-->

BHARATI AXA CAR INSURANCE भारती अक्सा कार इन्शुरन्स की पूरी जानकारी



https://www.moneyfinderhindi.com/2019/03/bharati-axa-car-insurance.html


हमारे भारत मे हर साल कार अपघात के मामलो की संख्या हर साल बढ़ती दिखाए देती है ऐसेमे हम आगे की घडी तो ताल नहीं सकते लेकिन हम  जैसे खुद का इन्शुरन्स करते है वैसे ही कार का इन्शुरन्स करके होनेवाले नुकसान से कुछ हद तक बचने की कोशिश कर सकते  है इसी बात को ध्यान मे रखकर मे आपके लिए भारती अक्सा कार इन्शुरन्स की जानकारी लेकर आया हु  भारती अक्सा जो की एक अच्छी इन्शुरन्स कंपनी है और आप इस कंपनी से कार इन्शुरन्स लेकर अपने को थोड़ा निश्चितं कर सकते है और वो भी आपके  बजट मे तो चलिए जानते है इसके बारे मे 



क्या है कार इन्शुरन्स ?(What Is Car Insurance) 
  
भारती अक्सा कार इन्शुरन्स के बारे मे बताने से पहले कार इन्शुरन्स क्या है ये जानना भी जरुरी है कार इन्शुरन्स एक बिमा है जो अपने कार को आगे चलकर  होनेवाली आपदा से निपटने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनता है भारत मे व्हीकल एक्ट १९८८ के तहत कार का इन्शुरन्स करना अनिवार्य है और इन्शुरन्स करने के बाद अगर आप कार को कुछ हो जाता है तो आप तुरंत भरपाई के लिए इन्शुरन्स कंपनी के पास अप्लाई कर सकते है 


कार इन्शुरन्स करना क्यों है जरुरी ?(Why Car Insurance Is Important?)


जब  भी हम नए कार लेते है तब हम उसका अच्छी तरह से ख्याल रखते है जबकी हम उसके अन्य खतरों के बारे मे नहीं सोचते कार लेने के बाद ऐसी कई बातें है जो अगर हो जाये तो हम कुछ नहीं कर सकते जैसे की कार की चोरी एक्सीडेंट  मे  डैमेज इसके लिए हमें तैयार रहना जरुरी है क्यों की ऐसी चीजे बताकर नहीं होती इसी लिए हमें कार का इन्शुरन्स निकलना जरुरी हो जाता है और जब हम भारती अक्सा जैसे अच्छ कार इन्शुरन्स कंपनी से कार इन्शुरन्स करवाते है तब आपको बोहोत साडी सुविधाएं मिल जाती है और भारती अक्सा से कार इन्शुरन्स का नवीकरण करना  भी बोहोत आसान है 

भारती अक्सा कार इन्शुरन्स की विशेष बाते 


  1. तत्काल कार इन्शुरन्स  
 भारती अक्सा ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप तुरंत बस कुछ क्लिक मे कार इन्शुरन्स खरीद सकते है 


     २ पेपरलेस ऑनलाइन प्रक्रिया 


भारती अक्सा कार इन्शुरन्स आपको कार इन्शुरन्स खरीदने की और उसका नवीकरण करने की सेवा फ्री और जल्द देती है 


    ३  २४ घंटे सेवा 


भारती अक्सा कार इन्शुरन्स आपको दिन के २४ घंटे और हफ्ते के ७ दिन मे कभी भी आपके अनुसार आपकी सेवा और आपके इन्शुरन्स के क्लेम के लिए कार्यरत रहती है 


भारती अक्सा कार इन्शुरन्स के फायदे :





  1. अगर एक्सीडेंट के कारन  कार को कुछ नुकसान होता है तब 
  2. अगर बाढ़ या फिर भूकंप जैसे  नैसर्गिक आपदावोंसे कार को कुछ नुकसान होता है 
  3. अगर चोरी तोड़फोड़ जातीय दंगल और आग के कारन होनेवाला नुकसान 
  4. अगर कार  मालिक की हादसे मे मृत्यु हो  जाती है तब 
  5. २५०० से ज्यादा कैशलेस गेराज की सुविधा 
  6. कार  के लिए Depreciation cover, No-Claim Bonus Protector जैसे विशेष ऐड ऑन कवर 
  7. एक से ज्यादा विकल्प  मे इन्शुरन्स क्लेम का कवरेज 
  8. जल्द और आसानी  से होनेवाली क्लेम की  प्रक्रिया 


