kreditbee se loan kaise le क्रेडिट बी जो एक मोबाईल एप्लीकेशन है जिसके जरिये आपके छोटी जरूरतों के लिए आप कुछ ही मिनट मे लोन ले सकते सकते है। अपनी अच्छी सेवा तुरंत लोन प्रदान करना आदि के कारन यह एप्लीकेशन लोगो मे काफी लोकप्रिय बन चूका है। अगर आप इस एप्लीकेशन के जरिये लोन लेने की प्रोसेस और उसके ब्याजदर आदि अन्य जानकारी को जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
क्रेडिट बी क्या है ?
- क्रेडिट बी एक मोबाईल लोन एप्लीकेशन जिसे आप प्ले स्टोर के जरिये डाउनलोड कर सकते है।
- एप्लीकेशन को Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd ने 2018 मे लांच किया।
- इस एप्लीकेशन को RBI और NBFC द्वारा मान्यता मिली है।
- एप्लीकेशन के जरिये 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है।
- लोन का ब्याजदर ज्यादा से ज्यादा 29.95 फीसदी सालाना का हो सकता है।
- एप्लीकेशन की प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है और काफी जल्द लोन आपके खाते मे दिया जाता है।
- एप्लीकेशन मे Krazybee Services Private Limited के जरिये लोन सुविधा दी जाती है।
क्रेडिट बी के जरिये लोन लेने की प्रोसेस :
- क्रेडिट बी मोबाईल एप्लीकेशन के जरिये लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर के जरिये साइन अप करके एप्लीकेशन मे लोग इन करना है।
- अगले प्रोसेस मे आपको KYC दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है।
- अगले स्टेप मे जिस खाते मे आप लोन की राशि को लेना चाहते है उस बैंक खाते को ऐड करना है।
- इसके बाद होम पेज पर आपको लोन की ऑफर दिखाई जाएगी।
- आपके जरुरत के अनुसार लोन की ऑफर और राशि चुनकर आपको EMI का समय चुनना है।
- इसके बाद आपलो लोन प्रोसेसिंग फी ,अन्य चार्जेज के साथ हर महीने की EMI राशि और वापिस करने की तारीख दिखाई जाएगी।
- Get Loan पर क्लिक करके आपको आधार कार्ड OTP के जरिए e sign करना है।
- इसके बाद अगले कुछ मिनट मे लोन की राशि आपके बैंक खाते पर ट्रांसफर की जाएगी।
- लोन की राशि अगर ज्यादा होगी तो इसे बैंक खाते मे आने के लिए अधिक समय लग सकता है।
क्रेडिट बी लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- आधार कार्ड से जुड़ा नंबर
- सैलरी स्लिप
- बिजनेस प्रूफ
लोन लेने के लिए पात्रता
- क्रेडिट बी के जरिये लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होना जरुरी है।
- इसके बाद आपके पास मंथली इनकम का जरिया होना चाहिए।
- पहली बार लोन आवेदन के समय कंपनी क्रेडिट स्कोर को चेक करके उसके आधार पर पात्रता तय करती ,है।
- सही एड्रेस प्रुफ और ID प्रूफ होना जरुरी है।
- मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना काफी जरुरी है।
क्रेडिट बी लोन की ब्याजदर :
- क्रेडिट बी लोन की ब्याजदर वापिस करने के समय के अवधि पर तय होती है।
- इसमे आपको कम से कम 62 दिनों से लेकर 15 महीनो तक का समय दिया जाता है।
- और लोन की ब्याजदर 0-2. 49% महीना तक की हो सकती है। (आप लोन लेते समय पूरा विवरण देख सकते है )
क्रेडिट बी की खास बात :
- इस एप्लीकेशन के जरिये आप लोन की राशि लेने के साथ साथ सीधे Amazon, Flipkart, Myntra, Make My Trip, Cleartrip, NYKIA जैसे ऑनलाइन शॉपपिंग कंपनी के वाउचर भी EMI पर ले सकते है।
- वाउचर को लेकर आप इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
- और उसकी राशि किश्तों मे क्रेडिट बी पर किश्तों मे भर सकते है।
क्रेडिट बी लोन EMI पेमेंट कैसे करे ?
- एप्प के जरिये लोन का हफ्ता भरना काफी आसान है।
- आपको इसके लिए सबसे पहले एप्लीकेशन पर जाकर आपके चालू लोन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद इस महीने के हफ्ते के आगे Pay Now पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप मे आपको पेमेंट के लिए राशि और विकल्प दिखाई देंगे।
- आप डेबिट क्रेडिट कार्ड ,UPI ,नेट बैंकिंग ,जैसे विकल्पों के जरिये EMI पेमेंट को पूरा कर सकते है।
क्रेडिट बी ग्राहक सहायता सेवा :
- लोन लेने मे या फिर चुकाने मे आपको कोई परेशानी हो तो आप ग्राहक सहायता मंच पर कॉल या फिर मेल कर सकते है।
- E-MAIL: help@kreditbee. in
- Customer Care Number: 080-44292200
- अधिकृत वेबसाइट :https://www.kreditbee.in/
- इसके आलावा आप सीधे उनके एड्रेस पर भी पोस्ट कर सकते है :: KreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India
क्रेडिट बी सच मे एक सबसे आसान और अच्छा डिजिटल लोन विकल्प है ,यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसे 4.5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। इसकी इंस्टेंट लोन सेवा काफी लोकप्रिय है आपको छोटे समय के लिए छोटी राशि की जरुरत हो तो आप इस एप्लीकेशन से बिनदिक्कत लोन ले सकते है।
क्रेडिट बी के बारे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ :
1) क्रेडिट बी पर कितना लोन लिया जा सकता है ?
- इस एप्लीकेशन के जरिये आप 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन लेसकते सकते है।
2) क्रेडिट बी लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है ?
- क्रेडिट बी लोन नहीं चुकाने पर उनके तरफ से आपके ऊपर फाइन लगाया जायेगा इसी समय आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब होगा जिससे आगे आपको लोन मिलना मुश्किल होगा।
0 टिप्पणियाँ