4 साल पहले ICICI ने I-protect smart Term Plan लॉन्च किया और तब से लेकर आज तक ये प्लान सबसे लोकप्रिय है इस प्लान मै आपको और आपके फॅमिली को दोनों को लाभ मिलता है इस प्लान के बारे मै आपको पूरी जानकारी देता
I-Protect प्लान की खास बातें
1) 99 साल तक लाइफ कवर इन्शुरन्स
✍️ इस स्मार्ट प्लान के जरिये आप अपने जीवन के 99 साल तक अपने लाइफ का इन्शुरन्स कवर कर सकते है इसका मतलब आप अपने पुरे जीवन का लाइफ इन्शुरन्स कवर कर सकते है
2) 34 गंभीर बीमारियों का कवर
इस प्लान से अगर आपको कुछ हो जाता है तो आपके बाद आपके वाइफ या फिर बच्चो को इसका क्लेम मिलता है और इसके आलावा अगर किसी बीमारी के कारण बीमार पड़ते हो तो हॉस्पिटल का खर्चा आपको मिलता है वो भी बिना किसी डॉक्टर का बिल दिए आपको कंपनी के अनुसार 34 बीमारिया की लिस्ट दी जाती और इसमे कोई हो तो आप क्लेम के लिए पत्र हो जाते है
3) आपके इनकम के हिसाब से प्रीमियम प्लान्स
I-प्रोटेक्ट प्लान मै आपको अपना महीने का सारा खर्चा करने के बाद भी इसका प्रीमियम भर सकते है और इसका प्रेमियएम आपकी सैलरी के हिसाब से रख सकते है इससे आपको ज्यादा खर्चे की टेंशन नहीं रहती और इन्शुरन्स भी चलता है इसमें आप 6महीने मै या फिर साल मै 1 बार भी प्रेमियएम भर सकते है
4) प्रीमियम का क्लेम पाने के 4 विकल्प
जब प्लान की कालावधि समाप्त हो जाती है या फिर अन्य किसी बजह से जब आप प्रेमियएम का क्लेम के लिए अप्लाई करते है तब आपको इस प्लान मै 4 तरह के विकल्प मिलते है जैसे मी अगर आपको मंथली इनकम की जरुरत हो या फिर बच्चो के एजुकेशन के लिए घर का लोन उसके हफ्ते के लिए
5) इस प्लान मै आपको एड्स जैसे बीमारी का लाइफ कवर मिलता है
इस प्लान के सभी विकल्प मै aapko टर्मिनल इलनेस जैसे की एड्स जैसे बीमारिया जिनमे बचने की संभावना बोहोत काम होती है और इसमे कभी कभी आदमी को हॉस्पिटल मै रहना पड़ता है ऐसे मे अगर आपने I-प्रोटेक्ट प्लान लिया हो और उसके सारे हफ्ते भरे हुए हो तो आपको टर्मिनल इलनेस का फायदा मिलता है
6) एक्सीडेंटल कवर
एक्सीडेंट एक ऐसी बाते है जिसका हम अंदाजा नहीं लगा सकते और रोक भी नहीं सकते लेकिन अगर आपके पास इन्शुरन्स हो तो आप आनेवाले आपदा से लड़ सकते है और फॅमिली प्रोटेक्ट प्लान मै आपको एक्सीडेंटल कवर का बेनिफिट भी मिलता वो भी आप अगर चाहे शुरवात से ले सकते हो या बाद मै भी
7) MWP एक्ट से सुरक्षित प्लान
ऐसा हो सकता है की आपको नहीं रहे तो आपके बाद आपके रिश्तेदार आपके क्लेम को आपके बीवी बच्चे तक ना पहुंचने दे इसके लिए आपको इस प्लान ऑनलाइन स्टार्ट करने के वक़्त MWP (मैरिड वीमेन प्रॉपर्टी एक्ट ) से पंजीकृत करके ले सकते है
✍️इस प्लान से टैक्स मै छूट मिलती है क्या?
जी हा इस प्लान मै आपको 3 प्रकार के टैक्स बेनिफिट मिलते है
1) इस प्लान मै आपको 80 (C) के अनुसार छूट मिलती है
2) अगर आपको किसी कारण गंभीर बीमारी से अस्पताल मै भर्ती हो तोतो आपको 80(D)के अनुसार छूट मिलती है
3) आपके बाद आपके वारिस को जो क्लेम दिया जाता है उसपर 10(10D) के अनुसार टैक्स नहीं देना पड़ता है
🔥आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल I-प्रोटेक्ट स्मार्ट प्लान लेने 4 विकल्प
इस प्लान को आप 4 तरह से ले सकते है जैसे आपकी जरुरत आपकी उम्र और आपकी परिवार की जरूरते
A) लाइफ ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर )
B) लाइफ प्लस ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर ) और एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट
C) लाइफ और स्वास्थ्य ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर ) और गंभीर बीमारियों मै क्लेम तथा अन्य बेनफिट्स
D) All in One ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर ),और एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, और गंभीर बीमारियों मै क्लेम तथा अन्य बेनफिट्स
प्लान लेने के लिए क्या है जरुरी ?