भारती अक्सा प्राइवेट कार इन्शुरन्स  प्लान 

भारती अक्सा का प्राइवेट कार कवर इन्शुरन्स लेकर आपके हिसाब से आप उसमें बदलाव कर सकते है जैसे हम डिश टीवी मे अपने पसंदीदा चैनल चुनते है इसमे आपको अपने खुद के कार का डैमेज इन्शुरन्स मिलेगा और अगर आपकी कार से किसी दूसरे वाहन को नुकसान होता है उसका भी कवर होता  है 

भारती अक्सा कार इन्शुरन्स को ऑनलाइन खरीदने के स्टेप्स 


भारती अक्सा कार इन्शुरन्स को ऑनलाइन खरीदने के स्टेप्स 



 भारती  अक्सा प्राइवेट कार इन्शुरन्स प्लान मे क्या शामिल है ?

भारती अक्सा कार इन्शुरन्स कुछ जरुरी बातो को कवर करती है अगर कार को कुछ चीजों से डैमेज होता है तो उसको इस  प्लान मई कवर किया जाता है  जैसे की 
  • अपघात से गाड़ी को आग लग  लग जाना 
  • अचानक से गाड़ी को आग लग जाना 
  • अगर चोरी तोड़फोड़ जातीय दंगल के कारन होनेवाला नुकसान
  • गाड़ी मे तांत्रिक गड़बड़ी से आग  लग जाना 
  • भूकंप ,बढ़ जैसे नैसर्गिक आपदा से होनेवाला नुकसान 

इसी समय अगर आपके गाड़ी से कुछ अपघात हो जाता है और किसी दूसरे गाड़ी को नुकसान हो जाता है तो १९८८ के तहत भारती अक्सा कार इन्शुरन्स दूसरे कार के मालिक को नुकसान की भरपाई के रकम मिल सकती हैं 

अगर इस कार इन्शुरन्स पॉलिसी मे आप १०० रूपए का पर्सनल एक्सीडेंट का कवर से कार के ड्राइवर मालिक को २ लाख तक की राशि  बिमा मे शामिल की जाती है जिससे कार बीमाधारक को मृत्यु या फिर स्थायी विकलांगता आने पर दिया जाता  है  इसके आलावा अगर आप आपके साथ यात्रा करनेवाले बाकि लोगो का बिमा भी इस प्लान  मे ले सकते है उसके लिए आपको १०० रूपए हर यात्री के लिए प्रेमीओएम देना होगा और २ लाख तक की राशि बीमांकित की 

भारती अक्सा प्राइवेट कार इन्शुरन्स प्लान की कुछ और ज्यादा सुविधाएं 


जैसे की मैंने पहले आपको बताया की इस प्लान मे आपके जरुरत के हिसाब से कुछ अन्य सुविधाएं  चुन सकते है जिसको इन्शुरन्स की भाषा मे ऐड ऑन कवर कहा जाता है विस्तार से जानते है इस  कार इन्शुरन्स प्लान के ऐड ऑन कवर के हर एक विकल्प के बारेमें 

१)  हाइड्रोस्टेटिक लॉक कवर:


अगर आप ऐसी जगह रहते है जहा बोहोत बारिश होती है या फिर जहा बारिश के मौसम मे बाढ़ आती है तो ये  ऐड ऑन आपके कार के लिए जरुरी हो सकता है जैसे की अगर बारिश के पानी से आपके कार की इंजन बंद  हो सकती है इसको ठीक करने का खर्चा ज्यादा होता है और आपका कार इन्शुरन्स प्लान होकर भी इसका खर्चा आपको करना पड़ता है लेकिन अगर आपने ये ऐड ऑन कवर  लिया है तो आप इससे बच सकते है

