-->

What is CIBIL Score? CIBIL स्कोर क्या है? पूरी जानकारी

What is CIBIL Score? CIBIL स्कोर क्या है? पूरी जानकारी 

नमस्कार दोस्तों आज हम लोन से जुडी एक अहम् चीज के बारेमे बात करनेवाले है हमें अपनी कुछ जरूरतों के लिए लोन की जरूरत होती है जैसे कार खरीदना मकान खरीदने के लिए या फिर अन्य निजी जरूरतों के लिए लोन चाहिए होता है और जब हम बैंक से लोन के अप्लाई करते है तब बैंक पहले CIBIL Score चेक करती है अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा हो तब आपको लोन आसानी से मिल जाता है लेकिन अगर काम हो तो लोन लेने मै दिक्कत आती है लेकिन बोहोत सारे लोग ये नहीं समझ पाते की CIBIl स्कोर आखिर क्या है और इसी कैसे बढ़ाये इसी के बारे मै अप्पको विस्तार से बताने वाला हु

https://www.moneyfinderhindi.com/2019/02/what-is-cibil-score-cibil.html



क्या है CIBIL स्कोर?

सिबिल स्कोर आपकी लोन को लौटाने की क्षमता दर्शाता है हुए यहाँ जानकारी आपके पिछले 6 महीने के लिए हुए और भरे हुए लोन रिपोर्ट के आधार पर कैलकुलेट की जाती है और अगर आपने लोन के हफ्ते सही समय पर भरे है तो आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होगा जब बैंक आपके लोन के हेतु का पूरी तरह अभ्यास करती है और सिबिल सिबिल स्कोर चेक करती है और ये जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक सिबिल स्कोर का रिपोर्ट बनाने वाली कंपनी से सहायता लेती है



लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरुरी?

अगर आपने लोन के लिए अप्लाई किया है और बैंक की प्रोसेसिंग चालू है तो मै आपको बता दू की अगर आपका स्कोर 750 से अधिक है तो आपकी लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी या फिर आसानी से लोन मिल जायेगा क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर 300 से जितना ज्यादा होगा उतना ही अच्छा रहता है  अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आपको अपने emi समय पर अदा कर रहे हो तो बैंक आपको व्याज दरों मै अच्छी ऑफर भी दे सकती है लेकिन बैंक सिर्फ सिबिल स्कोर नहीं बल्कि आपके मंथली इनकम और आपकी लोन चुकाने की क्षमता भी देखती है



कैसे निकला जाता है CIBIL सिबिल स्कोर ?

सिबिल स्कोर की जानकारी देने वाली वैसे बोहोत सारी कंपनिया है और हर एक का अपना एक अलग तरीका है लेकिन सामान्य से हम अनुमान लगा सकते है की किन बातों को ध्यान मै रखकर सिबिल स्कोर निकला जाता होगा

1) 2 से ज्यादा पर्सनल लोन होना:

अगर आपने 2 या उससे ज्यादा पर्सनल लोन लिए हो जो की बिना किसी तरन पे लिए हो जो असुरक्षित लोन होते है और इस प्रकार के लोन ज्यादातर होने से आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है

2) क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग :

अगर आपका क्रेडिट कार्ड है और उसकी सीमा समझ लीजिये की 21000है और आपने उससे ज्यादा क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल किया है तो इससे आपका सिबिल स्कोर निचे जा सकता है

3) आपकी पिछले 6 महीने की लोन repayment हिस्ट्री :

जब सिबिल स्कोर निकला जाता है तब बैंक आपके सारे पुराने लोन्स भुगतान की हिस्ट्री चेक करती है इसमे कोई लेट पेमेन्ट हो तो इससे सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है


हलाकि कुछ बाते ऐसी भी जिनसे सिबिल स्कोर पर कोई भी असर नहीं पड़ता जैसे की अगर आपने शेयर मार्किट मै कुछ शेयर खरीदें है, बैंक का फिक्स्ड डिपाजिट  अपने नाम का बीमा in बातो से सिबिल स्कोर पर असर नहीं पड़ता



सिबिल स्कोर रिपोर्ट मै जानकारी दी जाती है ?

जब आपको सिबिल स्कोर का रिपोर्ट मिलता है तो वो कुछ इस प्रकार होती है

1) आपका सिबिल स्कोर
2) आपकी पर्सनल जानकारी PAN नंबर,आपकी जन्मा तिथि आपका पूरा नाम
3) बैंक से पूछताछ की जानकारी
4) आपका मंथली इनकम और आपका लोन एप्लीकेशन की जानकारी
5) आपके लोन खाते और क्रेडिट कार्ड्स की पुरु जानकारी तथा जमा और बाकि लोन हफ्ते की जानकारी



कहा से प्राप्त करे सिबिल स्कोर?

सिबिल स्कोर फ्री मै बताने वाली बोहोत सारी वेबसाइट लेकिन इनमे से सबसे पहली साइट है www.cibil.com  जो की सबसे पुरानी और सबसे भरोसेमंद साइट है रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नये नियम के अनुसार आपको अपना सिबिल स्कोर साल मै एक बार फ्री मै पर सकते है उसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://www.cibil.com/freecibilscore

और अगर आपको साल  मै एक से ज्यादा रिपोर्ट निकलने है तो आपको 600 रूपए भर के कितने भी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है

अगर आपने कभी लोन नहीं लिया होगा तो क्या होगा सिबिल स्कोर ?

अगर आपने इससे पहले कभी लोन नहीं लिया है तो आपका रिपोर्ट मै आपको नो क्रेडिट हिस्ट्री ऐसा दिखायेगा और तब आपको लोन देने के लिए बैंक आपकी आर्थिक क्षमता को देखेगी और कभी कभी आपने 5 6 साल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया हो तो आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है

अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये ?

इन सब बातों को पता करके आपने यह भी सोचा होगा की आपका सिबिल स्कोर अगर अच्छा नहीं है तो उसे बढ़ाये कैसे ताकि लोन लेने मै आसानी हो और इसी सुधरने के विकल्प बारे मै जानते है

1) अगर आपका कोई लोन खाता है तो उसका बिल समय पर भरे उसे आखिरी तारीख तक मत थका कर रखे

2) 1 से ज्यादा पर्सनल लोन  ना ले जो की असुरक्षित लोन होते है

3) अगर आपको क्रेडिट कार्ड या फिर लोन के लिए अप्लाई करनी हो तो एक ही बार अप्लाई करे एक ही बार 2 3 एप्लीकेशन मत करे

इन सभी बातों को आपने ठीक से अपनाया तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जायेगा और आपको लोन लेने मै आसानी होंगी

अगर सिबिल स्कोर मै कुछ गलत हो तो क्या करे?



आपका सिबिल स्कोर प्राप्त होने के बाद अगर आपको लगता है की कुछ गलत है तो आपको निशा websites से रेपोर्ट प्राप्त किया है उनसे बाते करके रिपोर्ट की गलती सुधार सकते है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