1) प्लान लेने के लिए कम से कम आयु 18 साल होना जरुरी
2) ज्यादा से ज्यादा 65 साल के लोग इस प्लान को ले सकते है
3) कम से कम maturity उम्र 23 साल
4) ज्यादा से ज्यादा maturity उम्र 75 साल
5) इस प्लान को लेने के लिए आपको कम से कम 2400 रूपए प्रति साल का प्रीमियम रखना अनिवार्य है
ऑनलाइन कैसे खरीदें/चालू करे?
अगर इस प्लान को आपको लेना चाहते है तो आपको किसी एजेंट के पास जाने की जरुरत नहीं आपको ICICI प्रुडेंशियल की ऑफिसियल वेबसाइट पे जमे खरीद सकते है इससे आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है अगर आपको वेबसाइट पता नहीं है तो यहाँ क्लिक करे
ये प्लान अगर आपको लेना चाहते है तो मै आपको डिटेल मै उदाहरण देके समझाना चाहूंगा
🔥ऐसा समझ लीजिये की अब्दुल की उम्र 36 है और उसने 30 साल के Tenure पे इस पॉलिसी को लिया है और उसका बेस कवर है 1 करोड़ और उसके साथ उसे क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट 25 लाख का है और ऐसा समझ लीजिये की अब्दुल को 4थे पॉलिसी के साल मे एक गंभीर बीमारियों हो गई क्रिटिकल इलनेस के बेनिफिट के तहत उसे 25 लाख रूपए मिल गए और इसकी साथ उसकी पॉलिसी का बेस कवर 1 करोड़ से 75 लाख हो गया और उसका प्रेमियएम भी 15000 से 7 हजार हो गया लेकिन गंभीर बीमारियों के चलते अब्दुल अपने 12वे पॉलिसी के साल मै चल बसें इसके कारण उनके वारिस को 75 का क्लेम देकर पॉलिसी को सेटल करके बंद कर दिया जाता है
तो तरह से आपको इस आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल I-प्रोटेक्ट स्मार्ट प्लान से लाभ उठा सकते है अगर आपको इस प्लान के बारे मै कुछ सवाल हो तो कमैंट्स लिख देना या फिर आपको आईसीआईसीआई लाइफ इन्शुरन्स की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते है ध्न्यावाद
I-Protect प्लान की खास बातें
1) 99 साल तक लाइफ कवर इन्शुरन्स
✍️ इस स्मार्ट प्लान के जरिये आप अपने जीवन के 99 साल तक अपने लाइफ का इन्शुरन्स कवर कर सकते है इसका मतलब आप अपने पुरे जीवन का लाइफ इन्शुरन्स कवर कर सकते है
2) 34 गंभीर बीमारियों का कवर
इस प्लान से अगर आपको कुछ हो जाता है तो आपके बाद आपके वाइफ या फिर बच्चो को इसका क्लेम मिलता है और इसके आलावा अगर किसी बीमारी के कारण बीमार पड़ते हो तो हॉस्पिटल का खर्चा आपको मिलता है वो भी बिना किसी डॉक्टर का बिल दिए आपको कंपनी के अनुसार 34 बीमारिया की लिस्ट दी जाती और इसमे कोई हो तो आप क्लेम के लिए पत्र हो जाते है
3) आपके इनकम के हिसाब से प्रीमियम प्लान्स
I-प्रोटेक्ट प्लान मै आपको अपना महीने का सारा खर्चा करने के बाद भी इसका प्रीमियम भर सकते है और इसका प्रेमियएम आपकी सैलरी के हिसाब से रख सकते है इससे आपको ज्यादा खर्चे की टेंशन नहीं रहती और इन्शुरन्स भी चलता है इसमें आप 6महीने मै या फिर साल मै 1 बार भी प्रेमियएम भर सकते है
4) प्रीमियम का क्लेम पाने के 4 विकल्प
जब प्लान की कालावधि समाप्त हो जाती है या फिर अन्य किसी बजह से जब आप प्रेमियएम का क्लेम के लिए अप्लाई करते है तब आपको इस प्लान मै 4 तरह के विकल्प मिलते है जैसे मी अगर आपको मंथली इनकम की जरुरत हो या फिर बच्चो के एजुकेशन के लिए घर का लोन उसके हफ्ते के लिए
5) इस प्लान मै आपको एड्स जैसे बीमारी का लाइफ कवर मिलता है
इस प्लान के सभी विकल्प मै aapko टर्मिनल इलनेस जैसे की एड्स जैसे बीमारिया जिनमे बचने की संभावना बोहोत काम होती है और इसमे कभी कभी आदमी को हॉस्पिटल मै रहना पड़ता है ऐसे मे अगर आपने I-प्रोटेक्ट प्लान लिया हो और उसके सारे हफ्ते भरे हुए हो तो आपको टर्मिनल इलनेस का फायदा मिलता है
6) एक्सीडेंटल कवर
एक्सीडेंट एक ऐसी बाते है जिसका हम अंदाजा नहीं लगा सकते और रोक भी नहीं सकते लेकिन अगर आपके पास इन्शुरन्स हो तो आप आनेवाले आपदा से लड़ सकते है और फॅमिली प्रोटेक्ट प्लान मै आपको एक्सीडेंटल कवर का बेनिफिट भी मिलता वो भी आप अगर चाहे शुरवात से ले सकते हो या बाद मै भी
7) MWP एक्ट से सुरक्षित प्लान
ऐसा हो सकता है की आपको नहीं रहे तो आपके बाद आपके रिश्तेदार आपके क्लेम को आपके बीवी बच्चे तक ना पहुंचने दे इसके लिए आपको इस प्लान ऑनलाइन स्टार्ट करने के वक़्त MWP (मैरिड वीमेन प्रॉपर्टी एक्ट ) से पंजीकृत करके ले सकते है
✍️इस प्लान से टैक्स मै छूट मिलती है क्या?