कोनसी चीजे होती है कवर :



  • अगर आपके कार का कोई हिस्सा ख़राब हो गया है और उसको आपने बदल दिया है तो आपको उस हिस्से की जो कीमत है वो इन्शुरन्स से मिलेगी (१५ दिन  के अंदर बदलना अनिवार्य )
  • आप आपके गाड़ी कोभारती अक्सा के अधिकृत किये गए किसी भी गेराज मई रिपेयर कर सकते है और गाड़ी का बंद हुआ हिस्सा रिपेयर कर सकते है 
  • ये ऐड ऑन कवर सिर्फ ऊनि के लिए जीनोने अपनी कार पिछले ५ सालो मे खरीदी है यनेकी  ५ साल से ज्यादा पुराणी कार के लिए नहीं है 
  • इस ऐड ऑन के अनुसार अगर इंजन का कोई पार्ट पानी से ख़राब हो जाता तो उसको बदलने का और दुरुस्त करने का खर्चा मिल जाता है 
 क्या शामिल नहीं है इस ऐड ऑन  कवर मे ?
  1. अगर कार को कुछ नुकसान हो जाता है लेकिन पानी से नहीं बल्कि कार के इस्तेमाल करते वक़्त  आपके गलती के बजह से या फिर साधारण से 
  2. अगर कार मे कुछ कार कंपनी के तरफ से कुछ खामी हो तब या फिर आपको पहले से पता हो तब 

२)  डेप्रिसिएशन ऐड ऑन कवर (मूल्यहास कवर )

जब कार मालक बिमा धारक क्लेम के लिए आवेदन करता है तब डेपेसिअशन के कारन जो बिमा की राशि पहले निर्धारति की जाती है वो कम  होती है जो की बिमा की रकम से ली जाती है लेकिन अगर आपने डेप्रिसिएशन कवर लिया है तो आपके बिमा राशि से कुछ भी राशि कम नहीं की जाती है 

कोनसी चीजे होती है कवर :

  •  अगर आपको कार लेके ५ साल से कम समय हुआ है तो ये कवर आपके लिए फायदेमंद है 
  • क्लेम के वक़्त डेप्रिसिएशन वाले हिस्सों पर उसकी कीमत नहीं कटी जाएगी 
  • टायर , बैटरी, एयरबैग, आदि चीजों पर होने वाले रिपेरिंग का खर्चा 
  • इस ऐड ऑन कवर से आप के पालिसी के ख़तम होने से पहले २ बार क्लेम के लिए आवदेन कर सकते है 
  • इस ऐड ऑन से आप किसी भी कंपनी के अधिकृत गेराज मे जाकर गाड़ी की दुरुस्ती करा सकते है 

३) नो क्लेम बोनस प्रोटेक्टर :

हर एक  वर्ष के साथ नो-क्लेम बोनस पहले नो-क्लेम वर्ष के लिए ५०% से बढ़ाकर ५ वें नो-क्लेम वर्ष के लिए ५०% तक बढ़ता बढ़ता है लेकिन अगर आप पहले वर्षा मे क्लेम के लिए आवेदन करते हो तो , तो आपको उस साल के लिए बोनस क्लेम नहीं   इस से बचने के लिए भारती एक्सा एक ऐड-ऑन कवर के रूप में नो क्लेम बोनस प्रोटेक्टर प्रदान करती है

 इससे आप अगर एक साल मई मे क्लेम के लिए आवेदन करके भी आप को बोनस का लाभ मिलेगा और भारती अक्सा कार इन्शुरन्स  कंपनी आपके क्लेम के ५० % तक बनके रखेगा





कोनसी चीजे होती है कवर :

  1. इस ऐड ऑन कवर से  आप आपके बिमा के समय मे  २ बार क्लेम के लिए आवेदन कर सकते है और इससे आपका बोनस क्लेम का प्रतिशत वही रहेगा 
  2. अगर २ साल मे लगातार क्लेम का आवेदन करते है तब भी आपके बोनस पर कोई असर नहीं पड़ेगा 
क्या शामिल नहीं है ?

