी अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन इस डिजिटल दौर मे ऑनलाइन साडी बेचकर आप ज्यादा लोगो तक अपने उत्पाद को पंहुचा सकते है और ज्यादा कमाई कर सकते है।
- Online Saree Business शुरू करने के लिए आपको अलग-अलग साडी के प्रकार उसकी क्वालिटी आदि के बारे मे अच्छी जानकारी होना जरुरी है।
- इसके बाद Saree Business वेबसाइट बनाकर आपको उसका प्रमोशन करना होगा आप इसके लिए वेबसाइट भी बना सकते है।
- इस वेबसाइट पर जिस प्रकार के साडी को आप बेचने वाले है उनके प्रोडक्ट की जानकारी आदि देनी है।
- इसी समय आपको उस प्रोडक्ट को बनाने वाले कंपनी से संपर्क करके जरुरी स्टॉक आपके पास बनाना होगा आप सीधे उस कमपनी के जरिये भी प्रोडक्ट को बेच सकते है।
- इसी समय आप फ्लिपकार्ट अमेज़न जैसे बड़े कंपनियों के साथ मिलकर उनके प्लेटफार्म पर इस कारोबार को शुरू कर सकते है।
- प्रमोशन के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके बाद ग्रहकको की तरफ से प्राप्त आर्डर को सही तरह से सही समय डिलीवर करना होगा।
9) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस :- रेस्टोरेंट्स का बिजनेस- Resturant Business
- नया रेस्टोरेंट्स का बिजनेस एक सबसे आसान और सबसे लोकप्रिय और प्रॉफिट देने वाला कारोबार है।
- लेकिन इसे सही जगह पर शुरू करना काफी जरुरी है |
- शुरवाती निवेश इसमे थोड़ा ज्यादा हो सकता है लेकिन इसके बाद मुनाफे की कमी नहीं होती है।
- रेस्टोरेंट्स बड़ा होना चाहिए ऐसा भी नहीं आप छोटा होटल फास्टफूड नाश्ते का होटल भी शुरू कर सकते है।
- इसके लिए बस आपके पास एक सही जगह होनी चाहिए जिस जगह रेस्टोरेंट्स को आप शुरू कर सकते है।
- इसके बाद Food लाइसेंस लेकर इस बिजनेस के करिये कमाई की जा सकती है।
10) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस :- लेबर कॉन्ट्रैक्टर - Labour Contractor
- भारत मे कंस्ट्रक्शन हो या कंपनी मे कॉन्ट्रैक्ट बेस पर वर्कर मजूदरो की जरुरत काफी ज्यादा लगती है।
- कंपनिया Contract Base पर Local Labour Contracter के जरिये लेबर सप्लाय लेना ज्यादा पसंद करती है।
- ऐसे मे कम निवेश और कम लगत मे आप लेबर कॉन्ट्रैक्टर का बिजनेस शुरू कर सकते है।
- हालत कैसे भी इस कारोबार के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकती है हलाकि इसमे शुरवात वाली क़ानूनी प्रोसेस पूरी करनी पड़ती है जिसे समय लगता है।
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए Contract Workers 1970 के तहत जिस राज्य मे बिजनेस शुरू कर रहे है उस राज्य से Contract labour New License लेना पड़ता है।
- महाराष्ट्र मे आप www.lms.mahaonline.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर इस लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
- इसके बाद आपको License under Shops and Establishment Act और Services tax department मे अपने कारोबार को रजिस्टर करना पड़ता है।
- इस बिजनेस के लिए आपको current बैंक खाता भी खोलना पड़ता है।
- इसी समय आप आपके Labour कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस के जरिये 20 से ज्यादा कर्मचारी सप्लाय कर रहे है तो PF से भी रजिस्टर करना पड़ता है।
- इस बिजनेस मे आपको हर एक कर्मचारी के बदले कमीशन मिलता है जिससे काफी अच्छी कमाई होती है।
11) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस : खुद मालिक होने वाली चीजे किराये पर देना : Renting Proprietary Which is Own By You
- जी हा सुनने मे थोड़ा अजीब जरुर लगता होगा लेकिन आप खुद के पास होने वाले इलेट्रॉनिक चीजे वस्तुए मकान आदि कुछ समय के लिए किराये पर देकर अच्छी इनकम कमा सकते है।
- आप आपके पास होने वाले बुक्स ,लैपटॉप ,आपके बाइक ,कैमरा ,सायकिल आदि चीजे किराये पर दे सकते है।
- छोटे बड़े हिल स्टेशन ,टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जाने लोग इस तरह किराये पर बाइक ,कैमरा जैसी चीजे लेते है जिससे अच्छी इनकम मिलती है।
- इस बिजनेस मे कुछ बड़ी वेबसाइट भी है जो किराये पर सामान देकर लाखो की कमाई कर रही है।
- सबसे बड़ी बात है बिजनेस के लिए आपको किसी जगह या फिर निवेश की जरुरत नहीं पड़ती है।
- आप इसके लिए भी सोशल मीडिया के जरिए मार्केटिंग कर सकते है।
- इसे शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक लिस्ट बनानी है जिन चीजों को लोग किराये पर लेते है और आप उन्हें दे सकते है।
- इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये आपके बिजनेस और किराये पर देने वाली चीज का प्रमोशन मार्केटिंग करनी है।
