PF खाते पर आपके परिवार के नॉमिनी का नाम दाल सकते है जिससे आपके मृत्यु के बाद उस खाते का लाभ आपके वारिस को दिया जाता है। प्रोविडेंट फण्ड की तरफ से इस सुविधा को ऑनलाइन प्रदान किया गया है वेबसाइट पर जाकर आप खुद आसानी से सिर्फ कुछ मिनट मे आपके नॉमिनी का नाम ऐड कर सकते है इस आर्टिकल मे How to Add a Nominee to Provident Fund Account? की प्रोसेस को विस्तार से स्टेप बे स्टेप समझाया गया है।
PF खाते पर नॉमिनी को ऐड करने के फायदे :
PF खाते के लिए नॉमिनी का नाम ऐड करने से आप आपके परिवार को सुरक्षित कर सकते है।
आपके मृत्यु के बाद PF नॉमिनी होने पर उनको आपके खाते की राशि आसानी से मिलती है
ये आपके प्रियजनों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते है
ऑनलाइन नॉमिनी ऐड करना काफी आसान है इसे आप सिर्फ कुछ क्लिक पर पूरा कर सकते
बिना कोई दस्तावेज दिए यह प्रोसेस पूरी हो जाती है।
PF Account Nomination Process In Hindi :
PF नॉमिनेशन के लिए 3 तरह फॉर्म ,भरे जाते है PF Form 2,PF Form 9 और PF Form 11 सबसे PF फॉर्म 2 इस्तेमाल होता है।
हलाकि ऑनलाइन मे यह प्रोसेस काफी आसान है।
नॉमिनेशन को ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
वेबसाइट खुलने के बाद आपको Services के विकल्प मे For Employees के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपको इसके बाद नए पेज पर और विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक कर देना है।
लॉगिन पेज खुलने पर आपको आपके UAN नंबर पासवर्ड और कैप्चे कोड डालकर लोग इन कर है।
लोग इन करने के आपके खाते का डैशबोर्ड आपके सामने होगा
ऊपर दिए गए मेनू विकल्प मे से Manage पर क्लिक करके E-nomination को चुनना है।
इसके बाद Having Familly पर Yes ऑप्शन चुनना है
अगले पेज पर नॉमिनी की जानकारी का फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपके नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर ,नाम ,जन्मतिथि , रिश्ता एड्रेस ,डालकर सब्मिट कर देना है।
आखिर मे amount of share डालकर जानकारी को पूरा कर देना है।
सब जानकारी पूरी होने के बाद Save EPF Nomination पर क्लिक करना है।
नॉमिनेशन पूरा होने के लिए E-sign की प्रोसेस को करना होगा इसमे आपके आधार रेजिस्ट्रेड नंबर पर प्रटप OTP डालकर सबमिट कर देनी है।
इस तरह से नॉमिनेशन डालने पर आपको और दस्तावेज देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
0 टिप्पणियाँ