  1. अगर आपने आपकी कार बेच दी तो बेचने के दिन  से इस कवर का लाभ नहीं मिलेगा 

४ ) रोड असिस्टेंस कवर :Road Assistance Cover )

जब आप कही घूमने जाने का या फिर काम से बाहेर जाने का प्लान करते है ऐसे समय अगर आपके गाड़ी का  टायर पंक्चर हो जाता है या फिर पेट्रोल ख़तम हो जाता है तो ये ऐड ऑन कवर बोहोत फायदे का होगा इससे आप छोटे मोठे ऑक्सिडन्ट के लिए भी  इस्तेमाल कर सकते है और जब आप कही बाहेर जा रहे हो तो चिंतामुक्त हो के जा सकते है 



कोनसी चीजे होती है कवर :

  • अगर रस्ते मे कार पंक्चर हो जाती है या फिर ख़राब हो जाती है तब उसकी रिपेरिंग 
  • टायर बदलना हो 
  • आस पास के गेराज से टोइयंग की सुविधा 
  • अगर कार के पेट्रोल ख़तम हो गया तो उसको भरना 
क्या शामिल नहीं है ?

  • अगर आपको कार का कोई हिस्सा बदलते हो 
  • अगर गाड़ी मे पेट्रोल होने के बावजूद अधिक पेट्रोल भरना 

५ )चालान मूल्य कवर :Invoice Price Cover )

जब भी आपकी कार चोरी हो जाती है या फिर एक्सीडेंट से बोहोत ज्यादा नुकसान हो जाता है तब आपके क्लेम के बावजूद भी आपको नुकसान होता है लेकिन इस ऐड ऑन कवर से आप इस नुकसान को अच्छे से कम कर सकते है और कवर के अनुसार भारती अक्सा कार इन्शुरन्स कंपनी आपको आपके बिमा पालिसी के अनुसार डेप्रिसिएशन की राशि सोपती है 

कोनसी चीजे होती है कवर :

  • अगर आप आपके पालिसी के साथ या  ऐड ऑन कवर चुनते है तो आपको इसके साथ आपको पंजीकरण शुल्क, सड़क कर और बीमा के साथ कार का चालान मूल्य मिलता है
  • इस कवर का लाभ आप २ साल तक ले सकते है 

क्या शामिल नहीं है ?

  • आपने कार लेते वक़्त कार का कुछ अतिरिक्त सामान लिया हो जो बिमा मे शामिल नहीं है वो सामान इस कवर का हिस्सा नहीं हो सकता 
  • अगर चोरी हुई कार ९० दिन से पहले मिल जाती है तब 

६ ) उपभोग्य कवर :Consumables Cover 

जब आप क्लेम के लिए आवेदन करते है तब जो  उपभोग्य की चीजे होती है उसके लिए आपको कुछ भी क्लेम नहीं मिलता जो की अपघात से तैयार होती है लेकिन इस कवर का इस्तेमाल करके आप इस पर होनेवाला खर्चा बचा सकते है ये ऐसी चीजे होती है जिनका भविष्य मे कुछ भी फायदा नहीं होता 



कोनसी चीजे होती है कवर :


  • इस ऐड ऑन कवर मे उपभोग्य सामान यनेकी गाड़ी का ब्रेक ,ग्रीस ,नट बोल्ट इंजन का आयल आदि चीजे शामिल है 
  • ये कवर आपको आपके कार के पंजीकरण की तिथि से ५ साल तक के लिए है इसका मतलब अगर आपकी कार ५ साल से ज्यादा पुरानी है तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकते 
  • गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद ३ दिन मे आपको इन चीजों को दुरुस्त करना होगा और इसका बिल उस सम्भित अधिकृत गेराज से आपको लेना होगा 
  • एक्सीडेंट से ख़राब हुए हिस्से की मरम्मत करने के लिए आपको कवर के अनुसार आपको ३ दिन मे राशि सोप दी जाएगी 

क्या शामिल नहीं है ?