- इसके बाद सीधे आपसे संपर्क करके चीज को किराये पर लेगा।
12) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस : कैटरिंग बिज़नेस - Catering Business
- होटल के बाद कैटरिंग का बिजनेस भी कम निवेश मे काफी अच्छी कमाई आपको दे सकता है।
- सबसे बड़ी बात इसे आप घर से शुरू कर सकते है और घर परिवार को ही काम पर लगा सकते है।
- शादी ,नए मकान की पूजा ,बर्थडे पार्टी ऐसे समय काफी सारे मेहमान आते है और इन सबको खाना बनाना उन्हें परोसना एक परिवार की बस मे नहीं होता है।
- ऐसे मे पार्टी का आयोजक कैटरर को पार्टी के समय रिश्तेदारों को खाने की सारी जिम्मेदारी देता है।
- इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपके पास खाना बनाने वाले अच्छे कुक होने चाहिए बाकि के लिए आप परिवार की मदत ले सकते है।
- इसी समय पार्टी मे खाना परोसने के लिए कर्मचारी आपको लेने होंगे।
- इसके आलावा आपको खाने की कैटेगरी veg nonveg या दोनों इसको भी चुनना है।
- पार्टी के आर्डर नहीं होने के समय आप टिफ़िन डिलीवरी सेवा भी शुरू कर सकते है।
13) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस :- HR भर्ती कन्सल्टन्सी : HR Bharti Consultancy
- HR Recruiter का ऐसा बिजनेस है जो Labour Contracter जैसे ही हर समय डिमांड मे रहता है।
- इस बिजनेस मे आपको एक HR Recruiter ऑफिस कन्सल्टन्सी खोलनी होती है |
- और आप जॉब ढूंढने वाले आदमी और कंपनी के HR के बिच मे काम करेंगे।
- यह प्रोसेस मे आपको Job Seeker से संपर्क करके उसकी पात्रता जननी है |
- और उसके हिसाब आपके पास मेंबर होने वाले कंपनी के पास उसको भेजना है |
- नौकरी फिक्स होने के बाद आपको कमीशन मिलता है।
- यह बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक कंसल्टेंसी ऑफिस शुरू करना होगा |
- दूसरे कंपनी को लिस्ट बनाकर उनसे कांटेक्ट करके एक अग्रीमेंट बनाना होगा |
- इसके जॉब ढूंढ रहे Jobseeker से संपर्क करके उनको कंपनी के पास आपके जरिये भेजना होगा।
- जॉब प्लेसमेंट तय होने के बाद एक तय कमीशन आपको दिया जायेगा।
14) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस :- मनोरंजन पार्लर Amusement Parlor
- आप शहर मे एक खेल और मनोरंजन पार्लर खोल सकते है जिसमे बच्चे गेम और अन्य खेल सकते है।
- इसकी शुरवात करने के लिए आपको कम जगह लगेगी जिसमे कंप्यूटर ,गेम एक्सेसरीज प्ले स्टेशन जैसे की जरुरत पड़ेगी।
- गेम खलेने के लिए आने वाले ग्राहकको से आप घंटे के हिसाब से चार्ज ले सकते है।
- इस मनोरंजन पार्लर को आपको अच्छे पॉश इलाके मे बनाना होगा जहा पर आपकी कमाई ज्यादा होने के चान्सेस है।
- आप सिर्फ कंप्यूटर गेम्स और बोर्ड गेम्स के बाद प्ले स्टेशन गेम्स स्पेशल गेमिंग इंस्ट्रूमेंट खरीदकर उपयोग कर सकते हे
Read More :- NFT kya hote hai ? इससे मुनाफा कैसे कमाए जानिए पूरी जानकारी
15) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस :- बेकरी प्रोडक्ट्स बिजनेस : Bakery Products
- आप केक बेकरी फूड्स को बनाकर घर से इसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है।
- केक बिजनेस किसी भी जगह पर आसानी से चलाया जा सकता है. आप इसके लिए केक बनाना सिख सकते है।
- इसके लिए आपको शॉप की जरुरत नहीं पड़ती है और इन्वेस्टमेंट सिर्फ कच्चा खरीदने के लिए ही पड़ती है।
- ज्यादा आर्डर मिलने के बाद आप इसे ज्यादा प्रोफेशनल बना सकते है |
- इस तरह से कम निवेश मे आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते है।
- बेकरी उत्पाद को आप सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करके और अपने रिश्तेदार दोस्तों को लोकल मार्किट को बेच सकते है।
Read More:- EMI kya Hota hai जानिए पूरी जानकारी हिंदी मे
इस आर्टिकल में हम ने जाना की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है और 15 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | इस सारी जानकारी से आपको 15 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि आप इस लेख से 15 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की जानकारी मिलि होगी । इन 15 व्यावसायिक सूचनाओं का उपयोग करके आप भविष्य में इसे अपने व्यवसाय में उपयोग कर सकते हैं
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है अपने। मैं हमेशा आपके आर्टिकल पढ़ता हूं और कुछ ना कुछ नया सीखता रहता हूं।
जवाब देंहटाएंबिजनेस के बारे में अधिक जानने के लिए
https://www.mysurejobs.in/2021/07/2021-most-profitable-business-in-india.html?m=1