Hybrid Mutual Fund म्यूच्यूअल फण्ड निवेश का विकल्प है जो आपके रिस्क और निवेश के रिटर्न मे बैलेंस बनाने का काम करता है। अगर आप ऐसे निवेशक है जो रिस्क लेकर निवेश करना पसंद करते है तो आप Equity Mutual Fund मे निवेश करेंगे इसी समय ऐसे निवेशक भी है जो रिस्क नहीं लेना चाहते है ऐसे निवेशक Debt Mutual Fund मे निवेश करते है। इसी समय जोखिम और रिटर्न मे संतुलन रखकर आप हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड मे भी निवेश कर सकते है। इस पोस्ट के जरिये आपको Hybrid Mutual Fund Kya hai ,इसके फायदे और 2022 मे निवेश करने के लिए सबसे अच्छ हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी मिलेगी।
Hybrid Mutual Fund Kya hai ?
- Hybrid Mutual Fund निवेश का एक ऐसा विकल्प है जिसमे इक्विटी और Debt दोनों तरह के शेयर मे निवेश करती है।
- इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड की होल्डिंग पोर्टफोलिओ काफी विविधता से बैलेंस की जाती है जिससे जोखिम को बात जा सकता है।
- इस म्यूच्यूअल फण्ड विकल्प के जरिये माधयम रिस्क लेकर आप डेब्ट फण्ड के मुकाबले ज्यादा अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
सही Hybrid Mutual Fund का चयन कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको Hybrid Mutual Fund के लोकप्रिय Scheme फण्ड की लिस्ट बनानी होगी।
- इसके बाद इन म्यूच्यूअल फण्ड का पिछले 3 सालो का फण्ड परफॉरमेंस रिटर्न प्रतिशत आपको देखना होगा।
- इसके बाद म्यूच्यूअल फण्ड के पोर्टफोलिओ होल्डिंग देखकर आपको पता चल सकता है किस तरह के शेयर मे Fund मैनेजर निवेश कर रहा है और उतने रिस्क कितनी है।
- हर एक मुय्टुअल फण्ड एक थीम निवेश लक्ष पर आधारित होता है
- इसके बाद म्यूच्यूअल फण्ड का एक्सपेंस रेशो देखना है जो की फण्ड मैनेजर फण्ड मैनेज करने के लिए तय करता है इसका कम या ज्यादा होना आपके निवेश रिटर्न पर असर डालता है।
- चुने हुए फण्ड की रेटिंग वभी आपको देखनी चाहिए और 4 स्टार से अधिक वाले Hybrid Mutual Fund मे निवेश करना चाहिए।
2022 मे निवेश के लिए सबसे अच्छे Hybrid Mutual Fund :
सही Hybrid म्यूच्यूअल फण्ड चुनने के काम को आसान करने के लिए इस इस पोस्ट मे 3 Best Hybird Mutual Fund Scheme 2022 की जानकारी शेयर की गयी है जो ऊपर दिए गए गाइड लाइन के आधार पर चुने गए है और आपको अच्छी रिटर्न प्रॉपर करने के लिए मददगार रहेंगे।
1) SBI Equity Hybrid Fund Growth Direct :
- SBI का यह हाइब्रिड फण्ड मे संतुलन बनाये रखते हुए इक्विटी निवेश किया जाता है जिसके माध्यम रिस्क निवेश होता है।
- इस फण्ड के मैनेजर R Srinivasan है जो 2013 से फण्ड को मैनेज कर रहे है।
- सबसे बड़ी बात SBI के इस हाइब्रिड फण्ड का एक्सपेंस रेशो 0.85 फीसदी है जो बाकि फण्ड से काफी कम है।
- इसी समय इस फण्ड को मनी कण्ट्रोल पर Crisil Rank 3 स्टार है।
- पिछले 3 सालो मे इस म्यूच्यूअल फण्ड ने 55.79 फीसदी Absolute Returns निवेशकको को दी है।
- फण्ड के पोर्टफोलिओ मे बैंक और IT क्षेत्र की कंपनियों के शेयर शामिल है।
2) ICICI Pru Equity And Debt Fund Direct :
- CRISIL से 3 स्टार रेटिंग प्राप्त यह म्यूच्यूअल फण्ड एक जोखिम भरा लेकिन अच्छा रिटर्न आपको दे सकता है।
- पिछले 5 सालो मे इस म्यूच्यूअल फण्ड ने 106.65 फीसदी की रिटर्न अपने निवेशकको को दी है।
- फण्ड के पोर्टफोलिओ मे 72 फीसदी इक्विटी 22 फीसदी डेब्ट और 5 फीसदी अन्य निवेश किया गया है।
- इसका एक्सपेंस रेशो भी 1.2 फीसदी तक का है जो प्राप्त होने वाले रिटर्न को फायदेमंद बनता है।
- फण्ड के मैनेजर मित्तल कलावडिआ है जो 2020 से फण्ड को मैनेज कर रहे है।
3) Kotak Hyrbid Mutual Fund Direct :
- कोटक हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड को Crisil Rank मे 4 स्टार रेटिंग मिली है।
- इस म्यूच्यूअल फण्ड मे पिछले 5 सालो मे 90 फीसदी रिटर्न अपने निवेशकको को दी है।
- पोर्टफोलिओ होल्डिंग मे 75 फीसदी इक्विटी १६ फीसदी डेब्ट और 7 फीसदी अन्य निवेश होल्डिंग है।
- एक्सपेंस रेशो 0.67 है और काफी कम और अच्छा माना जा सकता है।
- फंड् के मैनेजर अभिषेक बिसेन है जो 2013 से फण्ड को मैनेज कर रहे है।
3 Best Hybird Mutual Fund Scheme 2022
क्या करना चाहिए निवेश :
- हाइब्रिड म्यूच्यूअल मे इक्विटी और डेब्ट दोनों मे निवेश होने के कारन इसमे निवेश को विविधता आती है जो बैलेंस बनाने मे काम आती है।
- इसी समय इक्विटी होल्डिंग आपको अच्छी रिटर्न देता है तो डेब्ट निवेश कम जोखिम से एक तय रेटेन देता है।
- सीधे इक्विटी फण्ड मे जोखिम ज्यादा होति है अगर आप ज्यादा रिस्क ना उठाकर अछि रेटेन प्राप्त करना चाहते है तो हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड सबसे बढ़िया विकल्प है।
- एक माध्यम जोखिम होने के कारन काफी कम समय मे हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके है।
0 टिप्पणियाँ