  • कार की मरम्मत करने के लिए की गए मजदूरी का खर्चा और अनधिकृत गेराज जो भारती अक्सा कंपनी के लिस्ट मे शामिल नहीं है 

७ ) इंजन और गियर बॉक्स कवर :


जब कार १ साल पुरानी हो जाती है तब कभी कभी इंजन के अंदर के हिस्से मे कुछ बिघड संभव होते है कभी कभी एक्सीडेंट के कारन गियर बॉक्स मे गड़बड़ी हो सकती है पानी भी इस परेशानी का कारन बन सकता है और इसके मरम्मत का खर्चा भी ज्यादा होता है ऐसे में ये ऐड ऑन कवर आपको बचा सकता है इससे आप अधिकृत गेराज से मरम्मत करवाके रहत पा सकते है 

  • इंजन के अंदरूनी हिस्से 
  • गियर बॉक्स के अंद्रूणी हिस्से 
  • इस मरम्मत के लिए होने वाले मजदूरी का खर्चा 

क्या शामिल नहीं है ?

  • अगर कंपनी के सहमति से पहले ही हिस्सों को रिपेयर किया जाता है तो  आप इस कवर का लाभ नहीं उठा सकते 
  • पालिसी के समय २ कवर क्लेम के लिए आवदेन कर सकते है 
८ ) एम्बुलेंस चार्जेस कवर :(Ambulance Charges Cover )

अगर कार चलते वक़्त आपका अपघात हो जाता है और अगर आप इसमे जख्मी हो जाते है तो आपको एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचने खर्चा यह  ऐड ऑन कवर करता है 


) हॉस्पिटल कॅश :

हॉस्पिटल कॅश ऐड ऑन  कवर से एक्सीडेंट के बाद हर रोज के खर्चे के लिए कॅश मिलती है इसमे आपको ३० दिन के लिए हर दिन १००० रुपये मिलते है

१० ) मेडिकल का खर्चा लागत (Medical  Expences )

इस ऐड ऑन कवर मे आपको १० हजार रुपये का मेडिकल और ट्रीटमेंट के लिए पैसे मिलते है अगर ये ऐड ऑन कवर आपने आपके पालिसी मे लिया है तो आप एक्सीडेंट के बाद जख्मी व्यक्ति के इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकते है

भारती अक्सा प्राइवेट कार इन्शुरन्स की पात्रता


अगर आपके पास कार है और आपकी कार आपके इलाके के RTO से रजिस्टर है तो आप भारती अक्सा कार इन्शुरन्स ले सकते है


भारती अक्सा प्राइवेट कार इन्शुरन्स मे आपको किस प्रकार की सूट मिलेगी ??



  1.  अगर आप पहले ही साल मे क्लेम के लिए आवेदन करते है तो आपको अगले साल प्रेमिययम मे अच्छी छूट मिलती है 
  2. अगर क्लेम के वक़्त आप आपके जरुरत के अनुसार क्लेम की रकम चुनते हो तो इससे भी आपको छूट मिलती है 





कोनसी  बातों पर क्लेम के लिए आवेदन नहीं कर सकते ??





  • अगर रोजाना की काम मे कुछ साधारण खरोज या फिर शिक्षा टूटना ऐसी बातों पर आप क्लेम के लिए आवदेन नहीं कर सकते 
  • अणुबॉम्ब से होनेवाली हानि 
  • अगर कार मे कुछ इलेक्ट्रिकल या फिर तांत्रिक गड़बड़ी आने पर 
  • अगर कार चलाने वाले आदमी के पास लाइसेंस नहीं हो तब 
  • अगर आप  शराब पीकर गाड़ी चला रहे हो और एक्सीडेंट हो जाये तब 
  • भारती अक्सा कार इन्शुरन्स कंपनी आपको भारत मे बिमा देती है अगर आप कार भारत के बहार चला रहे हो तब आपको क्लेम नहीं मिल सकता 


क्या सही और क्या नहीं सही 


भारती अक्सा प्राइवेट कार इन्शुरन्स मे क्लेम के लिए कैसे करे आवेदन ??