जी हा इस प्लान मै आपको 3 प्रकार के टैक्स बेनिफिट मिलते है
1) इस प्लान मै आपको 80 (C) के अनुसार छूट मिलती है
2) अगर आपको किसी कारण गंभीर बीमारी से अस्पताल मै भर्ती हो तोतो आपको 80(D)के अनुसार छूट मिलती है
3) आपके बाद आपके वारिस को जो क्लेम दिया जाता है उसपर 10(10D) के अनुसार टैक्स नहीं देना पड़ता है
🔥आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल I-प्रोटेक्ट स्मार्ट प्लान लेने 4 विकल्प
इस प्लान को आप 4 तरह से ले सकते है जैसे आपकी जरुरत आपकी उम्र और आपकी परिवार की जरूरते
A) लाइफ ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर )
B) लाइफ प्लस ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर ) और एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट
C) लाइफ और स्वास्थ्य ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर ) और गंभीर बीमारियों मै क्लेम तथा अन्य बेनफिट्स
D) All in One ऑप्शन :
इस विकल्प मै आपको डेथ बेनिफिट्स टर्मिनल इलनेस कवर और एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह का स्थाही अपंगत्व होने पर प्रीमियम मै छूट दी जाती है(परमेनन्ट डिसेबिलिटी वैविएर ),और एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, और गंभीर बीमारियों मै क्लेम तथा अन्य बेनफिट्स
यानेकी इस ऑप्शन मै सभी फायदे एक ही ऑप्शन मै प्राप्त कर सकते है
प्लान लेने के लिए क्या है जरुरी ?
1) प्लान लेने के लिए कम से कम आयु 18 साल होना जरुरी
2) ज्यादा से ज्यादा 65 साल के लोग इस प्लान को ले सकते है
3) कम से कम maturity उम्र 23 साल
4) ज्यादा से ज्यादा maturity उम्र 75 साल
5) इस प्लान को लेने के लिए आपको कम से कम 2400 रूपए प्रति साल का प्रीमियम रखना अनिवार्य है
ऑनलाइन कैसे खरीदें/चालू करे?
अगर इस प्लान को आपको लेना चाहते है तो आपको किसी एजेंट के पास जाने की जरुरत नहीं आपको ICICI प्रुडेंशियल की ऑफिसियल वेबसाइट पे जमे खरीद सकते है इससे आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है अगर आपको वेबसाइट पता नहीं है तो यहाँ क्लिक करे
ये प्लान अगर आपको लेना चाहते है तो मै आपको डिटेल मै उदाहरण देके समझाना चाहूंगा
🔥ऐसा समझ लीजिये की अब्दुल की उम्र 36 है और उसने 30 साल के Tenure पे इस पॉलिसी को लिया है और उसका बेस कवर है 1 करोड़ और उसके साथ उसे क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट 25 लाख का है और ऐसा समझ लीजिये की अब्दुल को 4थे पॉलिसी के साल मे एक गंभीर बीमारियों हो गई क्रिटिकल इलनेस के बेनिफिट के तहत उसे 25 लाख रूपए मिल गए और इसकी साथ उसकी पॉलिसी का बेस कवर 1 करोड़ से 75 लाख हो गया और उसका प्रेमियएम भी 15000 से 7 हजार हो गया लेकिन गंभीर बीमारियों के चलते अब्दुल अपने 12वे पॉलिसी के साल मै चल बसें इसके कारण उनके वारिस को 75 का क्लेम देकर पॉलिसी को सेटल करके बंद कर दिया जाता है
तो तरह से आपको इस आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल I-प्रोटेक्ट स्मार्ट प्लान से लाभ उठा सकते है अगर आपको इस प्लान के बारे मै कुछ सवाल हो तो कमैंट्स लिख देना या फिर आपको आईसीआईसीआई लाइफ इन्शुरन्स की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते है ध्न्यावाद
0 टिप्पणियाँ