-->

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है और कैसे करे ? यहाँ जाने पूरी जानकारी

Intraday Meaning In Hindi शेयर बाजार मे निवेश करने के अलग अलग विकल्प है रिस्क के अनुसार यह विकल्प तुरंत या फिर लम्बे समय मे अच्छी रिटर्न प्राप्त करके देते है इसमे एक है इंट्राडे ट्रेडिंग जिसमे आप सिर्फ एक ही दिन मे अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है हलाकि यह काफी जोखिम भरा है और बड़े और अनुभवी निवेशक इस तरह का निवेश करते है। अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसा कामना चाहते है तो सबसे पहले इंट्राडे ट्रेडिंग को ठीक से समझाना काफी जरुरी है चलिए इस आर्टिकल के जरिये जानते है इसके बारे मे



इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?(What Is Intraday Trading)

  • इंट्राडे ट्रेडिंग इस नाम मे ही आपको इस निवेश ट्रेडिंग अर्थ समझ मे आ जायेगा।
  • यह ट्रेडिंग निवेश एक दिन के अंतर ही पूरा किया जाता है।
  • जैसे की भारतीय शेयर बाजार का समय सुबह  9:15 बजे से लेकर शाम 3 :30 बजे  तक होता है
  • इंट्राडे मे निवेशक ट्रेड सुबह किसी कंपनी के शेयर खरीद लेता है और उसी दिन उसे अच्छे प्रॉफिट या नुकसान मे बेच देता है।
  • अगर आप इस विकल्प के तहत ख़रीदे गए शेयर को नहीं बेचते है तो बाजार बंद होने के समय वो शेयर Auto  square off  होकर बेचे जायेंगे और उस समय जो भी नुकसान लाभ होगा आपको प्राप्त हो जायेगा।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के फायदे :

  • इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए शेयर ब्रोकर बाकि निवेश विकल्पों से कम ब्रोकरेज शुल्क लेते है ज्यादा मार्जिन के जरिये आप कम राशि लगाकर ज्यादा शेयर खरीद सकते है।
  • इंट्राडे मे शेयर खरीदने के बाद उसी दिन बेचने होते है जिससे अगले दिन किसी बड़े संकट के कारन कीमत निचे जाने से प्रॉफिट पर कोई असर नहीं पड़ता है। मतलब इसमे ओवरनाइट कीमत बढ़ने का रिस्क नहीं होता है।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग आपको काफी कम समय मतलब एक ही दिन मे जबरदस्त प्रॉफिट दे सकती है।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग मे आप छोटे ट्रेड से शेयर बाजार को काफी अच्छे से समझ सकते है सिख और अनुभव प्राप्त कर सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग की प्रोसेस :

  • इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर बाजार मे डीमैट और ट्रेडिंग दोनों खाते होने वाले निवेशक कर सकते है।
  • इस समय सभी शेयर ब्रोकर डीमैट और ट्रेडिंग दोनों खाते एक साथ प्रदान करते है।
  • आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे कम ब्रोकरेज शुल्क वाले ब्रोकर को चुन सकते है
  • इसके बाद आपको इंट्राडे के लिए सही शेयर चुनकर उसको तय क्वांटिटी मे खरीदना है
  • इंट्राडे शेयर चुनने के लिए बोहोत ज्यादा तकनिकी रिसर्च और अनुभव की आवस्यकता होती है
  • इंट्राडे मे आपको Stop Loss और Take Profit सेट करना चाहिए
  • आखिर मे सही समय पर अपने इंट्राडे पोजीशन को स्क्वायर ऑफ कर देना चाहिए

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए जरुरी बातें :

बोहोत सारे नए निवेशक इंट्राडे ट्रेडिंग को तुरंत पैसे कमाने का जरिया मानकर बिना सोचे समझे ट्रेडिंग करते है और अपनी पूंजी गवा बैठते है इस तरह का निवेश सोच समझकर सही तरह से करना जरुरी है।

  • शेयर बाजार के उस दिन के हालत के अनुसार ही आपको इंट्राडे ट्रैड करना चहिते अगर बाजार अच्छा नहीं है तो उस दिन इंट्राडे नहीं करना ही लाभदायक होगा।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय किसी शेयर के बारे मे गलत जानकारी अफवाहे फैलाई जाती है जिसमे कोई सच्चाई नहीं होती है आपको ऐसे बातो से दूर रहना चाहिए
  • हर एक इंट्राडे ट्रेड के लिए Stop Loss लगाना चाहिए जो काफी जरुरी होता है
  • ट्रेड करने के पहले उस शेयर के बारे काफी रिसर्च करे बाजार का और उस शेयर का ट्रेंड अच्छी तरह से देखे
  • इंट्राडे ट्रेड मे अपनी जोखिम को ठीक से जानना चाहिए और उसके मुताबिक एक ही ट्रेड पर ज्यादा राशि नहीं लगनी चाइये

क्या करना चाहिए निवेश ?

  • इंट्राडे ट्रेडिंग एक फुल टाइम की जाने वाली निवेश ट्रेडिंग है जिसके लिए समय देना पड़ता है।
  • इस विकल्प मे जरिये रोजाना अच्छी रेगुलर इनकम प्राप्त की जा सकती है।
  • लेकिन बिना जानकारी बिना स्किल के निवेश करने पर आप आपकी सारी पूंजी गवा बैठ सकते है।
  • अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने की सोच रहे है तो सबसे पहले शेयर का अभ्यास उसका तकनिकी विश्लेषण करना सीखे और उसके बाद ही रिस्क के मुताबिक निवेश करे।
  • अगर आप सही नीतियों का पालन करके निवेश करते है तो आप इस विकल्प के जरिये अच्छी इनकम बना सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