१ ) अगर कार चोरी हो जाये तो कैसे करे आवेदन ?

  • कार चोरी होने के बाद सबसे पहले आपको तुरंत भारती अक्सा के टोल फ्री मदत केंद्र मे फ़ोन  करना होगा (१८००-१०३-२२९२)
  • उसके बाद आपको क्लेम का आवेदन फॉर्म भरके उसपर अपना दस्तखत (sign )करके उसे भारती अक्सा के एजेंट के पास देना है इसे आप ऑनलाइन भी सबमिट कर सकते है 
  • आपका ड्राइविंग लाइसेंस,RC बुक,कार की असली चाबी और पालिसी का कागजात  साथ होना जरुरी 
  • उसके बाद आपको पुलिस स्टेशन मे जाकर FIR दर्जे करना होगा और उसकी कॉपी आपके पास रखनी होगी 
  • उसके बाद आपको फॉर्म नंबर २८ ,२९,३०और ३५ भरकर उसपर अपना दस्तखत करना होगा 
  • पुलिस मे FIR लिखने के बाद पुलिस कार को ढूढ़ने की कोशिश करेगी और अगर नहीं मिल पाए तो पुलिस से आपको नो ट्रेस रिपोर्ट लेना है और उसे भी आपको  भारती अक्सा मे क्लैम के लिए सबमिट करना है 

२ ) अगर एक्सीडेंट हो जाये तो कैसे करे क्लेम के लिए आवेदन 

  •  सबसे पहले आपको तुरंत भारती अक्सा के टोल फ्री मदत केंद्र मे फ़ोन  करना होगा (१८००-१०३-२२९२)
  • उसके बाद आपको क्लेम का आवेदन फॉर्म भरके उसपर अपना दस्तखत (sign )करके उसे भारती अक्सा के एजेंट के पास देना है इसे आप ऑनलाइन भी सबमिट कर सकते है 
  • आपका ड्राइविंग लाइसेंस,RC बुक,और पालिसी का कागजात  देने होंगे 
  • अगर एक्सीडेंट के बाद  कार की मरम्मत की गई है तो  उसका असली बिल देना होगा और अगर कार्ड /बैंक से किया हो तो उसकी रिसीप्ट 
  • अगर कंपनी की तरफ से FIR की जरुरत पड़े तो उसे देना होगा 

अपने प्राइवेट कार इन्शुरन्स के क्लेम के लिए आवेदन कीजिये ६ आसान स्टेप्स से !!!!!

  1. बसे पहले आपको तुरंत भारती अक्सा के टोल फ्री मदत केंद्र मे फ़ोन  करना होगा (१८००-१०३-२२९२)
  2. कार का एक्सीडेंट होने के बाद सबसे पहले आपको अपनी कार भारती अक्सा इन्शुरन्स की  अधिकृत किये गए गेराज पर लेके मरम्मत करवानी होगी और कार इन्शुरन्स के एजेंट /सर्वेक्षक की अपॉइंटमेंट लेकर उनके पास जरुरी कागजात सबमिट करने होंगे 
  3. उसके बाद इन्शुरन्स कंपनी जरुरी पूछताछ के बाद क्लेम के लिए राजी हो जाएगी 
  4. उसके बाद अगर आपने कॅश लेस सुविधा ली है तो आपके कार  का खर्चा गेराज को देगी 
  5. अगर आपने कॅश लेस सुविधा  नहीं ली है तो फिर आपको गेराज का बिल भरना होगा और उस बिल के इनवॉइस कार इन्शुरन्स को देने होंगे 
  6. और आखिर मे पैसे का लेंन देंन पूरा होने के बाद आप कार  गेराज से लेकर जा सकते है 


भारती अक्सा कार इन्शुरन्स कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनी मे से एक है कंपनी २४ घंटे सेवा देती है इसके आलावा देशभर मे २५०० से ज्यादा गेराज सेवा मे है इसी के साथ आपके जरुरत की हिसाब से प्लान्स और पालिसी  ऐड ऑन कवर से आप चिंतामुक्त हो सकते है 
















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