पिछले कुछ सालो मे शेयर बाजार का मिजाज कुछ अच्छा नहीं दिख रहा जैसे की सोचते है अब निवेश का अच्छा मौका है ठीक उसी समय बाजार मे गिरावट देखने को मिलती है। इसका मतलब ये नहीं की बाजार मे आप अच्छी रिटर्न नहीं कमा सकते लेकिन नए और कम अनुभव वाले निवेशकको के लिए बाजार से अच्छी रिटर्न निकलना काफी मुश्किल लगता है।जैसे इसी महीने मे कोरोना के कारन पिछले २ साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली ऐसा लग रहा है जैसे आर्थिक मंदी आने वाली है।
इस समय निवेशक इसी विचार मे है अब निवेश करे या नहीं करे क्या ये सही समय है मुझे लगता है इस प्रश्न का उत्तर किसी के पास नहीं है लेकिन है कुछ ऐसे विकल्प है जिनसे आप मुशील समय मे भी अच्छी रिटर्न कमा सकते है। ऐसा ही एक विकल्प है गोल्ड ETF मे निवेश करना जिससे पेपर गोल्ड कहा जाता है.आप देख सकते है शेयर बाजार के ख़राब असर के बाद भी सोने का भाव नहीं गिरता है। और जानकारों की माने तो हालत स्थिर होने के बाद सोने का रेट फिर से ऊपर उठेगा। तो चलिए जानते है क्या है फायदे गोल्ड ETF निवेश के और और और कैसे करना है निवेश।
क्या है गोल्ड ETF :
- गोल्ड ETF मतलब गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड से सोने मे निवेश करने का तरीका है।
- इसे आप स्टॉक एक्सचेंज मार्किट मे खरीदकर अच्छे मूल्य मे बेच सकते है।
- इसे पेपर गोल्फ भी कहा जाता है।
- आप एकमुश्त राशि या फिर SIP करके इसे यूनिट के एकक मे खरीद सकते है।
- इसमे खरीदने के लिए कोई सिमित लोट साइज नहीं है।
गोल्ड ETF मे निवेश करने के फायदे :
- आप शेयर बाजार जैसे ही गोल्ड यूनिट खरीद सकते है और मार्किट एक्सचेंज पर बेच सकते है।
- गोल्ड ETF खरीदने के लिए आपके पास डीमैट खाता होना चाहिए अगर आप पहले से शेयर बाजार मे निवेश कर रहे हो तो आप उसी ब्रोकर के सहारे गोल्ड ETF खरीद सकते है।
- गोल्ड ETF खरीदने के बाद यूनिट की राशि आपके बैंक खाते से ली जाती है और उतना यूनिट आपके डिमैट खाते मे क्रेडिट किया जाता है।
- आप एक साथ एकमुश्त राशि से भी गोल्ड के यूनिट खरीद सकते है।
- SIP के सहारे आप यूनिट से कम मूल्य का गोल्ड हर महीने थोड़ा थोड़ा खरीद सकते है।
- पेपर गोल्ड आप कम से कम यूनिट मे खरीद सकते है वही फिजिकल सोना आप इस तरह नहीं खरीद सकते।
- गोल्ड ETF खरीदने के बाद आप उतने यूनिट का सोना फिजिकल डिलीवरी से भी ले सकते है।
- गोल्ड ETF मे सोने का रेट लाइव और एकदम सटीक होता है।
- पेपर गोल्ड होने के कारन आपको इसे लॉकर मे स्टोर करके नहीं रखना पड़ता और सोना चोरी होने की सम्भावना ही नहीं होती है।
- गोल्ड ETF मे ट्रेड होने वाला सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। ९९.५ प्रतिशत शुद्धता की गारंटी होती है।
- फिजिकल गोल्फ के मुकाबले गोल्ड ETF खरीदने के लिए कम खर्चा आता है।
- इसपर लिए जाने वाला ब्रोकरेज शुल्क और होल्डिंग शुल्क काफी कम है।
- जरूरी बात गोल्ड ETF पर आपको कोई टैक्स नहीं भरना पड़ता है।
- पेपर गोल्ड होने के कारन किसी प्रकार का मेकिंग शुल्क नहीं होता है
- गोल्ड ETF मे आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकता है जब की आपको अच्छी कीमत मिलने पर इसको बेच सकते है।
इस साल के टॉप गोल्ड ETF फण्ड
गोल्ड ETF फण्ड | NAV |
SBI गोल्ड फण्ड | १३. ०८५८ |
कोटक गोल्ड फण्ड | १७.४३६५ |
एक्सिस गोल्ड फण्ड | १२.८९४६ |
(ये मैंने खुद चुने हुए गोल्ड ETF फंड्स है और मेरी खुद का विश्लेषण शामिल है आप खरीदने के पहले खुद विश्लेषण करे या फिर आपके निवेश सलाहगार की सलाह ले )
कैसे करे गोल्ड ETF मे निवेश ?
- गोल्ड ETF मे निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट खाता होना जरुरी है इसके आलावा होल्डिंग को बेचने के लिए ट्रेडिंग खाता भी होना चाहिए।
- आप नया डीमैट और ट्रेडिंग खाता किसी भी ब्रोकर के साथ खोल सकते है।
- खाता शुरू होने के बाद आप आपको गोल्ड ETF चुनकर आर्डर प्लेस करनी है।
- आर्डर प्लेस होने के बाद आपका गोल्ड ETF निवेश शुरू हो जायेगा और अच्छी कीमत मिलने पर आप इसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है होल्ड करकर भी आप अच्छी रिटर्न कमा सकते है।
0 टिप्पणियाँ