IRDAI भारतीय बिमा नियामक मंडल ने सभी बिमा कंपनियों को एक स्टैण्डर्ड टर्म लाइफ इन्शुरन्स लाना अनिवार्य किया था इसके तहत अब LIC ने सरल जीवन बिमा 859 टर्म प्लान को लांच किया है। IRDAI के नियम के अनुसार इस स्टैण्डर्ड टर्म लाइफ इन्शुरन्स के लाभ और प्रीमियम की राशि सभी बिमा कंपनियों को एक जैसी ही रखनी होगी। LIC ने इस सरल जीवन बिमा टर्म इन्शुरन्स को १६ अप्रैल 2021 को लांच किया है। आपको बता दे की LIC सरल जीवन बिमा प्लान एक नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग प्लान है इस प्लान को सीधे LIC से वेबसाइट से ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है इसके आलावा प्लान को एजेंट के माधयम से भी लिया जा सकता है।
LIC सरल जीवन बिमा प्लान 859 की खास बातें :(LIC saral Jivan Bima Plan 859 Features)
- LIC सरल जीवन बिमा प्लान एक स्टैण्डर्ड टर्म इन्शुरन्स प्लान है जिसे IRDAI ने खास हेतु बनाया है।
- LIC सरल जीवन बिमा प्लान खरीदने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना जरुरी है।
- इसी समय ज्यादा से ज्यादा 65 साल उम्र के नागरिक इस प्लान को ले सकते है।
- इस प्लान की पालिसी अवधि 5 साल से लेकर 40 साल तक की हो सकती है।
- LIC सरल जीवन बिमा प्लान की ज्यादा से ज्यादा मचोरिटी उम्र 70 साल तय की गयी है।
- आप इस पालिसी के तहत 5 लकग से लेकर 25 लाख तक का बिमा कवर प्राप्त कर सकते है।
- हलाकि स्टैण्डर्ड प्लान होने के कारन इस पालिसी पर आप लोन की सुविधा का लाभ नहीं ले सकते है।
- इस पालिसी मे भी आप सालाना ,छमाही ,तिमाही ,रूप मे प्रीमियम की राशि भर सकते है इसी समय सिंगल प्रीमियम का विकल्प भी दिया गया है।
LIC सरल जीवन बिमा प्लान के लाभ :(LIC Saral Jivan Bima Plan Benifits)
1 मचोरिटी लाभ :(Machority Benifit)
- अगर बिमा धारक बिमा पालिसी टर्म के ख़तम होने पर जीवित बचता है तो उसे मचोरिटी लाभ के तहत कोई लाभ नहीं दिया जाता है।
2 मृत्यु लाभ :(Death Benifit)
- अगर बिमा धारक ने इस पालिसी का पूरा प्रीमियम भरा है तो उसके मृत्यु पश्चात बिमा कवर की राशि उसके नॉमिनी को दी जाती है।
- लेकिन अगर पालिसी लेने के बाद 45 दिन पहले वेटिंग समय मे अगर धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे प्रीमियम की अब तक की भरी हुई राशि टैक्स को निकलकर नॉमिनी को दी जाती है लेकिन इसी समय अगर प्रीमियम की राशि पूरी भरी है तो बिमा कवर कि पूरी राशि नॉमिनी को दी जाती है।
- पालिसी लेने के 45 दिन बाद वेटिंग समय ख़तम होने के बाद अगर बिमा धारक की मौत हो जाती है तो बिमा कवर की पूरी राशि नॉमिनी को दी जाती है।
LIC सरल जीवन बिमा प्लान क्या लेना चाहिए :(Should You Opt)
- ऐसा समझ लीजिये की अगर एक 30 साल का आदमी 25 लाख का बिमा कवर प्लान खरीदता है जिसका टर्म 20 साल का हो और सालाना प्रीमियम 2 हजार महीना।
- इसका मतलब उस आदमी को हर साल 2 हजार का प्रीमियम भरना होगा इसके बाद अगर 20 साल के टर्म तक अगर बिमा धारक को जिन्दा बचता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा लेकिन पालिसी टर्म के समय बिमा धारक के मौत के बाद नोमोनी को 25 लाख की राशि दी जाएगी।
- IRDAI ने इस प्लान को कम इनकम वाले लोगो को ध्यान मे रखकर तैयार किया है।
- यह बिमा पालिसी आप किसी भी बिमा कंपनी से खरीद सकते है।
0 टिप्पणियाँ